अहमदाबाद प्लेन क्रैशः दुर्घटनास्थल के हालात तस्वीरों में

अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसका एक हिस्सा इमारत के ऊपरी माले में घुस गया.

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ़ के तुरंत बाद दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें 242 लोग सवार थे. एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन 1800 5691 444 स्थापित किया है.

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान रिहायशी इलाके में जा गिरा. विमान के मलबे में आग लग गई. बचाव और राहत कार्य में एसडीआरएफ़ और दमकल कर्मियों सहित टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख जताया है. पीएम ने कहा कि 'इस हादसे से सब स्तब्ध और दुखी हैं.'

घटनास्थल के हालात की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे पता चलता है कि यह हादसा कितना बड़ा है.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, विमान का पिछला हिस्सा इमारत के ऊपर दिखाई दे रहा है. विमान में क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे. विमान दोपहार एक बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना हुआ था.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रिहायशी इलाक़े में अभी तक तीन लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. बीजे मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. मीनाक्षी पारिख ने बताया कि मरने वालों में एक महिला शामिल है जो स्टाफ़ मेंबर के यहां काम करती थी.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, एयर इंडिया ने बताया है कि ये विमान बोइंग 787-8 एयरक्राफ़्ट था. विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रितानी, एक कनाडाई और सात पुर्तगाल के नागरिक सवार थे.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद धुआँ देखा गया. इसके तुरंत बाद ही दमकल कर्मियों और राहत एवं बचाव कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश
अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, BBC/Tejas Vaidya

इमेज कैप्शन, विमान रिहायशी इलाक़े में गिरा है. जो इमारत हादसे की जद में आई वह बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के घर हैं.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, BBC/Tejas Vaidya

इमेज कैप्शन, फ़ायर ब्रिगेड और बचाव कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, घटनास्थल के बड़े हिस्से में मलबा बिखरा हुआ है.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हादसे के कारण लगी आग को दमकलकर्मियों ने बुझा दिया है.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लंदन में गेटविक एयरपोर्ट पर चिंतित परिजन और मीडिया का जमावड़ा लगा है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित