ट्रंप ने मादुरो की जारी की तस्वीर, प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया अमेरिका ने वेनेज़ुएला में कैसे किया ऑपरेशन

इमेज स्रोत, Truth Social
वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में शनिवार तड़के धमाकों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर हमला करके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़ लिया है.'
इसके साथ ही ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर निकोलस मादुरो की एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही फ़्लोरिडा में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस भी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वेनेज़ुएला में अब अमेरिका की क्या भूमिका होगी.
वहीं अमेरिका की अटॉर्नी जनरल ने बताया है कि न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में मादुरो और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ क़ानूनी मामला चलेगा.
वेनेज़ुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने देश के राष्ट्रपति के जीवित होने का सबूत मांगा है. उन्होंने कहा है कि मादुरो और उनकी पत्नी के बारे में कुछ भी अता-पता नहीं है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इमेज स्रोत, Getty Images
वेनेज़ुएला के रक्षा मंत्री ने पूरे देश में तुरंत मिलिट्री फोर्स तैनात करने की घोषणा की है.
वहीं, रूस, चीन और कोलंबिया ने इन हमलों की निंदा की है. रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि "अमेरिका ने वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ सशस्त्र हमला किया है, जो गहरी चिंता की बात है और जिसकी निंदा की जानी चाहिए."
डोनाल्ड ट्रंप ने की प्रेस कॉन्फ़्रेंस और जारी की तस्वीर

इमेज स्रोत, Truth Social
डोनाल्ड ट्रंप ने नई तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि मादुरो को अमेरिका लाया जा रहा है.
ट्रंप ने शनिवार रात (भारतीय समयानुसार) ट्रुथ सोशल पर एक नई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि "निकोलस मादुरो यूएसएस इवो जीमा (एक युद्धपोत) पर."
इससे पहले फ़ॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि वेनेज़ुएला के नेता को इस युद्धपोत से अमेरिका लाया जा रहा है.
इस तस्वीर में मादुरो की आंखों पर आई मास्क लगा है और वे ग्रे ट्रेकसूट पहने हुए हैं और कानों पर हेडफ़ोन है.
इसके तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फ़्लोरिडा में अपने आवास मार-आ-लागो में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बताया है कि अमेरिका वेनेज़ुएला को "तब तक चलाएगा" तब तक कि सत्ता का "सुरक्षित, सही और समझदारी भरा परिवर्तन नहीं हो जाता."
ट्रंप ने मिलिट्री की उनकी "ज़बरदस्त स्पीड, पावर, सटीकता और काबिलियत" की तारीफ़ की.
उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला की सेना "हमारा इंतज़ार कर रही थी", और उनके "कई जहाज़ बाहर थे."
ट्रंप ने कहा कि "तैयार स्थिति" में होने के बावजूद, वेनेज़ुएला की सेना "पूरी तरह से घबरा गई और बहुत जल्दी नाकाम हो गई."
उन्होंने आगे कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान कोई भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया, और न ही उनके हथियार या सामान को कोई नुक़सान पहुंचा.
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने "समुद्र के रास्ते आने वाली 97% ड्रग्स के मामलों को ख़त्म कर दिया है", और आरोप लगाया कि ड्रग्स ले जाने वाली हर नाव औसतन 25,000 लोगों को मारती है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ज़्यादातर ड्रग्स वेनेज़ुएला से आता है. हालाँकि बीबीसी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.
अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने बताया है कि निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोर्स पर न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट में क़ानूनी मामला चलाया जाएगा.
पामेला बॉन्डी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, "निकोलस मादुरो पर अमेरिका के ख़िलाफ़ नार्को-टेररिज़म की साज़िश, कोकीन आयात की साज़िश, मशीनगन और ख़तरनाक डिवाइस रखने और उसको लेकर साज़िश करने का आरोप लगाया गया है."
"उन्हें जल्द ही अमेरिकी धरती पर अमेरिकी अदालतों में अमेरिकी न्याय का सामना करना पड़ेगा."
हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया है कि मादुरो की पत्नी पर किस तरह के मामले चलाए जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर शनिवार दोपहर में लिखा था, "अमेरिका ने वेनेज़ुएला और उसके नेता, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ख़िलाफ़ सफलतापूर्वक बड़े पैमाने पर हमला किया है, जिन्हें उनकी पत्नी के साथ पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है."
ट्रंप ने लिखा, "यह ऑपरेशन अमेरिकी लॉ एन्फ़ोर्समेंट के साथ मिलकर किया गया था. इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी. आज सुबह 11 बजे मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर आरोप लगाते रहे हैं कि वो अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध फैलाने में शामिल हैं.
अमेरिकी अधिकारियों ने बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को बताया है कि राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी सेना की डेल्टा फ़ोर्स ने पकड़ा है.
डेल्टा फोर्स अमेरिकी सेना की आतंकवाद विरोधी सबसे बड़ी यूनिट है.
वेनेज़ुएला ने क्या कहा है?

इमेज स्रोत, Reuters
उधर वेनेज़ुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने कहा है कि सरकार को राष्ट्रपति मादुरो या फ़र्स्ट लेडी सीलिया फ्लोरेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने दोनों के जीवित होने का "तुरंत सबूत" मांगा है.
वेनेज़ुएला में हुए हमलों के बारे में अभी भी बहुत सी बातों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है.
मसलन इन हमलों में मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को कितना नुक़सान हुआ है और कितने लोग हताहत हुए हैं?
वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज़ ने कहा है कि सरकार मरने वालों और घायलों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमले रिहायशी इलाक़ों में हुए हैं जहाँ आम लोग रहते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि वेनेज़ुएला विदेशी सैनिकों की मौजूदगी का "विरोध" करेगा.
इसके अलावा वेनेज़ुएला के रक्षा मंत्री ने पूरे देश में तुरंत मिलिट्री फोर्स तैनात करने की घोषणा की है.
स्पेनिश में बोलते हुए एक वीडियो संदेश में व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज़ ने जनता से वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ अब तक के "सबसे बड़े हमले" के सामने एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला "मादुरो के आदेशों" का पालन कर रहा है कि सभी सशस्त्र बलों को तैनात किया जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा, "उन्होंने हम पर हमला किया है लेकिन वे हमें झुका नहीं पाएंगे."
चश्मदीदों के मुताबिक़, शहर के बीचों-बीच स्थित सैन्य हवाई अड्डा ला कार्लोटा और मुख्य सैन्य अड्डा फुएर्ते तिउना भी इससे प्रभावित हुए हैं. दोनों जगहों पर हुए धमाकों के वीडियो भी सामने आए हैं.
यह घटनाक्रम ट्रंप प्रशासन की ओर से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर कई हफ़्तों से बनाए जा रहे दबाव के बाद सामने आया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप है कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध फैलाने में शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
इन हमलों के बाद वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की ओर से जारी बयान में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी और इन हमलों की निंदा करते हुए इन्हें अमेरिका की ओर से उनके देश के तेल और खनिजों पर क़ब्ज़ा करने का प्रयास बताया था.
वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास के कई इलाक़ों में लगभग एक साथ कई धमाके सुने गए थे. जिन इलाक़ों में धमाके हुए हैं, उनमें सैन्य ठिकाने भी शामिल हैं.
बयान में वेनेज़ुएला ने अमेरिकी सैन्य आक्रामकता की निंदा करते हुए उसे ख़ारिज किया था.
वेनेज़ुएला सरकार के बयान में कहा गया, "वेनेज़ुएला, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अमेरिका की मौजूदा सरकार की ओर से वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ की गई बेहद गंभीर सैन्य आक्रामकता को ख़ारिज करता है, उसका विरोध करता है और उसकी निंदा करता है."
कोलंबिया ने दी ये प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, Getty Images
वेनेज़ुएला पर हमले के बाद सबसे पहले पड़ोसी देश कोलंबिया ने मौजूदा घटनाक्रम पर चिंता ज़ाहिर की है.
कोलंबिया के राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "कोलंबिया की सरकार वेनेज़ुएला में बीते कुछ घंटों में हुए धमाके और असामान्य हवाई गतिविधियों की रिपोर्टों के नतीजों में क्षेत्र में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त करती है.
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा, "कोलंबिया संयुक्त राष्ट्र चार्टर में मौजद सिद्धांतों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, ख़ास तौर पर से राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान, बल के प्रयोग या धमकी पर रोक और अंतरराष्ट्रीय विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के मामले में. इस संबंध में, कोलंबिया सरकार किसी भी एकतरफा सैन्य कार्रवाई को अस्वीकार करती है जो हालात को और बिगाड़ सकती है या आम लोगों को ख़तरे में डाल सकती है.
बीबीसी की पत्रकार ने क्या देखा

इमेज स्रोत, Luis JAIMES / AFP via Getty Images
काराकास में रहने वाली बीबीसी की पत्रकार वेनेसा सिल्वा ने अपनी खिड़की से एक धमाका देखा.
उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज़ बहुत तेज़ थी. यह "बिजली कड़कने से भी ज़्यादा तेज़" थी, जिससे उनका घर हिलने लगा.
राजधानी काराकास एक घाटी में है, इसलिए धमाकों की आवाज़ पूरे शहर में गूंजी.
उन्होंने कहा, "मेरा दिल ज़ोर से धड़क रहा था और पैर कांप रहे थे."
उन्होंने बताया कि धमाके इतने पास हुए थे कि वह डर गई थीं, लेकिन वे बहुत सटीक लग रहे थे.
उन्होंने बताया कि अब शहर में शांति है, लेकिन हर कोई अभी भी एक-दूसरे को मैसेज करके पूछ रहा है कि सब ठीक हैं या नहीं.
वेनेसा सिल्वा एक रिश्तेदार ने आसमान से कुछ गिरते हुए देखा और दस सेकंड बाद एक ज़ोरदार धमाका सुना.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















