इंडोनेशिया की एक बच्ची कैसे डांस से पूरी दुनिया में छा गई

इमेज स्रोत, HANDOUT
- Author, तृषा हुसाडा
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़ इंडोनेशिया
नौ साल की मियु अनंतामया प्रानातो डांस फ्लोर पर जब अपने सफ़ेद जूते पहनकर थिरकती हैं तो भीड़ उनके फ्रीस्टाइल और ब्रेकडांस मूव्स को देखने के लिए उमड़ पड़ती है.
पूर्वी जकार्ता से आने वाली इस कम उम्र की प्रतिभा की डांस में महारत के चलते बड़े पैमाने पर प्रशंसक बनाए हैं.
ढीले कपड़े पहने हुए और बालों को कसकर बांधे हुए मियु संकीर्ण इंडोनेशिया में एक दुर्लभ रास्ता अपना रही हैं, जहाँ लड़कियों के डांस की अवधारणा कोरिया और जापान जैसे एशियाई देशों से काफ़ी पीछे है.
मियु के माता-पिता उनका भरपूर समर्थन करते हैं.
मियु की मां रिज़्की मिलिसा कहती हैं, ''मियु का सपना हमारा सपना है. उसका जो भी लक्ष्य है, वही हमारा लक्ष्य है.''
जब यूट्यूब पर छा गईं मियु
कुछ दिन पहले वियतनाम में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मियु के डांस का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया था और इसे 4.5 करोड़ लोगों ने देखा.
वियतनाम के दा नांग में समर जैम डांस कैंप में डांस के बाद उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स रातोंरात दोगुने होकर दो लाख 17 हज़ार हो गए थे.
मियु के डांस गुरु सैमी ब्लैंक का कहना है कि उनकी प्रतिभा और जुनून कठिन लगने वाले डांस मूव्स को मियु के लिए सीखना आसान बना देते हैं.
सैमी ब्लैंक कहते हैं, ''मियु जैसे इंसान को सिखाना मेरे लिए कठिन नहीं है. वयस्कों की तुलना में, मुझे लगता है कि वह वास्तव में एक फ्रीस्टाइलर के रूप में शीर्ष पर पहुंच सकती हैं और उनके कौशल में तेजी से सुधार होता है.''
पूर्वी जकार्ता में हाल ही में एक डांस क्लास में मियू ने मुख्य मंच संभाला था.
ब्लूटूथ स्पीकर से आ रही अंग्रेज़ी गानों की धुन के बीच मियु ने डांस फ़्लोर पर क़दम रखा और सरकते हुए आगे बढ़ीं.
यहाँ तक कि जब दूसरे नाचने वालों की सांसें फूल रही थीं तब भी वह नाचती रहीं और हर स्टेप को बार-बार दोहराती रहीं जब तक कि वह स्टेप सही से नहीं हो गया.
सीखने के लिए हमेशा उत्सुक रहने वाली मियु ने अपनी एक सहपाठी से कठिन ब्रेकडांस मूव के बारे में सलाह ली और फिर उसका अभ्यास करने लगीं.
डांस क्लास में मियु के साथ डांस सीखने वाले लोग उनके साथ सेल्फ़ी लेने के लिए इकट्ठा हुए और क्लास ख़त्म हो गई.

बीटीएस बैंड मियु की पसंद
मियु का कहना है कि उन्हें कोरियाई बॉय बैंड बीटीएस के सदस्य जिमिन काफ़ी पसंद हैं और उनकी पसंदीदा कोरियोग्राफ़ी बीटीएस के 'आइडल' गाने की है.
के-पॉप ने उन्हें स्ट्रीट वुमन फाइटर जैसी डांस प्रतियोगिताओं और 10 लाख जैसे डांस चैनलों से रूबरू कराया.
महज़ दो साल पहले डांस शुरू करने वालीं मियु कहती हैं, ''के-पोप से मुझे आश्चर्य हुआ, मैंने नहीं सोचा था कि ऐसे बच्चे भी हैं, जो इतना अच्छा डांस कर सकते हैं.''
फ़्रीस्टाइल उनकी पसंदीदा शैली है और अपनी पहली प्रतियोगिता में उन्होंने इसी कैटिगरी में एक पुरस्कार जीता था.
मियु कहती हैं, ''यह कोरियोग्राफ़ी से भी फ़्री है. इसलिए यह असल में इतना सोचने जैसा नहीं है, यह बिल्कुल आज़ादी की तरह है.''
मियू के पिता हारिस प्रानातो ने कहा कि डांस क्लासेस उनकी बेटी को बेहतरीन फॉर्म में रखती हैं क्योंकि वह जकार्ता दक्षिण सुमात्रा तक लगभग हर महीने इंडोनेशिया में डांस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती है.
हारिस बताते हैं, ''मियु ने वास्तव में डांस प्रतियोगिताओं से अधिक प्रशिक्षण लिया है. इसलिए मानसिक रूप से उसमें डांस प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए साहस हैं.''
जब वह डांस नहीं कर रही होती है, तो मियु अपना समय स्कूल, पियानो और गाने की ट्रेनिंग लेने के बीच बांटती है. उन्होंने शौक़ के तौर पर चित्रकारी भी शुरू कर दी है.
मिलिसा कहती हैं, "मियु स्कूल के बाद, सीधे पियानो सीखने जाती है. कल, उसे सिंगिंग सीखनी है और फिर अपने ग्रुप के साथ डांस प्रैक्टिस करनी है. माता-पिता के रूप में हमारा काम उसकी दिनचर्या का संतुलन बनाना है ताकि वह थक न जाए."
मियू का कहना है कि वह डांस के प्रति अपने जुनून को और आगे ले जाना चाहती है. वो कहती हैं, "मैं एक पेशेवर डांसर बनना चाहती हूं और शायद एक शिक्षक भी बनना चाहती हूं, न केवल छात्रों के लिए, बल्कि डांस सीखने वाले के लिए भी."
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












