You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की रेस में मारी बाज़ी
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी साझा की है.
जय शाह ने लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं और यह बेहद ख़ुशी की बात है. आधुनिक क्रिकेट तेज़ी से बदल रहा है और गौतम गंभीर ने इस बदलते लैंडस्केप को क़रीब से देखा है. अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और बेहतर प्रदर्शन करने के बाद मुझे यकीन है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं.'
जय शाह ने आगे कहा कि टीम इंडिया के लिए उनका अनुभव, साफ़ नज़रिया उन्हें इस रोमांचक भूमिका के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया सभी फॉर्मेट्स में मज़बूत टीम बनकर उभरी है और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है. आज उनकी बदौलत भारतीय ड्रेसिंग रूम एकजुट है और सभी खिलाड़ी एक दूसरे की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं."
गौतम गंभीर ने क्या कहा
गौतम गंभीर ने नियुक्ति के बाद एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने एक्स पर जय शाह के संदेश के जवाब में कहा, "आपके अत्यंत दयालु शब्दों और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद जय शाह. इस यात्रा का हिस्सा बनकर मैं ख़ुश हूँ."
गौतम गंभीर के नाम की घोषणा से पहले जय शाह ने मौजूदा हेड कोच का धन्यावाद किया.
एक अन्य पोस्ट में गंभीर ने लिखा,"भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना एक बड़ा फ़र्ज़ है. एक अलग भूमिका में टीम से वापसी पर गौरवन्वित हूँ. लेकिन मेरा मकसद वही है जो हमेशा रहा है - हर भारतीय को गौरवन्वित करना. भारतीय क्रिकेट टीम के कंधों पर 140 करोड़ लोगों के सपने हैं. और मैं इन सपनों को पूरा करने के लिए जो सबकुछ करुंगा."
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ डब्ल्यूवी रमन ने भी इंटरव्यू दिया था.
क्रिकेट से राजनीति... फिर क्रिकेट
फोर्ब्स लीडरशिप इवेंट में गौतम गंभीर ने एक बार कहा था, "मैंने राजनीति में भी किस्मत आजमायी. एक चीज़ जो मैं कह सकता हूं कि मैंने कभी हार नहीं मानी. अच्छी नीयत और पूरी ईमानदारी से जितना संभव था, उतना देने की कोशिश की."
"लेकिन हां, कभी कभी किसी मोड़ पर आपको फ़ैसला लेना होता है कि आपके दिल के क़रीब क्या है...और मेरा दिल क्रिकेट के साथ है और मैं क्रिकेट में लौट गया."
गंभीर की नियुक्ति पर प्रतिक्रियाएं
हेड कोच बनने पर आईपीएल की अलग-अलग टीमों और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.
आईपीएल 2024 में गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'गुरू गंभीर'.
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने गौतम गंभीर को एक्स पर बधाई दी है.
गंभीर के साथ खेलने वाले और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा,
'भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नई पारी के लिए बधाई. मुझे यकीन है कि आपका अनुभव, ऊर्जा, जुनून, आक्रामकता और प्रतिभा टीम को बेहतरी के रास्ते पर ले जाएगी. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. गुड लक दोस्त.
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक्स पर लिखा,
'भारतीय क्रिकेट का सबसे खुला राज आख़िरकार खुल ही गया. गौतम गंभीर को 20 सालों से अधिक समय से जानने के बाद, मुझे विश्वास है कि वह अच्छा काम करेंगे. वह सीधी बात करते हैं, यहां तक कि मुंहफट भी हो सकते हैं. लेकिन उनका दिल सही जगह पर है और वह भारतीय क्रिकेट की काफ़ी परवाह करते हैं.'
पंजाब किंग्स ने लिखा, 'गौतम गंभीर, हेड कोच, रिपोर्टिंग फ़ॉर ड्यूटी'.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)