सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनने के बाद क्या कहा

सना मकबूल

इमेज स्रोत, jio cinema

इमेज कैप्शन, सना मकबूल टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से

बिग बॉस ओटीटी 3 का ख़िताब सना मक़बूल ने जीत लिया है.

ये रियलिटी शो आठ हफ़्ते तक जियो सिनेमा के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर चला.

सना पेशे से अभिनेत्री हैं और दर्शकों के वोटों के आधार पर सना मकबूल को शो के होस्ट अनिल कपूर ने विजेता घोषित किया.

उन्होंने यह जीत शो के दूसरे भागीदार नेज़ी और रणवीर शौरी को शिकस्त देकर हासिल की. पहले रनरअप नेज़ी रहे, वहीं दूसरे रनरअप रणवीर शौरी रहे.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

सना ने शो की ट्रॉफ़ी के साथ, 25 लाख की ईनामी धनराशि भी जीती है.

सना ने इस मौके़ पर कहा कि 'बिग बॉस के घर में जो भी अनुभव हुआ वह अवास्तविक रहा है.'

बिग बॉस के घर में नेज़ी, लवकेश और विशाल सना के अच्छे दोस्त बने तो वहीं सना का कुछ साथी प्रतियोगियों के साथ जमकर लड़ाई झगड़ा भी खूब हुआ.

शो जीतने के बाद सना ने फ़ैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके प्यार की वजह से ही वो जीती हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे ज़िद्दी सना से ज़िद्दी विनर फ़ैन्स ने बनाया है. बिग बॉस मिक्स्ड इमोशन होता है. शुरुआत के दो हफ़्ते बहुत अच्छा लग रहा था लेकिन जैसे जैसे वक़्त आगे बढ़ रहा था लोग बदलते जा रहे थे. जो आपके साथ बैठते थे आपकी बुराई कर रहे थे.”

कौन हैं सना मकबूल?

शो में सना के साथ फ़ाइनल तक पहुंचे थे नेज़ी

इमेज स्रोत, jio cinema

इमेज कैप्शन, शो में सना के साथ फ़ाइनल तक पहुंचे थे नेज़ी

सना टेलिविज़न की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं.

सना ना केवल टेलिविज़न में काम कर चुकी हैं बल्कि साउथ की फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सना ने अपना एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में क़दम रखा था.

सना का जन्म 13 जून 1994 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने तेलुगू फ़िल्मों से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

टीवी शो 'ईशान: सपनों की आवाज़ दे' में भी वो थीं. सना पहली बार किसी रियलिटी टीवी शो का हिस्सा नहीं बनीं हैं.

इससे पहले 2009 में वो रिएलिटी टीवी शो एमटीवी स्कूटी टीन दीवा में दिखी थीं. साल 2012 में उन्होंने फ़ेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और ब्युटीफुल स्माइल का अवॉर्ड अपने नाम किया था.

एक हादसे से उबरने में लगा लंबा समय

इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर ने होस्ट किया

इमेज स्रोत, jio cinema

इमेज कैप्शन, इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर ने होस्ट किया

सना के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसके चलते उन्हें काफ़ी तकलीफ़ सहनी पड़ी थी.

उन्होंने बिग बॉस के घर पर बताया था कि चार साल पहले एक कुत्ते ने उनके चेहरे पर काट लिया था, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थीं.

इस हादसे की वजह से वो मानसिक तनाव से भी गुज़री थीं.

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट से तू-तू मैं-मैं

सना मकबूल जब से बिग बॉस के घर आई थीं तब से उन्होंने अपने बारे में बस एक ही बात कही थी कि वो अपने आपको बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता बनते देखना चाहती हैं.

शो में उनके कई लोगों से विवाद भी हुए जिनमें अभिनेता रणवीर शौरी भी शामिल हैं.

उनकी अभिनेता रणवीर शौरी से अच्छी ख़ासी बहस भी हुई.

हालांकि शो जीतने को लेकर ख़ुद से किए अपने वादे पर सना आख़िरी तक टिकी रहीं और आख़िरकार सना ही बिग बॉस ओटीटी की विजेता घोषित हुईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)