विवेचना: गायक मुकेश को ख़ुद पसंद थे सोज़ भरे नग़मे
विवेचना: गायक मुकेश को ख़ुद पसंद थे सोज़ भरे नग़मे
मुकेश की आवाज़ के चाहने वाले अकसर कहते हैं कि उनके लिए दर्द और सोज़ की अगर कोई आवाज़ है तो वो है मुकेश.

ख़ुद मुकेश को भी ये सोज़ भरे नग़मे सबसे प्रिय थे. मुकेश ने हालांकि मोहम्मद रफ़ी और किशोर की तुलना में काफ़ी कम गाने गाए लेकिन लोग आज भी उन्हें उतनी ही शिद्दत से चाहते हैं, जितना किशोर और रफ़ी को.
22 जुलाई को मुकेश की जयंती भी थी. विवेचना में रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं, मुकेश और उनसे जुड़े कुछ ख़ास लम्हों को..
वीडियो: रेहान फ़ज़ल
एडिटर: सदफ़ ख़ान






