गोविंदा के सुपर फ़ैन डांसिंग अंकल डब्बू अब क्या कर रहे हैं?

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, SANJEEV SRIVASTAV

इमेज कैप्शन, सलमान ख़ान के साथ डांस करते 'डांसिंग अंकल'
    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

मई 2018 मेंं एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मैरून शर्ट और सिल्वर- ग्रे नेहरू जैकेट पहने एक शख़्स गोविंदा की ख़ुदगर्ज़ फ़िल्म के मशहूर गाने "आप के आ जाने से" पर मंच पर डांस करता दिखा.

उनका डांस अभिनेता गोविंदा के डांस से हूबहू मिल रहा था. रातोरात देश के कोने कोने में ये वीडियो पहुँच गया और प्रोफ़ेसर संजीव श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के डांसिंग अंकल डब्बू बन गए.

मध्य प्रदेश में जन्मे और पले बढ़े 52 साल के संजीव श्रीवास्तव भोपाल के भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के प्रोफ़ेसर हैं.

2018, मई के महीने में एक शादी में शामिल होने वो परिवार सहित ग्वालियर पहुँचे थे.

वहाँ उन्होंने गोविंदा और नीलम पर फ़िल्माए गए गाने "आप के आ जाने से" पर जिस तरह से डांस किया उसका लोगों ने जमकर लुत्फ़ लिया और उसे मोबाइल में क़ैद करके सोशल मीडिया पर डाल दिया.

संजीव श्रीवास्तव का ये वीडिया रातोरात ऐसा वायरल हुआ कि उनके फ़ोन की घंटी ही नहीं रुक रही थी. अमेरिका में बैठे उनके दोस्त ने फ़ोन किया और वायरल वीडियो की चर्चा की.

सोशल मीडिया से अनजान संजीव श्रीवास्तव घबराये पर उनके साले साहब ने समझाया कि इसमें कोई ग़लत चीज़ नहीं है.

जब वो कॉलेज से पढ़ाकर अपने घर पहुंचे तो लोगों ने ढोल से स्वागत किया. अगले दिन उनके घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा हो गया.

इसे भी पढ़ें-

संजीव श्रीवास्तव

इमेज स्रोत, SANJEEV SRIVASTAV

इमेज कैप्शन, संजीव श्रीवास्तव

बचपन और डांस

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

बचपन से ही डांस के शौक़ीन रहे संजीव श्रीवास्तव की माताजी आस पड़ोस की लड़कियों को बिना पैसे लिए शास्त्रीय नृत्य सिखाया करती थीं.

इसी माहौल में संजीव श्रीवास्तव की भी डांस में रुचि पनपी.10 -11 साल की उम्र में पहली बार मंच पर मिथुन चक्रवर्ती की फ़िल्म तक़दीर का बादशाह के गीत पर डांस किया तो उन्हें पहला पुरस्कार मिला.

मोहल्ले वाले उन्हें कंधे पर बैठाकर घर लाये. मिथुन और गोविंदा के गाने पर वो डांस करने लगे. लोगो को वो गोविंदा के गानों में ज़्यादा अच्छे लगने लगे.

उन्होंने छोटी उम्र में ही कई डांस कॉम्पिटिशन भी जीते.

उस समय फ़िल्मों के डांस सीखने के लिए नज़दीकी सिनेमाघर पर गेटकीपर से बात कर एक दो रुपए की या 60 पैसे की टिकट ले लिया करते थे और सिर्फ़ गाने के समय सिनेमाघर पर गाना देखकर बाहर निकल आते थे.

ऐसे ही गाने देख देख उन्होंने डांस सीखा. नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने अपना डांस जारी रखा. परिवार की शादियों में उनका डांस जैसे रिवाज ही बन गया था.

संजीव श्रीवास्तव

इमेज स्रोत, SANJEEV SRIVASTAV

इमेज कैप्शन, गोविंदा और माधुरी दीक्षित के साथ संजीव श्रीवास्तव और उनकी पत्नी

ज़िंदगी में बदलाव

पारिवारिक और कॉलेज की दुनिया में व्यस्त संजीव श्रीवास्तव के वायरल वीडियो ने उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल दी.

वायरल वीडियो के इन चंद वर्षो में उन्होंने 15-16 विज्ञापन कर लिए हैं, गायक बैनी दयाल के म्यूजिक वीडियो में काम कर लिया.

कंगना रनौत की फ़िल्म ‘पंगा’ और जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’ फ़िल्म में भी वो नज़र आये. अब वो बहुत व्यस्त हो गए हैं.

आए दिन अलग अलग शहरों में आयोजित इवेंट्स पर अपना टैलेंट दिखाते रहते हैं तो कहीं शो स्टॉपर बन जाते है. हर आठ दस दिन में मुंबई में आना जाना लगा रहता है. आए दिन उन्हें टीवी और फ़िल्मों के ऑफर आते रहते हैं.

वो सोशल मीडिया के शुक्रगुज़ार हैं, जिसकी वजह से उन्हें ये शोहरत मिली.

संजीव श्रीवास्तव

इमेज स्रोत, SANJEEV SRIVASTAV

इमेज कैप्शन, बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के साथ संजीव श्रीवास्तव

फ़िल्मी सितारों से मुलाक़ात

डांसिंग अंकल डब्बू के टैलेंट की गूंज हिंदी सिनेमा में भी गूंजी. गोविंदा के गानों पर पैर थिरकाने वाले संजीव श्रीवास्तव ने अब तक गोविंदा से चार से पाँच मुलाक़ातें कर ली हैं.

वो उनके साथ डांस दीवाने शो में भी दिखे और एक विज्ञापन में भी नज़र आए. फ़िल्मी सितारों से मिलना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था.

पर उन्हें सबसे पहले हिंदी सिनेमा से सुनील शेट्टी का कॉल आया था. उन्होंने संजीव को मुंबई का न्योता दिया और मुलाक़ात भी की पर किसी कारण वो साथ काम ना कर सके.

इस नई ख्याति के बाद भी वो मध्य प्रदेश में सब कुछ छोड़ कर मुंबई में पूरी तरह नहीं बस सकते थे क्योंकि वो अपने मां-बाप को छोड़ना नहीं चाहते थे. इसलिए वो काम के सिलसिले में मुंबई आते जाते रहते हैं.

डांस के साथ साथ अब वो अपने अभिनय पर भी ध्यान दे रहे है.

संजीव श्रीवास्तव

इमेज स्रोत, SANJEEV SRIVASTAV

आम आदमी से लेकर सीएम तक हैं प्रशंसक

संजीव श्रीवास्तव की ज़िंदगी अब आम नहीं रही है और आए दिन उनकी मुलाक़ात उनके फैंस से होती रहती है. हर जगह लोग अब उनके साथ सेल्फ़ी खींचते है.

एक बार वो उत्तर प्रदेश गए थे, जहाँ एक लड़के ने बताया कि उसकी मां बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. वो रोज़ाना 60-70 बार संजीव श्रीवास्तव का डांस वीडियो देखती हैं.

उन्होंने उस लड़के की मां से वीडियो कॉल पर भी बात की.

वही नेपाल से एक दूसरे शख़्स भोपाल आए थे. उनके बॉस ने शर्त रखी की अगर वो डांसिंग अंकल डब्बू से फ़ोन पर बात करवा देंगे तो उसकी छुट्टी तीन से सात दिन की कर दी जाएगी.

 संजीव श्रीवास्तव

इमेज स्रोत, SANJEEV SRIVASTAV

इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ संजीव श्रीवास्तव

परिवार, पत्नी और बच्चे

दो बच्चों के पिता संजीव श्रीवास्तव अपनी ज़िंदगी में आए इस बदलाव का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं.

उनका मानना है कि डांस तो वो हमेशा से ही करते आए हैं पर अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर डांस करने के बाद ही उनका वीडियो वायरल हुआ है.

संजीव श्रीवास्तव

इमेज स्रोत, SANJEEV SRIVASTAV

संजीव के बच्चे भी जहां भी जाते हैं लोग उन्हें ख़ास तवज्जो देते हैं और उनके पिता के बारे में पूछते हैं.,

संजीव फ़िलहाल अपनी शोहरत के साथ-साथ अपने परिवार के साथ अपनी सामान्य ज़िंदगी का लुत्फ़ उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : -

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)