वो स्टार किड्स जो 2023 में रख रहे हैं फ़िल्मी दुनिया में क़दम

शनाया कपूर

इमेज स्रोत, Hype PR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, बीबीसी के लिए

फ़िल्मी पर्दे पर हर साल नई प्रतिभाएं अपनी क़िस्मत की आजमाने उतरती हैं. इनमें कई स्टार किड्स भी होते हैं, जिनके नाम की चर्चा उनके लॉन्च से पहले ही खूब हो जाती है.

हिंदी सिनेमा के 100 साल के इतिहास के दरम्यान कई स्टार किड्स लॉन्च हुए और लेकिन उनमें से कुछ ही फ़िल्म जगत में अपनी जगह बना सके.

जिस ज़ोर शोर के साथ फ़िल्म की दुनिया में वो क़दम रखते हैं, उन पर अपने परिवार के सफलता की परंपरा को बरकरार रखने का दबाव भी उतना ही होता है.

आज के दौर में जहां हिंदी फ़िल्म जगत में भाई-भतीजावाद की बहुत चर्चा होती है वहीं इन नए स्टार किड्स पर अपने लॉन्च को सही साबित करने का दबाव भी दोगुना हो जाता है.

इस साल भी जिन स्टार किड्स के फ़िल्म में क़दम रखने की चर्चा हो रही है उन पर ये दबाव बरकरार रहेगा, तो चलिए जानते हैं कि ये स्टार किड्स कौन कौन हैं जिन्हें आप इस साल अभिनय की दुनिया में देखेंगे.

सुहाना ख़ान बीच में

इमेज स्रोत, ANANYA PANDEY INSTAGRAM

इमेज कैप्शन, सुहाना ख़ान (बीच में)

'द आर्ची' से शुरू होगा सुहाना का सफ़र

इस लिस्ट में सबसे पहले सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान का नाम है जो फ़िल्म 'द आर्ची' से अपने अभिनय करियर का आगाज़ कर रही हैं.

22 साल की सुहाना ख़ान ने न्यूयॉर्क से पढ़ाई की है और वहां कई थियेटर ड्रामा में भाग लिया है.

लॉन्च से पहले ही सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में उनके फॉलोवर हैं और अब वे हिंदी सिनेमा में क़दम रखने के लिए तैयार हैं.

खुशी कपूर

इमेज स्रोत, Khushi Kapoor Instagram

इमेज कैप्शन, ख़ुशी कपूर

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बना ली है. अब उनकी 22 साल की छोटी बहन ख़ुशी कपूर लॉन्च के लिए तैयार है.

फ़िल्म 'द आर्ची' में सुहाना ख़ान के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी अभिनय की शुरुआत कर रही हैं.

जाह्नवी के करियर की सफल शुरुआत के बाद ख़ुशी पर दबाव होगा. हालांकि जाह्नवी के बाद ख़ुशी के फ़िल्मी पर्दे पर आने का इंतज़ार है.

सुहाना की तरह ख़ुशी भी सोशल मीडिया पर स्टार हैं और अक्सर अपनी बहन के साथ की तस्वीरें यहां साझा करती रहती हैं.

अगस्त्य नंदा

इमेज स्रोत, Agastya Nanda Instagram

इमेज कैप्शन, अगस्त्य नंदा

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य

ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म 'द आर्ची' से अमिताभ बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी भी बॉलीवुड में क़दम रख रही है.

इस फ़िल्म से अमिताभ बच्चन के नाती यानी श्वेता बच्चन के पुत्र अगस्त्य नंदा भी अपने अभिनय पारी की शुरुआत करेंगे.

लंबे अरसे से ये उम्मीद की जा रही थी कि श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ख़ुद को आजमाएंगी लेकिन फिलहाल उन्होंने रुपहले पर्दे से दूरी बरकरार रखी है.

हालांकि 2022 में एक पॉडकास्ट सिरीज़ की शुरुआत कर नव्या ने अपनी मां और नानी जया बच्चन के संग श्रोताओं के साथ एक रिश्ता क़ायम किया था.

फ़िल्म आर्ची

इमेज स्रोत, Netflix PR

ओटीटी पर आएगी 'द आर्ची'

फ़िल्म 'द आर्चीट थियेटर की जगह ओटीटी पर रिलीज़ होगी. इसका टीज़र 2022 में आया था.

टीज़र देखे जाने के बाद ये स्टार किड्स सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल हुए थे और तब भाई-भतीजावाद पर फिर बहस छिड़ी थी.

लिहाजा इस स्टार किड्स पर ख़ुद को साबित करने का बहुत दबाव भी होगा.

पश्मीना रोशन

इमेज स्रोत, UNiversal PR

इमेज कैप्शन, पश्मीना रोशन

राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन

संगीतकार राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन भी फ़िल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड के अपने सफ़र की शुरुआत करने जा रही हैं.

पश्मीना रोशन अपने चचेरे भाई ऋतिक रोशन की लाडली मानी जाती हैं.

2003 में शहीद कपूर की लांच फ़िल्म 'इश्क़ विश्क' के आज के दौर का रूपांतरण है फ़िल्म 'इश्क़ विश्क रिबाउंड'.

फ़िल्म में उभरते अभिनेता रोहित सराफ़, बाल कलाकार जिब्रान ख़ान और नैला ग्रेवाल भी नज़र आएंगे.

अलिज़ेह अग्निहोत्री

इमेज स्रोत, Alizeh Instagram

इमेज कैप्शन, अलिज़ेह अग्निहोत्री

सलमान ख़ान की भांजी अलिज़ेह

फ़िल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों को मौका देने वाले सलमान ख़ान की भांजी भी 2023 में लॉन्च के लिए तैयार हैं.

ये सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अभिनेता अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री हैं जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्मकार सौमेंद्र पाधी की अगली फ़िल्म में नज़र आएंगी.

शनाया कपूर

इमेज स्रोत, Hype PR

इमेज कैप्शन, शनाया कपूर

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर

करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस से अक्सर स्टार किड्स को लॉन्च करते दिखते हैं.

इस सूची में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, अनन्या पांडे और ईशान खट्टर जैसे नाम शामिल हैं.

इसी सूची में एक और नाम जुड़ने जा रहा है संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का.

शनाया कपूर धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म 'बेधड़क' से अपनी फ़िल्मी पारी की शुरुआत कर रही हैं.

यह फिल्म बन कर तैयार हो चुकी है पर अभी इसके रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा नहीं हुई है.

आर्यन ख़ान

इमेज स्रोत, Aryan Khan instagram

पर्दे के पीछे भी पारी शुरू करेंगे स्टार किड्स

एक ओर जहां कुछ स्टार किड्स पर्दे के सामने नज़र आएंगे, वहीं ऐसे भी स्टार किड्स हैं जो पर्दे के पीछे भी अपनी क़िस्मत की आजमाइश करेंगे.

इसमें शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन का नाम सबसे चर्चित है. आर्यन बतौर निर्देशक हिंदी सिनेमा में क़दम रख रहे हैं. हालांकि उनके बतौर अभिनेता बॉलीवुड में क़दम रखने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

यहां तक कि करण जौहर ने ये भी कह दिया था कि आर्यन जब भी अभिनय की दुनिया में क़दम रखना चाहेंगे वो उन्हें लॉन्च करेंगे, लेकिन आर्यन ने फ़िल्म के निर्देशन के क्षेत्र में क़दम रखने का फ़ैसला किया.

वैसे तो आर्यन के फ़िल्म के नाम का एलान और स्टार कास्ट की अब तक कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन वे जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

कुत्ते

इमेज स्रोत, Spice PR

विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज भी बतौर निर्देशक फ़िल्म की दुनिया में क़दम रख चुके हैं. उनकी पहली फ़िल्म 'कुत्ते' जनवरी में रिलीज़ हो रही है.

इस फ़िल्म में तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, अर्जुन कपूर, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज अहम भूमिका में नज़र आएंगे.

आसमान भारद्वाज

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, आसमान भारद्वाज

इन स्टार किड्स को दर्शक किस तरह देखेंगे, फ़िल्म समीक्षक इनके अभिनय या निर्देशन पर क्या प्रतिक्रिया देंगे और क्या ये स्टार किड्स फ़िल्म की दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे? ये तो वक़्त ही बताएगा फिलहाल सभी उनके लॉन्च फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)