You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पांच गेंदों में बदली कहानी, हैदराबाद ने कैसे दी आरसीबी को संभलने की 'चेतावनी'
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
06 ओवरों तक आरसीबी के 72/0, हैदराबाद के 71/2
10 ओवरों तक आरसीबी के 118/1, हैदराबाद के 113/3
15 ओवरों तक आरसीबी के 167/3, हैदराबाद के 168/5
ये स्कोर बीती रात आईपीएल में हैदराबाद के 231 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में उतरी आरसीबी की पारी के 15 ओवर तक का है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
यहां तक मुक़ाबला पूरी तरह आरसीबी की पकड़ में दिख रहा था और वो एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही थी. लेकिन अगली पांच गेंदों पर जो हुआ उससे यह टीम संभल नहीं सकी.
उसका मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया और पॉइंट टेबल के शीर्ष दो पायदान पर नज़र जमाई यह टीम 42 रनों के बड़े अंतर से हार गई.
इस हार की वजह से आरसीबी दूसरे से खिसक कर तीसरे पायदान पर आ गई है.
विराट कोहली और फिल सॉल्ट की दमदार पारी नाकाम
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते ओपनर्स विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने दमदार शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने 7 ओवरों में 80 रन जोड़े.
कोहली (25 गेंदों में 43 रन) के आउट होने के बाद भी सॉल्ट (32 गेंदों पर 62 रन) छक्के, चौके बरसाते रहे और स्कोर 10.3 ओवर में 120 पर पहुंच गया.
फिर 10 रनों के अंतराल पर सॉल्ट और मयंक अग्रवाल आउट हो गए. लेकिन रजत पाटीदार और कप्तान जितेश शर्मा पिच पर जल्दी ही जम गए और तेज़ी से रन बटोरने लगे.
एक ओर ये दोनों चौके, छक्के जमा रहे थे तो दूसरी तरफ़ कैमरामैन टीवी स्क्रीन पर टिम डेविड, रोमारियो शेफ़र्ड और क्रुणाल पांड्या को दिखा रहे थे जो पिच पर उतरने वाले अगले तीन बल्लेबाज़ थे.
ये तीनों इसी टूर्नामेंट के अलग अलग मैचों में अपनी बिग हिटिंग का नमूना दिखा चुके हैं.
टिम डेविड, इसी सीज़न में पंजाब के ख़िलाफ़ जब आरसीबी 95 रन ही बना सकी थी, तब केवल 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेल कर 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बने थे. दिल्ली के ख़िलाफ़ उन्होंने केवल 5 गेंदों पर 19 रन जमा दिए थे.
उस मैच में क्रुणाल पांड्या 73 रनों की पारी खेल कर 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' थे. तो रोमारियो शेफ़र्ड चेन्नई के ख़िलाफ़ सीज़न का सबसे तेज़ अर्द्धशतक (14 गेंदों पर नाबाद 53 रन) बना कर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे.
पांच गेंदों में बदल गया पूरा माहौल
जितेश शर्मा और पाटीदार ने 16.3 ओवर तक आरसीबी का स्कोर 173 रन पर पहुंचा दिया था. अब बची हुई 27 गेंदों पर 59 रन ही बनाने थे और आगे आने वाले बल्लेबाज़ टिम डेविड, शेफ़र्ड, क्रुणाल थे.
लेकिन अगली पांच गेंदों में पूरा परिदृश्य बदल गया. यह ओवर एशान मलिंगा डाल रहे थे.
ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर वो पाटीदार को परेशान कर चुके थे. चौथी गेंद पर उन्होंने अपनी डायरेक्ट थ्रो से पाटीदार को रन आउट कर दिया.
दो गेंद बाद ही मलिंगा ने शेफ़र्ड को शून्य पर पवेलियन लौटा दिया.
17वें ओवर में जयदेव उनदकट ने कप्तान जितेश शर्मा को आउट किया और इसी के साथ केवल पांच गेंदों पर आरसीबी के तीन बल्लेबाज़ आउट हो गए.
रही कसर मलिंगा ने अपने अगले ओवर में टिम डेविड को आउट कर पूरी कर दी. इसके बाद क्रुणाल पांड्या भी 19वें ओवर में आउट हो गए.
173 रन पर तीन विकेट से आरसीबी 189 रन पर ऑलआउट हो गई. उसके अंतिम सात बल्लेबाज़ महज़ 16 रन ही जोड़ सके.
बड़े शॉट्स खेलने में माहिर क्रिकेटरों से सुसज्जित आरसीबी के मध्यक्रम को इस तरह बिखेर कर हैदराबाद ने प्लेऑफ़ से पहले उनके लिए संभलने की चेतावनी दे दी है.
मैच के बाद कप्तान जितेश शर्मा ने कहा, "कभी-कभी एक मैच हारना बहुत अच्छा होता है क्योंकि इससे आप अपनी ख़ामियों की जांच कर सकते हैं. इस मुक़ाबले की सबसे सकारात्मक बात ये है कि इसमें सभी प्लेयर्स की आज़माइश का मौक़ा मिला."
तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की और अंत तक पिच पर डटे रहे किशन
हैदराबाद की इस जीत में सबसे बड़ा किरदार उनके बल्लेबाज़ ईशान किशन का रहा. उन्होंने ऐसी बल्लेबाज़ी की कि उनके कप्तान पैट कमिंस ने भी मैच के बाद उनकी तारीफ़ की.
बल्लेबाज़ी के लिए पिच पर उतरने के बाद ईशान अंत तक आउट नहीं हुए और महज़ 48 गेंदों पर 94 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा (34 रन) के आउट होने के बाद ईशान पिच पर आए. तब कुल स्कोर 54 रन था. इसी स्कोर पर ट्रैविस हेड (17 रन) भी आउट हो गए.
यहां से किशन ने क्लासेन (24 रन), अनिकेत वर्मा (26 रन) और पैट कमिंस (नाबाद 13 रन) के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और अंत तक आउट नहीं हुए.
ईशान छह रन से आईपीएल के दूसरे शतक से चूक गए. यह दूसरी बार है जब ईशान आरसीबी के ख़िलाफ़ शतक से चूके हैं.
आईपीएल 2020 में ईशान 99 रन बना कर आउट हो गए थे. हालांकि इस मैच में सात चौके, पांच छक्के जमाते हुए उन्होंने अपने आईपीएल करियर का 17वां अर्द्धशतक जमाया.
यह पारी ईशान किशन के आईपीएल में आगे के करियर के लिहाज़ से भी अहम थी.
हैदराबाद के लिए इस सीज़न के पहले मैच में शतक जमाने के बाद से ईशान किशन ने अगली 10 पारियों में 117 गेंदों पर कुल 125 रन ही बनाए थे.
यही वजह है कि बड़ी रक़म देकर टीम में शामिल किए गए ऋषभ पंत (27 करोड़) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) सरीखे क्रिकेटर्स के साथ ईशान किशन (11.25 करोड़) की गिनती भी शुरू हो चुकी थी. पंत ने 151 रन तो अय्यर ने अब तक महज़ 142 रन ही बनाए हैं.
क्या बोले किशन और कमिंस?
किशन की इस पारी को विकेट के दूसरे छोर से देखने वाले उनके कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, ''हमें लगा था कि यह 180-200 रन वाली पिच है. लेकिन किशन ने हमें 200 की जगह 230 रन के पार पहुंचाया."
वहीं 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बने ईशान किशन ने कहा कि वो और अच्छा खेल सकते थे.
ईशान बोले, "उस पल जब अभिषेक और ट्रैविस हेड ने बेहतर शुरुआत दी तो मुझे समझ आ गया कि यह पिच काफी अच्छी है. मैं बस अच्छे शॉट्स जमाना चाह रहा था. हालांकि मैं अपने समूचे प्रदर्शन से बहुत ख़ुश नहीं हूं. मैं और बेहतर कर सकता था."
अगले साल की टीम बनाने में लगे कमिंस
हैदराबाद प्लेऑफ़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. उसने पिछले मैच में लखनऊ को हराकर उसे प्लेऑफ़ की रेस से बाहर किया था.
तब कमिंस ने कहा था कि उनकी टीम अगले सीज़न को देखते हुए अपने खिलाड़ियों को बाकी के मुक़ाबले में आजमा रही है.
नीतीश रेड्डी को डेथ ओवर्स में आज़मा चुके हैं, मलिंगा को वो मिडिल ओवर्स में आज़मा रहे हैं.
इस मैच में मलिंगा ने 16वें ओवर में दो विकेट चटका कर आरसीबी को बैकफ़ुट पर धकेला तो लखनऊ के ख़िलाफ़ 12वें ओवर में ऋषभ पंत और आयुष बदोनी के विकेट चटका कर उसकी कमर तोड़ी थी.
मलिंगा, उनदकट के साथ ही नीतीश रेड्डी ने तब यॉर्कर को अंजाम दिया जब उनकी टीम को उसकी सख़्त ज़रूरत थी.
ख़ुद तीन विकेट चटकाने वाले कप्तान कमिंस ने मैच के बाद मलिंगा की तारीफ़ की और उन्हें इस सीज़न की खोज बताया.
अब हैदराबाद सुपर संडे को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, जो दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में आख़िरी मुक़ाबला होगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित