बिग बॉस से सुर्ख़ियाँ बटोर रहीं अंकिता लोखंडे की ज़िंदगी का वो पन्ना, जो रहा है दर्दनाक

अंकिता लोखंडे

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी के लिए

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं.

उनके चर्चा में बने रहने की वजह है बिग बॉस 17 में उनका प्रतियोगी बनकर आना.

बिग बॉस के घर अंकिता अकेले नहीं गईं हैं. उनके साथ आए हैं उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन.

बिग बॉस शो को शुरू हुए अभी कुछ ही समय हुआ है, लेकिन बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े और कहासुनी का दौर शुरू हो गया है.

कई प्रतियोगी आपस में उलझते नज़र आ रहे हैं. लेकिन शो के कुछ ही दिनों में अंकिता और उनके पति के बीच लड़ाई-झगड़े होंगे- ये किसी ने नहीं सोचा था.

इस बार बिग बॉस 17 की ख़ासियत ये है कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई जोड़ियाँ आई हैं. जिनके बीच प्यार और तकरार दोनों दिख रहा है.

अंकिता लोखंडे की अपने पति से नाराज़गी इसलिए है कि उन्हें लगता है उनके पति उनकी बातों को अनसुना कर घर के दूसरे सदस्यों पर ज़्यादा ध्यान देते हैं.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी.

अंकिता और पति विक्की की बिग बॉस में तू तू-मैं मैं.

पति विक्की जैन के साथ अंकिता लोखंडे

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे दोनों ही इस शो के मज़बूत दावेदार बनकर उभरे हैं.

हालांकि शो में शुरुआत से ही अंकिता और विक्की के बीच गेम प्लानिंग को लेकर बहस छिड़ी हुई है.

ऐसे में दोनों के बीच अनबन भी दिखाई दे रही है.

अंकिता और उनके पति विक्की जैन की लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि अब हर बात में तू-तू-मैं-मैं होने लगी है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में जब विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को ये कहा, ''ज़िंदगी में मुझे तू कुछ दे तो पाई नहीं, कम से कम मुझे दिमाग़ की शांति ही दे दो.''

इसे सुनने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होने लगी और अंकिता के फ़ैन्स उन्हें सपोर्ट करते दिखे.

अंकिता लोखंडे को इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े 15 साल से भी ज़्यादा समय हो गया है.

इन 15 सालों में उनकी ज़िंदगी में कई उतार चढ़ाव आए. आइए जानते हैं अंकिता लोखंडे की अब तक की ज़िंदगी के बारे में.

पवित्र रिश्ता ने पलटी क़िस्मत

पति विक्की जैन के साथ अंकिता लोखंडे

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

अंकिता लोखंडे का जन्म मध्य प्रदेश में इंदौर के एक महाराष्ट्रियन परिवार में 19 दिसंबर 1984 को हुआ.

पढ़ाई पूरी करने के बाद अंकिता ने 2005 में मुंबई का रुख़ किया और एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में आए शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज' से की.

अंकिता के करियर को उड़ान दी एकता कपूर के 'पवित्र रिश्ता' ने.

उन्होंने 2009 से 2014 तक इस सीरियल में काम किया. धारावाहिक में उन्होंने अर्चना देशमुख का मुख्य किरदार निभाया था.

इस शो में अंकिता के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे.

ये धारावाहिक इतना लोकप्रिय हुआ कि दर्शकों ने इस जोड़ी को टेलीविज़न इंडस्ट्री की नंबर वन जोड़ी बना दिया.

इस शो के किरदार मानव और अर्चना हर घर-घर पहचाने जाने लगे थे.

वरिष्ठ पत्रकार और क्रिटिक डॉक्टर रामचंद्रन श्रीनिवासन ने बीबीसी हिंदी को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की पहली मुलाक़ात भी इसी 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी.

दोनों के बीच नज़दीकियाँ भी इसी शो के दौरान बढ़ीं.

सुशांत और अंकिता का रिश्ता और ब्रेकअप

अंकिता लोखंडे

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

श्रीनिवासन कहते हैं, ''सुशांत और अंकिता की जोड़ी इतनी लोकप्रिय हुई थी कि इन्हें बहुत सारे अवार्ड्स भी मिले. ये जोड़ी झलक दिखला जा' के सीजन-4 में भी एक साथ एक कपल के तौर पर दिखी. उनका रिश्ता क़रीब छह साल चला. दोनों ने हमेशा का एक दूसरे का ख़्याल रखा, लेकिन जब उनका ब्रेकअप हुआ वो भी बहुत शांति से हुआ कोई तमाशा नहीं किया दोनों ने.''

वो कहते हैं, ''सुशांत सिंह राजपूत एक बहुत अच्छे इंसान थे. उन्होंने हमेशा अंकिता की इज़्ज़त रखी और ब्रेकअप के बाद भी एक दोस्त की तरह उनसे जुड़े रहे. 14 जून 2020 को जब सुशांत की मृत्यु हुई, अंकिता बुरी तरह से टूट गई थी. उन्हें उनकी मौत से बहुत बड़ा झटका लगा था.''

वो कहते हैं, ''सुशांत और अंकिता भले साथ न हों उस वक़्त, लेकिन दोनों के बीच कई ख़ूबसूरत यादें थीं एक दूसरे के लिए. सुशांत और अंकिता अलग होने के बाद भी हमेशा एक दूसरे के लिए फ़िक्रमंद रहे. सुशांत की मौत ने उन्हें बहुत कमज़ोर कर दिया था.''

सुशांत की मौत ने अंकिता को दिया बड़ा झटका

सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखंडे

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

अंकिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत से अलग होने के बाद वो अंदर से बहुत टूट चुकी थीं.

सुशांत से जब उनका ब्रेकअप हुआ, तब इस सदमे से निकलना बहुत मुश्किल हो रहा था. इसकी वजह थी दोनों का लंबा रिलेशनशिप.

उन्होंने तब कहा था, ''ये और मुश्किल हो जाता है जब एक मूवऑन कर जाता है और दूसरा नहीं कर पता. दूसरा तब भी यही सोच में रहता है कि आज नहीं तो कल वो उनके पास आएगा. इस दर्द से निकलने के लिए मुझे ढाई साल लग गए थे. मैं इस दर्द से बाहर ही नहीं आ पा रही थी. ऐसे में मैं किसी और को डेट करने के बारे में सोच भी नहीं पा रही थी. मेरे लिए ये बहुत दर्दनाक था. मैंने प्यार में विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा."

उन्होंने बताया था, ''विक्की जैन मेरे काफ़ी अच्छे मित्र थे हालांकि मैंने उन्हें कभी उस नज़र से नहीं देखा था. मेरी विक्की से बात होती थी और उस वक़्त मैं उनसे यही कहती थी कि मेरा एक्स एक दिन ज़रूर वापस आएगा. मैं उसके लिए इंतज़ार करूंगी. मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ, बस विक्की मेरी ज़िंदगी में आ गए और उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया. मुझे उस वक़्त अहसास हुआ कि मैं एक रिलेशनशिप से निकली और दूसरे में चली गई. इससे बाहर निकलना मेरे लिए बहुत दर्दभरा था. लेकिन विक्की के मेरी ज़िंदगी में आने के बाद मेरी ज़िंदगी बदल गई.''

कंगना की फ़िल्म मणिकर्णिका से फ़िल्मों में की एंट्री

कंगना रनौत के साथ अंकिता लोखंडे

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

अंकिता लोखंडे के एक्टिंग करियर का ज़िक्र करते हुए डॉक्टर रामचंद्रन श्रीनिवासन कहते हैं कि ये बात सच है कि अंकिता ने कई बड़ी फ़िल्में करने से मना कर दिया था.

वे कहते हैं अगर आपको याद हो तो कंगना रनौत की फ़िल्म 'मणिकर्णिका' जो झांसी की रानी पर आधारित थी, उस फ़िल्म में अंकिता का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया.

फ़िल्म को सरहाना तो मिली लेकिन ये फ़िल्म उतने पैसे नहीं कमा पाई जितनी उम्मीद थी क्योंकि इस फ़िल्म का बजट ही बहुत था.

उसके बाद उन्होंने साजिद नदियावाड़ा की फ़िल्म 'बाग़ी 3' में भी काम किया.

क्यों कहा संजय लीला भंसाली और फरहा ख़ान को 'ना'

डॉक्टर रामचंद्रन श्रीनिवासन आगे कहते हैं कि अंकिता लोखंडे को संजय लीला भंसाली ने सबसे पहले 'रामलीला' ऑफ़र की थी, लेकिन अंकिता ने इस फ़िल्म के लिए ना इस लिए कहा था क्योंकि इसमें कई सारे इंटिमेट सीन, किस सीन थे, जिसे करने में वो सहज नहीं थीं. इसलिए ना कह दिया.

इस फ़िल्म में वो सुशांत को भी लेना चाहते थे लेकिन बाद में वक़्त बदल गया और सुशांत के साथ तो नहीं हो पाया.

वहीं फ़रहा ख़ान की फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में उन्हें एक किरदार का ऑफ़र था, लेकिन वो किरदार उन्हें पसंद इसलिए नहीं आया क्योंकि जिस तरह से उसे लिखा गया था वो उन्हें अच्छा नहीं लगा.

वो कहते हैं, ''इंडस्ट्री में बहुत सी लड़कियाँ आती हैं और वो लोग रास्ता भटक जाती हैं. ऐसे कई लोगों के लिए अंकिता एक मॉडल हैं, जो अपनी ज़िंदगी अपने शर्तों पर जी रही हैं.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)