भूटान के पीएम ने क्यों किया 'मोदी की गारंटी' का ज़िक्र और भारत से क्या होगा हासिल?

मोदी, भूटान के पीएम और राजा के साथ

इमेज स्रोत, narendramodi @X

दो दिन के अपने भूटान दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी अब वापस भारत आ गए हैं. लेकिन इस दौरान भूटान के प्रधानमंत्री का एक बयान और भूटान के राजा का एक क़दम चर्चा में रहा.

इसके अलावा इस दौरान पीएम मोदी को मिले भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान और भारत और भूटान के बीच हए अहम समझौतों की भी चर्चा रही.

मोदी का भूटान दौरा ऐसे वक्त हुआ है जब देश के भीतर लोकसभा चुनावों और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों का आगाज़ हो चुका है.

अपने दौरे के दौरान मोदी ने ये आश्वासन दिया कि विकास की राह में भारत भूटान के साथ खड़ा रहेगा और अगले पांच सालों तक भूटान को 10 हज़ार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देगा.

एक महीने के भीतर मोदी और भूटान के पीएम की ये दूसरी मुलाक़ात है. लगभग दो सप्ताह पहले 14 मार्च को भूटान के पीएम ने अपने पांच दिन के दौरे के दौरान दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी.

यहां से लौटने के बाद उन्होंने मेहमाननवाज़ी के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया और लिखा कि "उम्मीद है जल्दी फिर मुलाक़ात होगी इस बार भूटान में."

वहीं बीते साल नवंबर में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी.

मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च सम्मान

मोदी

इमेज स्रोत, tsheringtobgay @X

शुक्रवार को अपने दौरे के पहले दिन राजधानी थिंपू में एक समारोह में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान "ऑर्डर ऑफ़ द ड्रुक ग्यालपो" से नवाज़ा.

विदेश मंत्रालय के अनुसार मोदी पहले विदेशी नेता है जिन्हें भूटान ने इस सम्मान से नवाज़ा है. दिसंबर 2021 में भूटान के राजा ने इसकी घोषणा की थी.

मंत्रालय के अनुसार ये सम्मान भूटान और भारत के गहरे होते रिश्तों का प्रतीक है. साथ ही ये मोदी के नेतृत्व में वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उत्थान का भी सम्मान करता है.

भूटान के पीएम बोले- 'मोदी की गारंटी'

मोदी और भूटान के राजा

इमेज स्रोत, narendramodi @X

भूटान के पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत करने खुद वहां के पीएम शेरिंग तोबगे पहुंचे थे.

दो दिन का दौरा ख़त्म होने के बाद वापसी के वक्त भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दोनों ही पीएम मोदी को विमान तक छोड़ने आए.

शेरिंग तोबगे ने इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और लिखा कि मोदी को भूटान आने से कोई रोक नहीं सका.

उन्होंने लिखा, "हमसे मुलाक़ात करने आने के लिए मेरे भाई पीएम मोदी का धन्यवाद. न तो उनका व्यस्त कार्यक्रम और न ही ख़राब मौसम उन्हें वो वादा पूरा करने से रोक सका जो उन्होंने हमसे किया था. शायद यही है जिसे मोदी की गारंटी कहते हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

बीजेपी चुनावों के दौरान 'मोदी की गारंटी' का प्रचार इस अर्थ में कर रही है कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सभी नागरिकों की भलाई और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी मोदी के चेहरे के साथ ही उतर रही है.

मोदी का भूटान दौरा 21 और 22 मार्च को होना था. लेकिन दौरे से ठीक पहले विदेश मंत्रालय ने दौरे को स्थगित करने की बात की और कहा कि ख़राब मौसम के कारण दौरे की तारीख़ आगे बढ़ाई जा रही है.

बुधवार को बिहार, पश्चिम बंगाल और हिमालयी क्षेत्रों और आसपाल के इलाकों में भारी बारिश हुई थी. इसके बाद मंत्रालय ने कहा कि "ख़राब मौसम के कारण दोनों मुल्कों में सहमति बनी है कि गुरुवार को शुरू होने वाले पीएम दौरे के लिए नई तारीखों का एलान किया जाएगा."

इसके बाद शुक्रवार को पीएम मोदी भूटान रवाना हुए थे.

दौरे पर मोदी की प्रतिक्रिया

वहीं अपने भूटान दौरे के बारे में मोदी ने कई ट्वीट कर जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा, "मेरे दिल्ली के लिए निकलते वक्त भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मुझे एयरपोर्ट छोड़ने आए, उनके इस विशेष भाव से मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं."

उन्होंने लिखा, "भूटान का ये दौरा बेहद खास रहा, महामहिम राजा के अलावा मैंने प्रधानमंत्री तोबगे और दूसरे गणमान्य लोगों से मुलाक़ात की. हमारे बीच हुई बातचीत भारत और भूटान के रिश्तों को और मज़बूत करेगी."

उन्होंने भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने के लिए धन्यवाद दिया और लिखा, "प्यार और मेहमाननवाज़ी के लिए भूटान के लाजवाब लोगों का शुक्रिया. भारत हमेशा भूटान का भरोसेमंद दोस्त और सहयोगी बना रहेगा."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

भारत और भूटान के बीच अहम समझौते

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार पीएम मोदी के दौरे के वक्त भारत और भूटान के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.

  • ऊर्जा को लेकर दोनों मुल्कों के बीच अहम समझौता हुआ है. भारत पेट्रोलियम उत्पाद और लूब्रिकेन्ट्स भूटान को सप्लाई करेगा.
  • भारत का फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी भूटान के नियामक भूटान फूड एंड ड्रग अथॉरिटी को मान्यता देगा.
  • दोनों मुल्क खेल और युवाओं के मामलों में साझेदारी करेंगे.
  • अंतरिक्ष के मामलों में भूटान और भारत के बीच ज्वाइंट प्लान ऑफ़ एक्शन बना.
  • दवा और इस तरह के उत्पादों की टेस्टिंग में दोनों सहयोग करेंगे.
  • भूटान और भारत के बीच रेल मार्ग से संपर्क बनाने के बारे में दोनों काम करेंगे.
  • मोदी ने ग्याल्तसुन जेत्सुन पेमा जच्चा-बच्चा अस्पताल का उद्घाटन किया. ये अस्पताल पूरी तरह भारत की मदद से बनाया गया है.

दोनों के बीच पनबिजली प्रोजेक्ट, हरित ऊर्जा और सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट मामलों में सहयोग पर सहमति बनी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे भूटान के राजकोष को फायदा होगा.

भूटान की सामाजिक-आर्थिक विकास में पनबिजली परियोजना की अहम जगह है. भूटान अपने यहां बिजली बनाकर भारत को बेचता है जिससे उसकी आमदनी होती है. ये उसके राजस्व का एक बड़ा हिस्सा है.

भूटान सरकार के साल 2022 के आंकड़ों के अनुसार भारत भूटान से 2,448 करोड़ रुपये की बिजली खरीदता है.

माना जा रहा है कि भारत और भूटान सरकार के सहयोग से वांगदू फोदरांग में बना पुनातसांगछू-द्वितीय पनबिजली परियोजना इस साल पूरी हो जाएगी. एक अनुमान के अनुसार ये प्रोजेक्ट सालाना 4,357 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)