दिल्ली में गुजरात पुलिस की तैनाती पर केजरीवाल और हर्ष संघवी क्यों आए आमने-सामने

इमेज स्रोत, @sanghaviharsh/ANI
राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली से लेकर गुजरात तक सियासी बयानबाज़ी शुरू हो गई है.
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए पंजाब पुलिस को हटाकर चुनाव आरोग ने गुजरात पुलिस को नियुक्त करने का फ़ैसला किया है.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा है, ''गुजरात पुलिस का ये आदेश पढ़िये. दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है. ये चल क्या रहा है?"
उनके इस पोस्ट के बाद गुजरात सरकार में गृह मंत्री हर्ष संघवी ने जवाब में लिखा, "मुझे समझ में आ गया कि लोग आपको झांसेबाज़ क्यों कहते हैं. केजरीवाल जी मुझे हैरानी होती है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री होने के बाद भी आपको चुनाव आयोग की प्रक्रिया पता नहीं है. उन्होंने कई राज्यों से फ़ोर्स के लिए आग्रह किया है, केवल गुजरात ही नहीं."

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


इमेज स्रोत, @sanghaviharsh
बीजेपी का पटलवार

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फ़रवरी को वोटिंग होनी है और राज्य में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर चल रहा है.
हर्ष संघवी का कहना है, "चुनाव आयोग ने कई राज्यों से एसआरपी को नियुक्त करने का आदेश दिया है, जो एक सामान्य प्रक्रिया है. उनके अनुरोध पर चुनावों के लिए गुजरात से एसआरपी की आठ कंपनियाँ 11 जनवरी को दिल्ली भेजी गई थीं."
हर्ष संघवी ने अपने पोस्ट के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक फ़ैक्स मैसेज भी साझा किया है और आरोप लगाया है, "आप चुनकर केवल गुजरात का नाम ही क्यों ले रहे हैं केजरीवाल जी?"
हर्ष संघवी ने फ़ैक्स साझा किया है उसके मुताबिक़ दिल्ली चुनावों में सीआरपीएफ़, बीएसएफ़, आईटीबीपी, और एसएसबी के अलावा आठ राज्यों की पुलिस की तैनाती का फ़ैसला लिया गया है.
इनमें बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान की पुलिस शामिल है.
केजरीवाल के आरोपों के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी पलटवार किया है.
अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "क्या यह आपका पहला चुनाव है या आप चुनाव में हार को लेकर नर्वस हैं? पंजाब पुलिस को आपकी निजी सुरक्षा से हटाया गया है. इसका कोई महत्व नहीं है, आप (केजरीवाल) और दिल्ली एक दूसरे के पर्याय नहीं हैं."
हालांकि अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 12 राज्यों की पुलिस के इस्तेमाल की संभावना का ज़िक्र किया है.
पंजाब पुलिस ने क्या कहा

इमेज स्रोत, ANI
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के हटाए जाने पर राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव बयान दे चुके हैं.
गौरव यादव के मुताबिक़, "हमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर ख़तरे की लगातर रिपोर्ट मिलती रही है और हम इसे संबंधित एजेंसियों से साझा कर रहे हैं. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद हमने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में नैतान पंजाब पुलिस को हटा लिया है."
"हमने वहां अपनी चिंता व्यक्त की है और हम अपने इनपुट (गुप्त सूचना) दिल्ली पुलिस से साझा करते रहेंगे."
दरअसल दिल्ली के अलावा पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं.
पिछले हफ़्ते ही नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में पंजाब के नंबर की कई गाड़ियां घूम रही हैं और इनके लिए नई दिल्ली विधानसभा इलाक़े के सभी होटल बुक करा लिए गए हैं.
प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया था कि पंजाब से आए लोग इलाक़े की झुग्गियों में बिना अनुमति के सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं, जो नई दिल्ली इलाक़े की सुरक्षा के लिए ख़तरा है.
प्रवेश वर्मा ने कहा था कि उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे पंजाबियों का अपमान बताया, जबकि आप सांसद संजय सिंह ने तो गृह मंत्री अमित शाह से प्रवेश वर्मा के बयान के लिए माफ़ी मांगने को कहा था.
पंजाब के मुद्दे पर दिल्ली में सियासत

इमेज स्रोत, ANI
इसके अलावा कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी आरोप लगाया था कि पंजाब नंबर प्लेट की गाड़ियों का दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जाना सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है.
इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के तमाम नेता चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं, इनमें अरविंद केजरीवाल और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम भी शामिल है.
आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में कई पुरानों वोटरों के नाम वोटिंग लिस्ट से हटाए गए हैं.
हालांकि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख़ का ऐलान करते हुए इस आरोप को ग़लत बताया था और कहा था कि किसी का भी नाम मतदाता सूची से हटाने में सारी प्रक्रिया का पालन किया जाता है.
इसके अलावा संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों पर भी आरोप लगाया है कि उनके आवास के पते से दर्जनों नए नाम को वोटर लिस्ट में शामिल करने का आवेदन दिया गया है.
इसमें ख़ासकर नई दिल्ली सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा के नाम का ज़िक्र संजय सिंह ने किया है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित भी चुनाव लड़ रहे हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
















