गोविंदा के ख़िलाफ़ सुनीता आहूजा पहुंचीं कोर्ट, क्या है मामला

गोविंदा और सुनीता आहूजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी
    • Author, रवि जैन
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की 38 साल पुरानी शादी संकट में दिख रही है. दोनों के बीच तलाक़ का मामला मुंबई के फ़ैमिली कोर्ट में पहुंच गया है.

इस मामले की पहली सुनवाई बीते गुरुवार को मुंबई के फ़ैमिली कोर्ट में शुरू हुई है. फ़ैमिली कोर्ट में तलाक संबंधी याचिका की सुनवाई के दौरान सुनीता आहूजा को देखा गया.

सुनवाई के दौरान गोविंदा ख़ुद मौजूद नहीं थे मगर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए उन्होंने सुनवाई में हिस्सा लिया. कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से हाज़िर रहने के लिए कहा है.

इस बीच गोविंदा के वकील और सलाहकार ललित बिंदल ने बताया है कि सुनीता ने पिछले साल तलाक की अर्ज़ी दी थी. मामले की अगली सुनवाई तीन महीने बाद नवंबर महीने में होगी.

तलाक़ की अर्जी

सुनीता आहूजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुनीता आहूजा अपने बेटे यशोवर्धन आहूजा के साथ (फ़ाइल फ़ोटो)

गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने बीबीसी हिंदी को बताया, "सुनीता आहूजा की ओर से ही तमाम धाराओं के तहत गोविंदा के ख़िलाफ़ तलाक़ की अर्ज़ी पिछले साल दिसंबर में दी गई थी."

ललित बिंदल ने कहा, "मामला पुराना है और जल्द ही दोनों में समझौता होने जा रहा है. सुनीता ने जिन भी वजहों से गोविंदा के ख़िलाफ़ केस दाखिल किया हो, मगर अब ये मसला सुलझने की‌ ओर है."

ललित बिंदल ने इस मामले में और जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल काउंसिंग का दौर जारी है. हालांकि उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान वो ख़ुद गोविंदा की तरफ से पैरवी के लिए फ़ैमिली कोर्ट में मौजूद थे.

मामले से जुड़े वकीलों के मुताबिक़, सुनीता आहूजा ने अवैध संबंध, क्रूरता और पत्नी को छोड़ने को आधार बनाकर तलाक़ की अर्जी फ़ैमिली कोर्ट में दाख़िल की है.

सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत मामला दायर किया है.

बीबीसी हिंदी ने सुनीता आहूजा और गोविंदा दोनों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

सुनीता आहूजा के आरोप

गोविंदा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुनीता आहूजा की गोविंदा से पहली मुलाक़ात उनके स्टारडम से पहले हुई थी.
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

सुनीता आहूजा ने एक हफ़्ते पहले ही अपने जन्मदिन के मौके़ पर यूट्यूब चैनल शुरू कर एक नई पारी का संकेत दिया था.

इस वीडियो में सुनीता आहूजा ने व्लॉगिंग की दुनिया में क़दम रखने की वजहों के अलावा अपने और गोविंदा के अलगाव को लेकर बात की.

उन्होंने गोविंदा के साथ संबंध बिगाड़ने के लिए अज्ञात लोगों पर आरोप लगाए.

गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च, 1987 में हुई थी. गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि स्टार बनने से पहले से सुनीता उन्हें अच्छी तरह से जानती थीं.

गोविंदा संघर्ष के दिनों में मुंबई से सटे विरार में अपने मामा आनंद सिंह के साथ रहा करते थे. सुनीता की बड़ी बहन‌ की शादी आनंद सिंह से हुई थी.

इसी वजह से सुनीता का वहां आना-जाना लगा रहता था. उन्हीं के घर पर गोविंदा और सुनीता की मुलाक़ात हुई थी.

62 साल के गोविंदा और 57 साल की सुनीता आहूजा की एक बेटी (36 साल) और एक बेटा (28 साल) भी हैं. बेटी का नाम नर्मदा है जिन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में टीना आहूजा के नाम से जाना जाता है.

टीना ने साल 2015 में फ़िल्मों में क़दम रखा था. वो कुछ हिंदी और पंजाबी फ़िल्मों में काम‌ कर चुकी हैं. मगर लंबे समय तक संघर्ष करने के बावजूद उन्हें एक्टिंग की दुनिया में सफलता नहीं मिली.

गोविंदा के बेटे का नाम यशोवर्धन आहूजा है जो बतौर एक्टर डेब्यू करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. गुरुवार को फ़ैमिली कोर्ट में यशोवर्धन को अपनी मां सुनीता के साथ देखा गया था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)