दिल्ली: कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन, बेसमेंट में कैसे भरा पानी?

प्रदर्शनकारी छात्र
इमेज कैप्शन, इस घटना के बाद स्थानीय अव्यवस्था को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है

राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की इमारत में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई है.

इस घटना में पाए गए तीन शवों में से दो शव महिलाओं और एक पुरुष के हैं. इस घटना के बाद इलाक़े में सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं जहां ये घटना घटी है उस कोचिंग में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. जब इसकी इमारत में अचानक बाढ़ की तरह पानी भरा, उस वक़्त इसके बेसमेंट की लाइब्रेरी में कुछ छात्र मौजूद थे.

इस इमारत में शनिवार शाम बारिश के बाद क़रीब 7 बजे पानी भरा और उसके बाद दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ़ की टीम ने आकर फंसे हुए छात्रों और अन्य लोगों को निकालना शुरू किया.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
वो कोचिंग इंस्टीट्यूट जहां हुआ हादसा
इमेज कैप्शन, वो कोचिंग इंस्टीट्यूट जहां हुआ हादसा

राजेंद्र नगर में हुई घटना के बाद इलाक़े में कोचिंग संस्थान के बाहर लगातार छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है. छात्र इस मामले में इंसाफ़ की मांग कर रहे हैं और दिल्ली नगर निगम के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं.

छात्रों का आरोप है कि इलाक़े में बारिश होते ही पानी भर जाता है.

एक छात्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से दावा किया है कि यहाँ दो साल से लगातार थोड़ी देर की बारिश में पानी भर जाता है, आपदा एक बार आती है, जबकि यह तो हमेशा होता है और 6 दिन पहले भी पटेल नगर में करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी.

वीडियो कैप्शन, दिल्ली: कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन, कैसा है माहौल?
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्द्धन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्द्धन

एक अन्य छात्र ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया है कि इलाक़े में मौजूद 80 फ़ीसदी लाइब्रेरी बेसमेंट में हैं.

छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद मौक़े पर पहुंच कर अतिरिक्त डीसीपी सचिन शर्मा ने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की है.

उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों से कहा, “तीन लोगों की मौत हुई है. 11 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. चार लोगों का अस्पताल में इलाज कराने की ज़रूरत पड़ी है. हम आपको ये सुनिश्चित कराते हैं जो भी क़ानूनी तौर पर संभव होगा हम करेंगे.”

राजेंद्र नगर में छात्रों को विरोध जारी है

इमेज स्रोत, ANI

डीसीपी सेंट्रल एम. हर्षवर्द्धन के मुताबिक़, “हमने अब तक बेसमेंट लाइब्रेरी से 3 बॉडी को रिकवर किया है. बाक़ी लोगों को हमने इमारत के अलग अलग हिस्से से बाहर निकाला है. यह एक आपराधिक मामला है हमने इसके ख़िलाफ़ क्रिमिनल केस रजिस्टर किया है.”

डीसीपी के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है और इसके लिए अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है.

घटना पर राजनीति तेज़

बांसुरी स्वराज ने घटना के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बांसुरी स्वराज ने घटना के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है

राजेंद्र नगर की इस घटना पर दिल्ली में सियासत भी तेज़ हो गई है. बीजेपी ने इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. फ़िलहाल दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का शासन है.

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाया है कि बच्चे यहाँ अपने भविष्य सुधारने आए थे, यहाँ के लोग बार-बार एक सप्ताह से कह रहे हैं कि नाले की सफ़ाई करा दीजिए. इसकी पूरी ज़िम्मेदारी आम आदमी पार्टी की है.

वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर दिल्ली नगर निगम में लंबे समय तक शासन करने वाली बीजेपी पर पलटवार भी किया है.

राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक

इलाक़े के आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने मौक़े पर पहुँचकर बताया है कि जहाँ यह घटना हुई है वह एक लो लाइंग एरिया (निचला इलाक़ा) है और वहाँ अचानक कोई ड्रेन या सीवर टूटा है, पुलिस ने अभी हमें कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है.

दुर्गेश पाठक का कहना है, “इसमें राजनीति करने की ज़रूरत नहीं है. बीजेपी को भी बताना चाहिए कि 15 साल से उनका पार्षद था तो यहाँ ड्रेनेज क्यों नहीं बना. एक साल में तो सारे ड्रेन नहीं बन सकते.”

वहीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने दावा किया है कि इस मामले में जो भी अधिकारी ज़िम्मेदार होगा उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली सरकार ने जांच के दिए आदेश

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (दाएं)

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (दाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ इस मामले में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मैजिस्ट्रेट से मामले की जाँच कराने आदेश दिए हैं और 24 घंटे के अंदर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है.

आतिशी ने दावा किया है कि इस मामले में जो भी ज़िम्मेदार है उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

राजधानी दिल्ली का मुखर्जी नगर और राजेंद्र नगर इलाक़ा कोचिंग संस्थानों के लिए मशहूर है. इन इलाक़ों में दर्जनों कोचिंग संस्थान सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराते हैं.

देशभर से छात्र यहाँ कोचिंग के लिए पहुँचते हैं और इससे इन इलाकों में छात्रों की भी काफ़ी भीड़ होती है. बीते साल जून महीने में मुखर्जी नगर में भी एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में आगजनी की एक घटना हुई थी, जिसमें छात्रों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)