You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रंप और हैरिस की ज़िंदगी के बारे में ये बातें, क्या आपको पता हैं?
चुनाव प्रचार के दौरान, अमेरिकी मतदाताओं को दोनों उम्मीदवारों (कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप) की कई तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है, लेकिन यहां आपको दोनों उम्मीदवारों की अलग तस्वीरें देखने को मिलेंगी.
जो आपको बताएंगी कि वे कौन हैं और वे कहां से आए हैं.
ऊपर दी गई तस्वीर, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बचपन की है, जब दोनों तीन साल के थे और जानते भी नहीं थे कि व्हाइट हाउस क्या होता है.
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने शुरुआती कुछ साल कैलिफ़ोर्निया के ऑकलैंड में बिताए.
वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप का पालन-पोषण न्यूयॉर्क के क्वींस नगर में हुआ.
हैरिस और उनकी बहन माया का पालन-पोषण उनकी भारतीय मां श्यामला गोपालन हैरिस ने किया. वह कैंसर रिसर्चर और सामाजिक कार्यकर्ता थीं.
ट्रंप के पिता फ़्रेड ट्रंप जर्मन अप्रवासी के बेटे थे और उनकी मां मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रंप स्कॉटलैंड में पैदा हुई थीं.
उन्होंने 13 साल की उम्र में ट्रंप को न्यूयॉर्क मिलिट्री अकादमी में दाख़िला दिलाया.
हैरिस ने कनाडा के मॉन्ट्रियल में स्थित एक हाई स्कूल में अपने पांच साल बिताए.
वहीं उनकी मां ने मैकगिल यूनिवर्सिटी में पढ़ाना शुरू कर दिया. बाद में उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में दाख़िला लिया.
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 1959 में अकादमी में दाखिला लिया. जहां बिताए गए पांच सालों ने उन्हें मिलिट्री ट्रेनिंग दी और साथ ही उनके नेतृत्व कौशल को निखारने में मदद की.
बाद में उन्होंने वियतनाम युद्ध में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि उन्हें शैक्षणिक कारणों और हड्डी के चोट की वजह से बाहर कर दिया गया.
कम उम्र से ही हैरिस को उनकी मां ने नागरिक अधिकार आंदोलन के महत्व के बारे में सिखाया और उन्होंने 2004 में वॉशिंगटन में हुए वार्षिक मार्टिन लूथर किंग जूनियर फ्रीडम मार्च में हिस्सा लिया.
पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से डिग्री हासिल करने के बाद, ट्रंप अपने पारिवारिक कारोबार की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए पिता की पसंद बन गए.
हैरिस कैलिफोर्निया लौट आईं, जहां वे राज्य की आपराधिक न्याय प्रणाली में तेजी से सबसे ऊपरी ओहदे पर पहुंच गई.
उन्होंने वहां अटॉर्नी जनरल के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने 2016 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ा, जहां उन्होंने जीत दर्ज की.
जिस समय वह कांग्रेस में प्रवेश कर रही थीं, उसी समय ट्रंप पहली बार व्हाइट हाउस में कदम रख रहे थे. उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को मात देकर दुनिया को चौंका दिया था.
तीन साल बाद हैरिस ने एक धीमा राष्ट्रपति अभियान चलाया, लेकिन डेमोक्रेटिक रेस के विजेता जो बाइडन ने उन्हें अपना साथी उम्मीदवार बना लिया.
दोनों ने ट्रंप और माइक पेस को चुनाव में हरा दिया.
ट्रंप के राष्ट्रपति पद से हट जाने और बाइडन-हैरिस की जोड़ी के कार्यकाल की शुरुआत के बाद अमेरिका ने कई चीज़ें देखीं.
जैसे कि जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हत्या के बाद कोविड लॉकडाउन, मास्क अनिवार्यता और सामाजिक अशांति.
हैरिस को उपराष्ट्रपति के रूप में पहचान बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन 2022 में जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को ख़त्म कर दिया, तब उन्हें अपनी एक पहचान मिली.
राष्ट्रपति बाइडन इस बात से खुश थे कि वह प्रो-चॉइस आंदोलन के लिए व्हाइट हाउस की चैंपियन बन गईं.
ट्रंप ने ही गर्भपात संबंधी फै़सले के रास्ते को आसान बनाकर सुप्रीम कोर्ट को ज़्यादा रूढ़िवादी बनाया था.
ओवल ऑफिस में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर कर लिया और अप्रवासन को कम करने के लिए कदम उठाए.
उपराष्ट्रपति के रूप में हैरिस ने 2021 में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा की, जहां उन्होंने ग्वाटेमाला का दौरा किया. वहां उन्हें मेक्सिको के साथ अमेरिका की दक्षिणी सीमा तक पहुंचने वाले लैटिन अमेरिका के प्रवासियों की तादाद को कम करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी.
उनके कार्यकाल के दौरान कई विदेश नीति के मुद्दे हावी रहे. जैसे यूक्रेन और ग़ज़ा का युद्ध. इसके अलावा अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की दर्दनाक वापसी भी.
वहीं राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने अपनी पहली विदेश यात्रा 2017 में की, जहां उन्होंने सऊदी अरब का दौरा किया था.
ट्रंप कई तरह की अलगाववादी नीतियों की वकालत करते हैं, जैसे देश को विदेशी संघर्षों से अलग रखना और अमेरिकी उद्योग को बढ़ावा देना.
हैरिस की शादी डग एमहॉफ़ (तस्वीर नीचे) से हुई है, जो नियमित रूप से उनके लिए प्रचार करते हैं. वह एमहॉफ़ की पहली शादी से हुए बच्चों, कॉल और एला की सौतेली मां हैं.
ट्रम्प के परिवार के सदस्यों ने उनके राजनीतिक ज़िंदगी में भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन 2024 के अभियान में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने बहुत कम ही हिस्सा लिया.
ट्रंप की अपनी पहली पत्नी इवाना से तीन बच्चे हुए. जिनके नाम हैं डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक.
वहीं उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स ने उनकी एक बेटी टिफ़नी को जन्म दिया था.
उन्होंने 2005 में अपनी तीसरी पत्नी मेलानिया से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा बैरन है.
हैरिस ने 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में जो बाइडन की अपेक्षा देरी से प्रवेश किया.
उन्होंने पहली अश्वेत और एशियाई-अमेरिकी महिला के रूप में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनकर इतिहास रचा. जिसके बाद उन्होंने इलिनोइस के शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में भाषण दिया.
वहीं दूसरी तरफ, डोनाल्ड ट्रंप को अपनी पार्टी से तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए टिकट मिलने का गौरव हासिल हुआ.
उन्होंने विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भाषण दिया. जहां उनके एक हत्या की कोशिश से बचने के बाद एक कान पर पट्टी बंधी हुई थी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)