फ़ेसबुक पर धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

    • Author, प्रियंका जगताप
    • पदनाम, बीबीसी मराठी संवाददाता

सौमित्र के फेसबुक अकांउट से एक गंभीर पोस्ट डाली गई थी. जिसमें लिखा था, "मेरी मां अस्पताल में भर्ती हैं और मुझे उनके इलाज के लिए तुरंत पैसों की ज़रूरत है."

सौमित्र के फेसबुक पर कई दोस्त थे. उसका फेसबुक अकाउंट पब्लिक था. वह हमेशा फेसबुक पर कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट डालते रहते थे.

लेकिन एक दिन अचानक उनके दोस्तों ने देखा कि सौमित्र ने एक पोस्ट डाली है, जिसमें लिखा है कि उसे अपनी मां के इलाज के लिए तुरंत पैसों की जरूरत है.

उस पोस्ट के साथ सौमित्र ने एक बैंक अकाउंट की डिटेल भी दी थी. उनका दोस्त निमिष यह पोस्ट देखकर हैरान रह गया.

अपने दोस्त की मदद करने के लिए, निमिष ने तुरंत उस अकाउंट में बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी.

इस बीच, उसी शाम, निमिष ने जब फेसबुक देखा, तो वह हैरान रह गया. फिर से सौमित्र ने कोई मज़ाकिया पोस्ट डाल दी थी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने सौमित्र को फोन किया यह पूछने के लिए कि उनकी मां कैसी हैं. सौमित्र ने अपने रोज़मर्रा के अंदाज़ में कहा, "भाई, मां ने बढ़िया पोहा बनाया है. आ रहा है क्या घर?"

यह सुनकर निमिष थोड़ा उलझन में पड़ गए.

उन्होंने उस पोस्ट के बारे में पूछा, जिसे पढ़कर उन्होंने सौमित्र को पैसे भेजे थे. लेकिन सौमित्र को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उसकी मां भी बिल्कुल ठीक थीं.

उस समय, जब दोनों ने मिलकर वह फेसबुक अकाउंट चेक किया, तो उन्हें एहसास हुआ कि निमिष के साथ साइबर अपराधियों ने आर्थिक धोखाधड़ी की है.

हुआ यह था कि साइबर अपराधियों ने सौमित्र की जानकारी के बिना, उनका दूसरा फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया था.

उन्होंने सौमित्र के सभी दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और उस फर्जी अकाउंट से एक पोस्ट डाली कि उन्हें पैसों की जरूरत है. सौमित्र के दोस्त निमिष उस पोस्ट के झांसे में आ गए.

अक्सर, हमें फेसबुक पर जब किसी जान-पहचान वाले का फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है, तो हम बिना सोचे-समझे उसे स्वीकार कर लेते हैं.

हम उस अकाउंट की कोई जांच-पड़ताल नहीं करते और साइबर अपराधी इसी बात का फायदा उठाते हैं.

ऊपर दिए गए उदाहरण को पुलिस ने साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए तैयार की गई एक बुकलेट में दिया है.

इस उदाहरण के जरिए हमें यह समझ आया कि कैसे फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की जाती है.

इस बुकलेट में यह भी बताया गया है कि ऐसे मामलों में सावधानी कैसे बरतें और यदि आपके साथ धोखाधड़ी हो जाए तो क्या करना चाहिए.

धोखाधड़ी कैसे होती है?

साइबर अपराधी धोखाधड़ी करने के लिए लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट जैसा ही एक फर्जी अकाउंट बनाते हैं. वो उस फर्जी अकाउंट से उस व्यक्ति की फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं.

जिस व्यक्ति का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया जाता है, उनके नाम से उनके दोस्तों को मैसेज भेजकर, भावनात्मक वजहें बताकर, पैसों या अन्य किसी तरह की मदद की मांग की जाती है.

इसके लिए साइबर अपराधी फेसबुक मैसेंजर का भी इस्तेमाल करते हैं. वे पैसों के लेन-देन के लिए फोनपे, गूगल पे, पेटीएम या बैंक अकाउंट नंबर भी देते हैं.

जो दोस्त बिना किसी जांच-पड़ताल के तुरंत पैसे भेज देते हैं, वे आसानी से इस जाल में फंस जाते हैं.

कई बार फेसबुक पर किसी मशहूर व्यक्ति के नाम से भी फर्जी अकाउंट बनाया जाता है और भावनात्मक अपील करके पैसे मांगे जाते हैं.

कभी-कभी नकली एनजीओ का अकाउंट बनाकर दान के नाम पर भी आर्थिक धोखाधड़ी की जाती है.

एक बार जब अपराधियों को पैसा मिल जाता है, तो वह व्यक्ति और वह फर्जी संस्था अचानक गायब हो जाते हैं.

वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधी अक्सर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और अलग- अलग क्षेत्रों के मशहूर सेलिब्रिटीज के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाते हैं.

उस फर्जी अकाउंट के जरिए से वो कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर संपर्क करते हैं और उनसे दोस्ती कर लेते हैं.

इसके बाद, वे नौकरी देने का लालच देकर, बीमार होने का बहाना बनाकर या किसी मुसीबत में फंसे होने का नाटक करके लोगों को धोखा देते हैं.

ऐसे मामले इन दिनों लगातार सामने आ रहे हैं.

आप इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कौन-सी सावधानियां बरत सकते हैं?

सोशल मीडिया अकाउंट पर निजी जानकारी केवल दोस्तों तक ही सीमित रखें. इसे सार्वजनिक न करें.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बनाते समय अक्षरों, अंकों और विशेष चिन्हों का इस्तेमाल जरूर करें और इसे किसी के साथ साझा न करें.

अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें और प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर अपनी प्रोफ़ाइल लॉक कर लें.

यदि किसी मशहूर व्यक्ति की तरफ से नई फ्रेंड रिक्वेस्ट आए, तो उस प्रोफ़ाइल की अच्छी तरह जांच करें.

किसी भी स्थिति में सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे न भेजें.

यदि आपसे फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पैसे मांगे जाते है, तो आपको पैसे देने से पहले उस व्यक्ति को फोन करके या मिलकर इस बात की जांच कर लेनी चाहिए कि उन्हीं ने पैसे मांगे है. उसके बाद कोई पैसे देने चाहिए.

यदि आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट में से किसी भी दोस्त का कोई फर्जी अकाउंट दिखता है तो तुरंत उस अकाउंट को ब्लॉक करें. साथ में उस दोस्त को इसकी जानकारी दें.

यदि कोई आपसे मोबाइल नंबर मांगे और खुद को फर्नीचर विक्रेता, सेना अधिकारी या सैनिक बताकर झांसा देने की कोशिश करे, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें.

आपको उस प्रोफ़ाइल पर जाकर रिपोर्ट पर क्लिक करना चाहिए और फिर फर्जी प्रोफ़ाइल का विकल्प चुनकर इसे फेसबुक को रिपोर्ट करना चाहिए क्योंकि यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है.

यदि आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाएं तो क्या करें?

यदि आपको पता चलता है कि आप ऐसे किसी ऑनलाइन धोखे का शिकार हो गए हैं, तो आपको तुरंत पुलिस की मदद लेनी चाहिए.

साथ ही अपने फ्रेंड लिस्ट के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए सतर्क करना चाहिए, जिससे वह लोग इस तरह की धोखाधड़ी से बच जाएं.

किसी फर्जी फेसबुक अकाउंट को बंद करवाने के लिए उसकी रिपोर्ट करें और अपने दोस्तों से भी उस अकाउंट को रिपोर्ट करने के लिए कहें. इससे फेसबुक उस अकाउंट पर ध्यान देगा और उसे बंद कर देगा.

अपने बैंक अकाउंट से हुए सभी लेन-देन का रिकॉर्ड रखें, जिस दिन आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाए, उस दिन का बैंक स्टेटमेंट भी निकाल लें.

बैंक स्टेटमेंट में उस वित्तीय लेन-देन का नंबर होता है जो आगे की कार्रवाई के लिए आपके और पुलिस के काम आ सकता है.

आपको उस लेन-देन और उस व्यक्ति के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट संभालकर रखने चाहिए, जिसे आपने पैसे भेजे थे.

वित्तीय लेन-देन के दौरान जिस बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उस बैंक को तुरंत इस धोखाधड़ी की सूचना दें.

ताकि बैंक अपनी प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई कर सके और यह सुनिश्चित कर सके कि आपको आगे कोई और नुकसान न हो.

आपको तुरंत नेट बैंकिंग बंद कर देनी चाहिए और बैंक अधिकारियों व पुलिस से आगे के निर्देश मिलने तक इसे फिर से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

साइबर अपराधियों की ओर की जाने वाली इस प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी का कोई भी शिकार हो सकता है.

यदि आपका कोई परिवार का सदस्य या परिचित इस तरह के साइबर हमले का शिकार हो जाए, तो उसकी मदद जरूर करें.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)