इसराइल ग़ज़ा युद्ध: हमास के किस फ़ैसले ने बढ़ाई बिन्यामिन नेतन्याहू की मुश्किल

बिन्यामिन नेतन्याहू

इमेज स्रोत, REUTERS/Amir Cohen/Pool

    • Author, जेरेमी बोवेन
    • पदनाम, अंतरराष्ट्रीय संपादक

हमास के युद्ध विराम के एलान ने ज़्यादातर विश्लेषकों को चौंका दिया है. इसके साथ ही आने वाले हफ़्तों में जो कुछ हो सकता था, उसे लेकर इसराइल की उम्मीदें भी ख़त्म हो गई हैं.

इसराइल की अब तक यही सोच रही थी कि हमास युद्ध विराम के उस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा जिसे अमेरिका ने 'असाधारण रूप से उदार' बताया था.

सुबह की पहली किरण के उदय के साथ ही इसराइल ने जल्द शुरू होने वाली मिलिट्री कार्रवाई को देखते हुए फ़लस्तीनियों को रफ़ाह का पूर्वी इलाका छोड़ने की चेतावनी दी.

हालांकि अमेरिकियों ने रफ़ाह में ऐसे किसी ग्राउंड ऑपरेशन का विरोध किया है जिससे आम लोगों की ज़िंदगी पर जोख़िम आए.

इसराइल के रक्षा मंत्री योएव गैलंट ने अपने अमेरिकी समकक्ष को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं रह गया है क्योंकि हमास ने अस्थाई युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए दिए गए हरेक प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था.

लेकिन अमेरिका, मिस्र और क़तर की ओर से मध्यस्थता कर रहे वार्ताकारों ने युद्ध विराम पर ज़ोर देना जारी रखा हुआ था.

नेतन्याहू की उलझन

इसराइल हमास युद्ध

इमेज स्रोत, EPA

अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के प्रमुख वीलियम बर्न्स ने दोहा में क़तर के प्रधानमंत्री के साथ दिन का ज़्यादातर वक़्त बैठकों में गुजारा.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

दोहा में ही हमास का राजनीतिक नेतृत्व अपना ऑफ़िस चलाता है.

शाम होते ही हमास ने ये एलान किया कि वो युद्ध विराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेगा. फ़लस्तीनी सूत्रों ने ये भी संकेत दिया है कि हमास दीर्घकालीन युद्ध विराम के लिए भी तैयार हो सकता है.

प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इस एलान पर अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया में कहा कि हमास "इसराइल की मांगों को पूरा करने में अभी बहुत पीछे हैं."

इसके बावजूद इसराइल ने हमास के एलान पर चर्चा के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा है.

प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू एक राजनीतिक उलझन में फंस गए हैं. उनकी गठबंधन सरकार यहूदी राष्ट्रवादियों के समर्थन पर टिकी हुई है.

यहूदी राष्ट्रवादियों की मांग है कि इसराइल रफ़ाह पर पूरी तरह नियंत्रित हासिल कर ले और अगर ऐसा नहीं होता है तो नेतन्याहू सरकार की गिराई जा सकती है.

अब युद्धविराम के एलान का मतलब ये है कि रफ़ाह पर कोई हमला नहीं हो पाएगा.

जब ये सब कुछ चल रहा है तो लगभग उसी समय इसराइली बंधकों के परिजन और समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रमुख सड़कों को जाम कर रहे हैं.

उनकी मांग है कि इसराइल बंधकों की घर वापसी के लिए इसराइल इस समझौते को स्वीकार कर ले.

अमेरिकी क्या चाहते हैं?

जो बाइडन

इमेज स्रोत, Samuel Corum/POOL/EPA-EFE/REX/Shutterstock

अमेरिकी भी समझौता चाहते हैं. इसराइल की सेना ने बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी नागरिकों की जान ली है.

ऐसे में इसराइल के प्रति राष्ट्रपति जो बाइडन का समर्थन उन्हें चुनावी साल में घरेलू मोर्चे पर राजनीतिक तौर पर महंगा पड़ रहा है.

हमास के इस फ़ैसले की वजह से प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पर राजीनितक दबाव बढ़ गया है.

अगर राष्ट्रपति बाइडन उन पर युद्धविराम समझौते को स्वीकार करने के लिए दबाव डालते हैं तो बिन्यामिन नेतन्याहू को अपनी सरकार और अमेरिकी राष्ट्रपति के समर्थन में से एक को चुनना पड़ेगा.

सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसराइल को महत्वपूर्ण समर्थन दिया था.

इन हालात में युद्धविराम का ये भी मतलब निकाला जाएगा कि इसराइल 'संपूर्ण जीत' हासिल नहीं कर पाया है.

प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू इसराइल को ये 'संपूर्ण जीत' दिलाने का वादा करते रहे हैं.

इसराइल और हमास के बीच अभी बातचीत के और दौर बाक़ी हैं और दोनों ही पक्षों को आने वाले वक़्त में मुश्किल फ़ैसले लेने पड़ सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)