सऊदी अरब में इसराइल के 128 यात्रियों को गुज़ारनी पड़ी रात, जानिए वहाँ क्या हुआ

इमेज स्रोत, Getty Images
सेशल्स से इसराइल की राजधानी तेल अवीव जा रहे एक विमान की सऊदी अरब के जेद्दा शहर में सोमवार को आपातकालीन लैंडिंग हुई.
एयर सेशल्स एयरलाइंस ने बयान जारी कर बताया कि उसकी एचएम022 फ़्लाइट, जो इसराइली यात्रियों से भरी हुई थी, उसे तकनीकी कारणों से उतरना पड़ा.
इसराइली मीडिया के मुताबिक़, किसी तकनीकी दिक़्क़त की वजह से ऐसा हुआ था. इस विमान में 128 यात्री सवार थे.
एयरलाइंस ने अपने बयान में बिना किसी ख़ामी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा था, “सभी यात्री सुरक्षित हैं और कुछ ही मिनटों में एक रिप्लेसमेंट फ़्लाइट (जेद्दाह से) उड़ी जिसने इसराइल के लिए अपनी यात्रा जारी रखी. इसराइली विदेश मंत्रालय को इसके बारे में जानकारी दी गई थी.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इसराइल के 128 यात्रियों ने एयरपोर्ट के होटल में ही रात बिताई. एयर सेशल्स का दूसरा विमान दुबई से जेद्दा पहुँचा और मंगलवार की सुबह उसने सभी यात्रियों को लेकर तेल अवीव के लिए उड़ान भरी.

इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
इसराइल क्या बोला
इस विमान की जेद्दा में लैंडिंग के बाद इसराइल के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि वो इस मुद्दे से निपट रहा है.
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था, “विदेश मंत्रालय यात्रियों और एयरलाइन के साथ संपर्क में है ताकि तेज़ी से और सुरक्षित समाधान का लक्ष्य पूरा हो.”
विमान के तेल अवीव के लिए उड़ान भरने के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने सऊदी प्रशासन की तारीफ़ की है.
नेतन्याहू के वीडियो को ख़ुद नेतन्याहू और इसराइल के प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.
नेतन्याहू इस वीडियो में मध्य-पूर्व का नक़्शा दिखाते हुए, इसमें जेद्दा शहर को दिखा रहे हैं.
वो कह रहे हैं, “मैं सऊदी प्रशासन की बहुत सराहना करता हूं कि उन्होंने इसराइली यात्रियों के प्रति गर्मजोशी दिखाई, जिनका विमान संकट में था और उसे जेद्दा में मजबूरन आपाताकलीन लैंडिंग करनी पड़ी.”
“मैं बहुत ख़ुश हूँ कि वे सभी घर वापस आ रहे हैं. मैं एक पड़ोसी के गर्मजोशी दिखाने के लिए बहुत सराहना करता हूँ.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
विमान के यात्रियों ने सुनाई आपबीती
समाचार एजेंसी एपी को कुछ यात्रियों ने बताया कि कैबिन से किसी चीज़ के जलने की गंध काफ़ी देर तक आने के बाद पायलट ने सूचित किया था कि वो सऊदी अरब में आपातकालीन लैंडिंग करने जा रहे हैं.
इस घोषणा के बाद यात्रियों में तनाव छा गया क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं.
विमान के लैंड करने के बाद सऊदी सुरक्षाबल तुरंत इसराइलियों को अपनी सुरक्षा में होटल लेकर गए.
इसराइल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को जब यह विमान उतरा तो कई लोग वहां पर पत्रकारों और फ़ोटोग्राफ़र की भीड़ देखकर हैरान हो गए. कई लोगों ने यात्रियों को ग़ुब्बारे देकर उनका स्वागत किया.
एक यात्री मायमा श्टाल ने बताया, “यह बहुत डरावना था. लेकिन हम सबका बहुत अच्छे से (सऊदी लोगों ने) स्वागत किया. हम यह देखकर बहुत ख़ुश थे कि ठीक और सुरक्षित हैं.”
कुछ यात्रियों ने एपी को बताया कि जेद्दा में उनका अनुभव बहुत सुखद रहा और कुछ सऊदी लोगों ने हिब्रू में उनका अभिवादन किया.
मंगलवार की सुबह होटल से इसराइली रेडियो 103एफ़एम को इमानुएल अर्बेल नामक यात्री ने बताया, “सऊदी की ओर से जो हमारा स्वागत हुआ, वो बेहद चौंकाने वाला था. उन्होंने हमसे कहा, ‘आपका बहुत-बहुत स्वागत है’ और वो मुस्कुरा रहे थे. सच कहूं तो हमें इसकी उम्मीद नहीं थी.”
अर्बेल ने कहा कि जब जेद्दा फ़्लाइट लैंड हुई तो ‘हम बेहद तनाव में थे, हमें कुछ भी नहीं मालूम था कि आगे क्या होने जा रहा है.’
उन्होंने बताया कि कुछ यात्री तो रोने भी लगे थे.
इस पूरे घटनाक्रम पर सऊदी अरब की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सऊदी-इसराइल संबंध
इसराइल और सऊदी अरब के बीच कोई औपचारिक संबंध नहीं हैं. इसके साथ ही कुछ अपवादों को छोड़कर इसराइलियों के सऊदी अरब जाने पर भी रोक है.
हालांकि, अब माना जा रहा है कि दोनों देश क़रीब आ रहे हैं और अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के बीच एक बड़ा कूटनीतिक बदलाव हो सकता है.
साल 2020 में अब्राहम अकॉर्ड के बाद यूएई और बहरीन के इसराइल के साथ आधिकारिक संबंध स्थापित हुए थे, जिसके बाद बीते साल सऊदी अरब ने अपने एयर स्पेस से इसराइली एयरलाइंस को गुज़रने की अनुमति दे दी थी.
सऊदी अरब के एयर स्पेस से इसराइल जाने वाली उड़ानों के लिए आपातकालीन लैंडिंग साइट जेद्दा एयरपोर्ट है.
इस साल की शुरुआत में ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि दोनों देश मक्का से सीधी उड़ान के समझौते पर काम कर रहे हैं लेकिन ये सौदा हो नहीं पाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















