विवादित बिल पर इसराइल में हंगामा, बाइडन की भी नहीं चली
इसराइल में प्रस्तावित न्यायिक सुधारों के विरोध में पिछले कुछ महीनों से विरोध प्रदर्शन हो ही रहे थे लेकिन बीती रात प्रदर्शन अचानक तेज़ हो गए.
विपक्ष को डर इस बात का है कि इन बदलावों की वजह से इसराइल में तानाशाही को बल मिल सकता है.
इससे नेतन्याहू के नेतृत्व वाले धुर दक्षिणपंथी गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी और धार्मिक पार्टियां बेक़ाबू हो जाएंगी.
लेकिन इतने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बावजूद इसराइली संसद में जिस तरह क़ानून पर मंज़ूरी की मोहर लगाई गई.
इसे प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की जीत के तौर पर देखा जा रहा है. देखिए बीबीसी संवाददाता टॉम बेटमैन की ये रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)