जेनिन कैंप क्या है और इसराइली सेना यहां रेड क्यों मारती है?

जेनिन कैंप क्या है और इसराइली सेना यहां रेड क्यों मारती है?

वेस्ट बैंक के जेनिन कैंप में इन दिनों हंगामा बरपा है, हज़ारों की तादाद में फ़लस्तीनी नागरिक जेनिन शरणार्थी कैंप को छोड़कर जा रहे हैं.

इन लोगों का कहना है कि इसराइली सेना यहां के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है.

इसराइली सैन्य अभियान के बाद यहां रहने वाले कम से कम 10 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है और 100 के क़रीब घायल हैं.

इसराइली सेना और सरकार का कहना है कि उन्होंने जेनिन कैंप में स्थित और वहां से संचालित हो रहे 'आतंकवादी संस्थाओं को भारी नुकसान' पहुंचा है.

जेनिन कैंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जेनिन कैंप

ऐसे में सवाल उठता है कि इसराइली सेना जेनिन शरणार्थी कैंप में रेड क्यों करती है? इसकी वजह क्या है? ये जेनिन शरणार्थी कैंप क्या है और कहां स्थित है? इस पूरे विवाद की जड़ क्या है.

ऐसे कुछ बुनियादी सवालों के जवाब जानिए इस वीडियो से.

वीडियो: प्रेरणा और शाहनवाज़ अहमद

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)