क्या कीनिया सरकार की ये योजना बेरोज़गारी दूर कर पाएगी ?- दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, पिछले साल भर से कीनिया में बेरोज़गारी और राजनीतिक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन चल रहे थे
क्या कीनिया सरकार की ये योजना बेरोज़गारी दूर कर पाएगी ?- दुनिया जहान

पिछले साल भर से कीनिया में बेरोज़गारी और राजनीतिक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन चल रहे थे.

कीनिया में लोग सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह आर्थिक मंदी से निपटने और युवाओं के लिए अच्छे रोज़गार के अवसर पैदा करने में विफल रही है.

कई युवा सरकार पर भ्रष्टाचार और पुलिस पर हिंसा के आरोप लगाते रहे हैं और अपनी नाराज़गी व्यक्त करने के लिए सड़कों पर उतरते रहे हैं.

सरकार का दावा है कि उसने बेरोज़गारी से निपटने के लिए एक योजना तैयार की है जिसके तहत देश को डिजिटल सर्विस की आउटसोर्सिंग का केंद्र बनाया जाएगा.

मगर क्या ऐसी योजना पूर्वी अफ़्रीका में सफल हो सकती है? इसलिए इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या कीनिया अपनी बेरोज़गारी की समस्या का हल निकाल सकता है?

प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा

प्रोडक्शन: काशिफ़ सिद्दीकी

वीडियो एडिटर: अक्षित गुप्ता

ऑडियो मिक्सिंग: तिलकराज भाटिया

प्रोड्यूसर: मैट टूलसन

रिसर्च: ऐवी यैबस्ले

संपादक: टॉम बिगवुड

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)