महाराष्ट्र: ड्रीम 11 पर डेढ़ करोड़ जीतने वाले पुलिस अधिकारी के निलंबन का पूरा मामला क्या है

इमेज स्रोत, BBC MARATHI
- Author, प्राची कुलकर्णी
- पदनाम, बीबीसी मराठी
महाराष्ट्र सरकार ने ऑनलाइन स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म 'ड्रीम 11' पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने वाले एक पुलिस अधिकारी को सेवा से निलंबित कर दिया है.
इनका नाम सोमनाथ ज़ेंडे है जो महाराष्ट्र के पुणे में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे.
पुलिस विभाग का कहना है कि सोमनाथ ज़ेंडे ने विभाग की आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है.
लेकिन सोमनाथ ज़ेंडे इन आरोपों से इनकार करते हैं. इस मामले में उन्हें अभी विभागीय जांच का सामना करना है.
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन में तैनात सोमनाथ ने बीबीसी मराठी को बताया कि उन्हें इजाज़त लिए बिना ऑनलाइन गेम खेलने और वर्दी में मीडिया को इंटरव्यू देने पर सस्पेंड किया गया है.
क्या है मामला?

इमेज स्रोत, Facebook
सोमनाथ ज़ेंडे का कहना है कि उनके साथ 'नाइंसाफ़ी' की जा रही है.
सोमनाथ ने बताया कि ड्रीम 11 पर उन्होंने पिछले महीने ही ऑनलाइन गेम्स खेलना शुरू किया था. एक खेल में जीतने के बाद दस अक्टूबर को उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये की रकम इनाम में जीत ली.
ड्रीम 11 खुद को 'हुनर का खेल' बताता है.
कंपनी की वेबसाइट पर साल 2021 के सुप्रीम कोर्ट के एक फ़ैसले का हवाला दिया गया है जिसके मुताबिक़, 'ड्रीम 11' का प्लेटफॉर्म देश के जुए से संबंधित क़ानूनों के दायरे में नहीं आता है.
धोनी और आमिर ख़ान कर चुके हैं प्रचार

इमेज स्रोत, DREAM11 TWITTER
भारत में जुआ अवैध है लेकिन ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों की दलील है कि उनके प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला खेल जुए से अलग है. जुए में किस्मत की गुंजाइश अधिक रहती है जबकि इस ऑनलाइन गेम में हुनर का काफी रोल रहता है.
ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म 'ड्रीम 11' के लिए क्रिकेटर एमएस धोनी और बॉलीवुड एक्टर आमिर ख़ान इसका प्रचार कर चुके हैं.
ये प्लेटफॉर्म 11 साल से अधिक उम्र के स्पोर्ट फैन्स को क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल ऑनलाइन खेलने का मौका देता है.
यूज़र वर्चुअल टीम बनाते हैं जिसमें असली ज़िंदगी के खिलाड़ियों के नामों का इस्तेमाल किया जाता है.
वास्तविक मैचों में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर यूज़र को प्वॉयंट्स कमाने का मौका मिलता है.
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड मैच में जीती रकम

इमेज स्रोत, Getty Images
मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में जब बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा था तो उसी मैच के दौरान सोमनाथ ज़ेंडे ने ये इनामी राशि जीती.
ख़बरों के मुताबिक़, ऑनलाइन गेम जीतने के बाद सोमनाथ ज़ेंडे को पुलिस यूनिफॉर्म में मीडिया को इंटरव्यू देते हुए देखा गया.
सत्तारूढ़ दल बीजेपी के कार्यकर्ता अमोल्ड थोराट ने मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ज़ेंडे के ख़िलाफ़ बैटिंग करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
थोराट ने ज़ेंडे पर ड्यूटी के दौरान गेम खेलने का आरोप लगाते हुए इसे काम में लापरवाही का मामला बताया है.
उन्होंने कहा है कि पुलिस यूनिफॉर्म में ज़ेंडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जो राज्य के पुलिस विभाग के बारे में ग़लत संदेश देती है.
हालांकि, ज़ेंडे ने बीबीसी मराठी से कहा है कि वह ड्यूटी के दौरान गेम नहीं खेल रहे थे. उन्होंने ये भी कहा है कि वह अकेले पुलिसकर्मी नहीं हैं जो गेम खेलते हैं.
उन्होंने कहा, "कई लोग ये गेम खेलते हैं. ये एक खेल है. वे घंटों तक खेलते हैं. ये जुआं नहीं है. फिर भी मुझे सज़ा दी जा रही है."
ज़ेंडे ने कहा है कि उन्होंने इस गेम के ज़रिए अपने घर का कर्ज उतारने और बच्चों के नाम पर फिक्स डिपोज़िट करने की योजना बनाई थी.
इस मामले की विभागीय जांच के दौरान ज़ेंडे को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा.
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई तय करेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















