मारक्रम के आगे कोहली-गायकवाड़ की पारी फ़ेल, दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को चार विकेट से हराया

मारक्रम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मारक्रम ने 98 गेंदों में 110 रन की पारी खेली

रायपुर में खेले गए भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की है.

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका के आगे मज़बूत 359 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था जिसे दक्षिण अफ़्रीका ने 49.2 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

भारत के लक्ष्य के आगे दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत मज़बूत रही. सलामी बल्लेबाज़ एडन मारक्रम ने 110 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया था.

हालांकि, 30वें ओवर की आख़िरी गेंद पर मारक्रम हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए. धीमी गति की शॉर्ट पिच गेंद पर मारक्रम ने पुल का प्रयास था लेकिन गेंद सीधे लॉन्ग ऑन के फ़ील्डर ऋतुराज गायकवाड़ के पास गई.

दूसरी ओर भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 358 रन बनाए थे.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने लगातार दूसरे वनडे में शतक जड़ा है

वहीं भारत के 358 रनों के स्कोर में सबसे बड़ा योगदान भारतीय बल्लेबाज़ों ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली का रहा. कोहली ने लगातार दूसरी बार शतक जड़ा.

विराट कोहली ने 93 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए.

रांची वनडे में भी विराट कोहली ने शतक जमाया था और 135 रनों की पारी खेली थी.

भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ़्रीका को 17 रनों से हराया था. वनडे सिरीज़ अब 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा और आख़िरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

कोहली-गायकवाड़ की पारियां

ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेली हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेली हैं
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

दक्षिण अफ़्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

रांची वनडे की तरह इस वनडे मैच में भी भारतीय बल्लेबाज़ों ने अपना दबदबा कायम रखा था. हालांकि भारत को शुरुआती ओवरों में ही झटके लगे.

पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा 14 रन बनाकर नांद्रे बर्गर की गेंद पर कैचआउट हो गए. इसके बाद 10वें ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायस्वाल भी 22 रन बनाकर मार्को येनसेन की गेंद पर कैच थमा बैठे.

लेकिन इस सबके बीच दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली क्रीज़ पर डटे रहे. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कोहली का भरपूर साथ दिया.

सबसे पहले गायकवाड़ ने 77 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. उनके बाद कोहली ने 90 गेंदों में शतक बनाया. दोनों बल्लेबाज़ों ने कुल मिलाकर 195 रनों की साझेदारी की.

36वें ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय टीम को तीसरा झटका गायकवाड़ के रूप में लगा. वो 105 रन बनाकर मार्को येनसेन की गेंद पर कैच आउट हुए.

उनके जाने के बाद विराट कोहली भी 40वें ओवर की पहली गेंद पर 102 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैच आउट हो गए.

दूसरी ओर कप्तान केएल राहुल ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 66 रन बनाए.

भारतीय टीम ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए थे.

दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ भी जमे

एडन मारक्रम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एडन मारक्रम ने 88 गेंदों में शतक बनाया

रांची वनडे की तरह इस मैच में भी दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों ने अपनी चमक बिखेरी.

हालांकि दक्षिण अफ़्रीकी टीम को पहला झटका पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ही लग गया था, जब सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक 8 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए.

उनके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए कप्तान टेम्बा बवुमा ने 46 रन की पारी खेली और 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कैच थमाकर पवेलियन चलते बने.

हालांकि दूसरे छोर पर एडन मारक्रम जमे रहे. 30वें ओवर की आख़िरी गेंद पर पर 110 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर कैच आउट हुए.

इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्ज़के (68 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (54रन) ने पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की.

हालांकि इनके आउट होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका की पारी लड़खड़ाती नज़र आई लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने पारी को संभाले रखा और टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)