जर्मनी में फ़ेस्टिवल के दौरान चाकूबाज़ी में तीन की मौत, कई घायल

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, जारोस्लाव लुकिव
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
पश्चिमी जर्मनी के शहर ज़ोलिंगन में चाकूबाज़ी की एक वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हमला शुक्रवार को सिटी सेंटर में रात दस बजे हुआ है. हमलावर अब भी फ़रार है.
बिल्ड वेबसाइट के मुताबिक़ हमलावर ने राह चलते लोगों पर जहां-तहां हमले किए. हमलावर की तलाश में बड़ा अभियान शुरू किया गया है. पुलिस हेलीकॉप्टर से भी उसे तलाश रही है.
पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और फ्रॉनहॉफ़ बाज़ार के इलाके़ को खाली करने के लिए कहा है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ घटनास्थल पर इमरजेंसी क्रू पहुंच गए हैं. क्रू के सदस्य घायलों का इलाज करते देखे गए.

बिल्ड के मुताबिक़ संदिग्ध हमलावर की तलाश में पुलिस ने 40 टैक्टिकल व्हीकल तैनात किए हैं .
इन गाड़ियों को एसईके (स्पेशल टास्क फोर्स) के अफ़सर निर्देश दे रहे हैं.
सड़कें बंद कर दी गई हैं और पुलिस अफ़सरों के तलाशी अभियान जारी रहने की वजह से लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया है.
चश्मदीदों ने बताया क्या हुआ

इमेज स्रोत, Reuters
जोलिंगर टेजब्लेट अख़बार के मुताबिक़ फेस्टिवल के आयोजकों में से एक फिलिप मुलर ने कहा कि कई इमरजेंसी क्रू नौ लोगों की जान बचाने की कोशिश में लगे हैं.
मुलर ने कहा, ''लोग सदमे में हैं. लेकिन वो स्क्वायर से शांतिपूर्वक निकले हैं.''
चश्मदीद लार्स ब्रिट्ज़क ने अख़बार को बताया कि जब उसने स्टेज पर एक सिंगर के चेहरे पर अजीब भाव-भंगिमा देखी तभी समझ गया था कुछ गलत हुआ है.
ज़ोलिंगन के मेयर टिम कुर्ज़बाक ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''...और तभी मुझसे कुछ मीटर दूर एक शख़्स गिर गया.''
फ़ेस्टिवल के लिए इकट्ठा थे शहर में कई हज़ार लोग

इमेज स्रोत, Reuters
शुक्रवार को जोलिंगर टेजब्लेट अख़बार के डिप्टी एडिटर ब्यो बोक ने कहा कि ये उत्सव समारोह तीन दिन तक चलना था. शहर में हर रात 25 हज़ार लोगों के आने की उम्मीद थी.
उन्होंने बताया कि शहर लोगों से भरा हुआ था. शुक्रवार के फ्री इवेंट के लिए कई हज़ार लोग जमा थे. हालांकि ये उत्सव अब रोक दिया गया है.
ज़ोलिंगन जर्मनी का राइनलैंड-वेस्टफेलिया स्थित शहर है और अपने इस्पात उद्योग के लिए जाना जाता है. यहां 1,60,000 लोग रहते हैं.
यह डसेलडोर्फ से लगभग 25 कि.मी. पूर्व और कोलोन के उत्तर-पूर्व में है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित















