बांग्लादेशी महिला सोनिया अख़्तर अपने बच्चे के साथ पहुँचीं नोएडा, बोलीं- पति के साथ रहना चाहती हूँ

इमेज स्रोत, SM VIRAL
एक बांग्लादेशी महिला अपने पति के साथ रहने की मांग के साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा आ पहुँची हैं.
महिला ने नोएडा पुलिस से मदद मांगते हुए कहा है कि वो अपने पति के साथ रहना चाहती हैं, मगर पति ने उनका साथ छोड़ दिया है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस जोड़े ने क़रीब तीन साल पहले बांग्लादेश के ढाका में शादी की थी.
शादी के बाद पति महिला को छोड़कर भारत आ गए.
सोनिया अख़्तर नाम की ये महिला अपने पति सौरभ कांत तिवारी के बारे में मीडिया से कहती हैं, ''मैं बांग्लादेशी हूं. हमारी शादी तीन साल पहले हुई थी. मैं बस अपने पति और बच्चे के साथ रहना चाहती हूँ. लेकिन सौरभ अब साथ रहने को तैयार नहीं हैं. वो मुझे अपने साथ घर नहीं ले जा रहे हैं.''
सोनिया की शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
नोएडा पुलिस ने क्या बताया?
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमिशनर ऑफ़ पुलिस राजीव दीक्षित ने बताया, ''इस महिला ने महिला थाने में आकर बताया कि उसने सौरभ कांत तिवारी के साथ शादी की है. सौरभ सूरजपुर इलाक़े में रहता है. शादी बाद सौरभ सोनिया को छोड़कर भारत आ गया. सोनिया का दावा है कि सौरभ पहले से शादीशुदा था.''
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में लिखा है कि सोनिया ने सबूत के तौर पर अपना पासपोर्ट, वीज़ा और बांग्लादेश की नागरिकता का कार्ड पेश किया है.
पुलिस ने कहा, ''प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दोनों की शादी बांग्लादेश में हुई थी. फ़िलहाल जांच एसीपी को सौंप दी गई है.''
टाइम्स ऑफ़ इंडिया लिखता है कि सौरभ जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. 14 अप्रैल 2021 को दोनों ने इस्लामिक तरीक़े से शादी की.
पुलिस कहती है कि सौरभ ने भारत में शादी की हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में सोनिया की उम्र 29 और सौरभ की उम्र 47 साल बताई जा रही है.

सीमा हैदर, जूली, अंजू और अब सोनिया
बीते दिनों से ऐसी कई ख़बरें आई हैं जिनमें किसी भारतीय के पड़ोसी देशों में किसी महिला या पुरुष के साथ संबंध ख़बरों में रहे हैं.
फिर चाहे पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर हों या भारत से पाकिस्तान गईं अंजू.
हालांकि सीमा अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थीं मगर अंजू वीज़ा लेकर पाकिस्तान अपने प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पहुंची थीं.
अंजू से जुड़ी ऐसी ख़बरें और तस्वीरें भी आईं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दोनों ने निकाह कर लिया है.
वहीं सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के सचिन से शादी कर चुकी हैं और पुलिस के हिरासत में लिए जाने के बाद फिलहाल जेल से बाहर हैं और नोएडा में ही रह रही हैं.
ऐसी ही कुछ चर्चा जूली और अजय मामले में भी रही थी. तब मुरादाबाद के अजय प्यार में सरहद पार कर बांग्लादेश पहुंच गए थे.
फिर वहां से अजय ख़ुद के फँसे होने के मैसेज भारत भेजकर मदद मांग रहे थे और ख़ुद की ज़िंदगी बचाए जाने की गुहार कर रहे थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
मणिपुर विधानसभा का सत्र 29 अगस्त से शुरू
मणिपुर विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग विधायक लंबे वक़्त से कर रहे थे.
पहले ये सत्र 21 अगस्त से शुरू होना था मगर राज्यपाल की ओर से इस बारे में अधिसूचना नहीं जारी की गई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, 29 अगस्त से मणिपुर में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है.
मणिपुर में हिंसा की शुरुआत होने के बाद ये पहली बार है जब राज्य में विधानसभा का सत्र होगा.
अखबार लिखता है कि इस सत्र में 10 कुकी विधायक सुरक्षा कारणों से शामिल नहीं होंगे.
राजभवन की ओर से अब जारी अधिसूचना में 29 अगस्त सुबह 11 बजे से विधानसभा सत्र शुरू करने की बात कही गई है.
ये सत्र ऐसे वक़्त में हो रहा है जब लगभग चार महीने से मणिपुर में लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं.
अब तक इस हिंसा में 160 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 50 हज़ार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
8 से 10 सितंबर तक दिल्ली के स्कूल, दफ्तर रहेंगे बंद
सितंबर महीने में दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 सम्मेलन होना है. इस सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के राष्ट्रप्रमुख शामिल होंगे.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस सम्मेलन को देखते हुए 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
इसके साथ ही सरकार और निजी कंपनियों के दफ्तर भी बंद रहेंगे.
नई दिल्ली क्षेत्र में बैंक, कमर्शियल दुकानें, बाज़ार भी 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे.
पुलिस ने इस बारे में दिल्ली सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंगलवार को सरकार ने मंज़ूर कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि जी-20 सम्मेलन 9 से 10 सितंबर को होना है पर ज़्यादातर मेहमान 8 सितंबर को आएंगे और 11 तक लौटेंगे. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से ये सही रहेगा कि दफ्तर, स्कूल बंद रखे जाएं.
जी-20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा. इस सम्मेलन में काफी संख्या में देशों के प्रतिनिधि मंडल आएंगे.
इस कारण दिल्ली के होटल्स के रेट भी काफी बढ़ गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
किसानों से दो लाख टन प्याज खरीदेगी सरकार
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़, मोदी सरकार किसानों से दो लाख टन प्याज खरीदेगी.
ये प्याज 2410 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा.
दरअसल कुछ वक़्त पहले प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने निर्यात पर 40 फ़ीसदी शुल्क लगाने का फ़ैसला किया था.
सरकार के इस फ़ैसले से किसानों में नाराज़गी थी और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में विरोध भी देखने को मिल रहा था.
सरकार ने किसानों की नाराज़गी से बचने के लिए ये कदम उठाया.
सरकार इस प्याज का इस्तेमाल बफर स्टॉक के लिए करेगी.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस मौक़े पर कहा, ''कुछ राजनीतिक विरोधी निर्यात पर अंकुश के फ़ैसले की ग़लत तस्वीर पेश करने की कोशिश में हैं. मेरी किसानों से अपील है कि वो चिंता ना करें और घबराहट में आकर प्याज़ ना बेचें.''
केंद्र सरकार के पास 3 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक पहले ही था, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख टन करने का फैसला किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












