फ़िलाडेल्फ़ी कॉरिडोर: ग़ज़ा और मिस्र की सीमा से लगा इलाक़ा जिस पर इसराइल ने कब्ज़ा किया

इमेज स्रोत, REUTERS/Amir Cohen
- Author, कैथरीन आर्म्सस्ट्रॉन्ग, रफ़्फ़ी बर्ग
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
इसराइल की मिलिट्री ने कहा है कि उसने ग़ज़ा और मिस्र की सीमा से लगने वाले गलियारे को अपने कब्ज़े में ले लिया है.
रणनीतिक रूप से अहम माने जाने वाले इस बफ़र ज़ोन को 'फ़िलाडेल्फ़ी कॉरिडोर' कहा जाता है.
इसका मतलब ये हुआ कि ग़ज़ा की पूरी ज़मीनी सीमा अब इसराइल के नियंत्रण में है.
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'फ़िलाडेल्फ़ी कॉरिडोर' में उसे लगभग 20 ऐसी सुरंगों को पता चला है जिनका इस्तेमाल हमास ग़ज़ा में हथियारों की तस्करी के लिए करता था.
मिस्र के एक टेलीविज़न चैनल ने सूत्रों के हवाले से इसराइल के इस दावे को ख़ारिज किया है.
उसका कहना है कि दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर में इसराइल अपनी सैन्य कार्रवाई को वाजिब ठहराने की कोशिश कर रहा है.
रफ़ाह और ग़ज़ा के दूसरे इलाकों में इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ का मिलिट्री ऑपरेशन जारी है.
आईडीएफ़ ने ये भी बताया है कि कल से आज तक में उसके हवाई हमलों ने 50 से अधिक 'चरमपंथी टारगेट्स' को निशाना बनाया है.
आईडीएफ़ ने क्या कहा

इमेज स्रोत, ATEF SAFADI/EPA-EFE/REX/Shutterstock
आईडीएफ़ का कहना है कि एक इमारत में छुपाकर रखे गए बम के विस्फोट की वजह से बुधवार को उसके तीन सैनिक मारे गए जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसराइली कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के नाबलुस शहर में एक कार हमले में दो सैनिकों की मौत हुई है. सुरक्षा बल उस कार के ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं.
आईडीएफ़ के प्रवक्ता रीयर एडमिरल डेनियल हगारी ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने 'फ़िलाडेल्फ़ी कॉरिडोर' पर 'ऑपरेशनल कंट्रोल' स्थापित कर लिया है.
उन्होंने 'फ़िलाडेल्फ़ी कॉरिडोर' को हमास के लिए 'लाइफ़लाइन' बताते हुए कहा कि ये चरमपंथी संगठन इस रास्ते से ग़ज़ा पट्टी में नियमित रूप से हथियारों की तस्करी करता था.
डेनियल हगारी ने ये भी कहा है कि सुरक्षा बल उस इलाके में मिली सुरंगों की जांच कर रहे हैं और उन्हें नष्ट कर रहे हैं.
अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल हगारी ने पत्रकारों से कहा है कि वो ये बात पक्के तौर पर नहीं कह सकते हैं कि 'फ़िलाडेल्फ़ी कॉरिडोर' में मिली सभी सुरंगें मिस्र से जुड़ी हुई थीं.
क्या है 'फ़िलाडेल्फ़ी कॉरिडोर'

'फ़िलाडेल्फ़ी कॉरिडोर' एक बफ़र ज़ोन है. इसे बफ़र ज़ोन इसलिए कहते हैं क्योंकि ये मिस्र और ग़ज़ा के बीच का तटस्थ इलाका है.
इसकी चौड़ाई केवल 100 मीटर है और ये ग़ज़ा की मिस्र से लगने वाली आठ मील लंबी सीमा से लगा हुआ है.
इसके अलावा ग़ज़ा की सीमा केवल इसराइल से लगती है.
मिस्र ने इससे पहले ये कहा था कि उसने दोनों इलाकों को जोड़ने वाली सुरंगों को नष्ट कर दिया था और उसकी कार्रवाई के बाद हथियारों की तस्करी असंभव हो गई है.
मिस्र की सरकार के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने समाचार चैनल 'अल-क़ाहिरा न्यूज़' से कहा, "इसराइल ये आरोप इसलिए लगा रहा है ताकि वो फ़लस्तीनी शहर रफ़ाह में अपनी सैनिक कार्रवाई को जारी रखने और सियासी मक़सद से जंग को लंबा खींचने के क़दम को वाजिब ठहरा सके."
इसराइल ये बात ज़ोर देकर कहता रहा है कि इस जंग में जीत हासिल करने के लिए वो रफ़ाह को अपने अधिकार में लेकर रहेगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने इसराइल पर एक अभूतपूर्व हमला किया था जिसमें 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 252 लोगों को बंधक बना लिया गया था.
इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई शुरू की.
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस जंग के शुरू होने के बाद से ग़ज़ा में 36, 170 लोगों की मौत हो चुकी है.
तीन हफ़्ते पहले रफ़ाह क्रॉसिंग के ग़ज़ा वाले हिस्से का कंट्रोल जब से इसराइली सुरक्षा बलों ने अपने हाथों में लिया है, तब से मिस्र और इसराइल के संबंधों में तनाव और बढ़ा है.
इस हफ़्ते की शुरुआत में रफ़ाह के पास सीमावर्ती इलाके में मिस्र और इसराइली सैनिकों के बीच हुई एक झड़प में मिस्र के एक सैनिक की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, REUTERS/Mohammed Salem
मिस्र फ़लस्तीनी लोगों का मज़बूत समर्थक रहा है और ग़ज़ा में इसराइल की सैन्य कार्रवाई और इस जंग में इसराइली सुरक्षा बलों के हाथों हज़ार आम लोगों के मारे जाने की निंदा करता रहा है.
इसराइल की तरह ही मिस्र ने भी ग़ज़ा से लगने वाली अपनी सीमा की नाकांबदी कर रखी है.
साल 2006 में हमास ने ग़ज़ा की सत्ता संभाली थी और उसी समय से मिस्र की ओर से ये नाकाबंदी जारी है.
हमास इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से निकला एक ग्रुप है.
मिस्र ने मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकवादी संगठन क़रार दिया हुआ है.
लेकिन मिस्र ने हमास के साथ बातचीत के दरवाज़े खुले रखे हैं और बीच-बीच इसराइल और हमास के बीच एक मध्यस्थ की भूमिका भी निभाई है ताकि युद्धविराम हो सके और ग़ज़ा में हमास के कब्ज़े से बंधकों को छुड़ाया जा सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















