फ़लस्तीन को इन तीन नए देशों ने दी राष्ट्र की मान्यता, इसराइल ने विरोध में क्या किया

वीडियो कैप्शन, फ़लस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देने वाले ये तीन देश नॉर्वे, ऑयरलैंड और स्पेन हैं.
फ़लस्तीन को इन तीन नए देशों ने दी राष्ट्र की मान्यता, इसराइल ने विरोध में क्या किया

नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन ने कहा है कि 28 मई से वो फ़लीस्तीन को एक राष्ट्र मानने लगेंगे.

सात महीने से गज़ा में चल रहे युद्ध के दौरान उन्होंने ये फ़ैसला किया है.

इस फ़ैसले के विरोध में इसराइल ने तीनों देशों से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है.

और जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता डैन जॉनसन.

बिन्यामिन नेत्नयाहू

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बिन्यामिन नेत्नयाहू

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)