गीतिका श्रीवास्तव को मोदी सरकार ने सौंपी पाकिस्तान के लिए अहम ज़िम्मेदारी

गीतिका श्रीवास्तव

इमेज स्रोत, @gitikasrivastav

आज़ादी के बाद पहली बार भारत ने पाकिस्तान में अपने उच्चायोग की कमान किसी महिला के हाथ में सौंपी है.

2005 बैच की भारतीय विदेश सेवा यानी आईएफ़एस अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की चार्ज डी अफेयर्स यानी सीडीए होंगी. गीतिका श्रीवास्तव डॉ एम सुरेश कुमार की जगह लेंगी. सुरेश कुमार वापस दिल्ली आ सकते हैं.

हालाँकि वर्तमान में दोनों देशों के बीच सीमित राजनयिक संबंध हैं. दोनों देशों के उच्चायोग में कोई उच्चायुक्त नहीं है. उच्चायोग की ज़िम्मेदारी सीडीए को दी गई है, जो संयुक्त सचिव रैंक का अधिकारी होता है. दोनों देशों के बीच जारी राजनयिक संकट के बीच मोदी सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की कमान महिला को सौंपी है.

गीतिका श्रीवास्तव अभी विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के तौर पर काम कर रही थीं. अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी भाषा सीखने की ट्रेनिंग में गीतिका ने चीनी भाषा मंदारिन सीखी थी. 2007 से 2009 के बीच गीतिका श्रीवास्तव बीजिंग स्थिति भारतीय दूतावास में जूनियर राजनयिक के तौर पर काम कर चुकी हैं.

इसके अलावा वह कोलकाता स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में सेवा दे चुकी हैं. गीतिका श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय में इंडियन ओसियन रीजनल डिविजनल में निदेशक के पद पर भी रही हैं.

1947 के बाद पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की कमान पुरुषों के पास ही रही है. पाकिस्तान में भारतीय मिशन के 22 प्रमुख हुए और सभी पुरुष ही थे.

पाकिस्तान में भारत के आख़िरी उच्चायुक्त अजय बिसारिया थे लेकिन 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किया था तो उन्हें पाकिस्तान ने वापस जाने के लिए कहा था.

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पाकिस्तान में पहले भी महिला राजनयिकों की नियुक्ति हुई है लेकिन उन्हें कमान नहीं सौंपी गई थी. उम्मीद की जा रही है कि गीतिका इस्लामाबाद में जल्दी ही ज़िम्मेदारी संभाल लेंगी.

पाकिस्तान ने भी नई दिल्ली में अपना नया सीडीए नियुक्त किया है. साद अहमद वाराइच न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मिशन में पाकिस्तान के डिप्लोमैट के तौर पर काम कर चुके हैं, उन्हें ही दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. साद अहमद ने सलमान शरीफ़ की जगह ली है. शरीफ़ पिछले महीने ही इस्लामाबाद लौट गए थे.

सीडीए की भूमिका क्या होती है?

कूटनीतिक संबंधों में वियना कन्वेंशन के मुताबिक सीडीए दो देशों के बीच निचले स्तर के राजनयिक संबंध हैं.

राजदूत की अनुपस्थिति में सीडीए देश में ज़िम्मेदारी निभााते हैं. उदाहरण के तौर पर इस समय भारत और पाकिस्तान के एक दूसरे के देश में राजदूत नहीं हैं.

दो देशों के बीच राजनयिक संबंधों में तनाव के दौरान सीडीए नियुक्त किए जाते हैं.

कौन हैं गीतिका श्रीवास्तव?

गीतिका श्रीवास्तव

इमेज स्रोत, @gitikasrivastav

गीतिका भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी हैं और फिलहाल भारत के विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं.

गीतिका श्रीवास्तव भारत-प्रशांत क्षेत्र डिवीज़न की प्रभारी हैं. विदेश विभाग की ये यूनिट एशियान, आईओआरए, एफ़आईपीआईसी और भारत-प्रशांत क्षेत्र की अन्य निकायों को देखती है.

गीतिका श्रीवास्तव ने चीन में भारतीय दूतावास में साल 2007 से 2009 के बीच सेवाएं दी हैं.

वो कोलकाता के पासपोर्ट कार्यालय में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो एमईए में हिंद महासागर क्षेत्र डिवीज़न की प्रमुख भी रह चुकी हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों में तनाव

इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय राजनयिक तनाव है जिसके पीछे मुख्य कारण कश्मीर का मुद्दा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों में तनाव का पुराना इतिहास है.

साल 2016 में भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक दूसरे के राजनयिकों को परसॉना नॉन ग्रैटा घोषित कर दिया था.

साल 2018 में भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक दूसरे पर अपने-अपने राजनयिकों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाये थे.

भारत और पाकिस्तान हमेशा से एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे हैं लेकिन क़रीब आने की कोशिशें भी दोनों ओर से होती रही है.

हालांकि हाल के सालों में दोनों देशों के बीच फ़ासला ज़्यादा बढ़ा है, ख़ासकर भारत में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी सरकार आने के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर भी तनाव बढ़ा है.

भारत सरकार के अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद ये तनाव और बढ़ गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)