कश्मीर में दो अलग-अलग चरमपंथी हमले, बीजेपी से जुड़े पूर्व सरपंच की मौत, दो पर्यटक घायल

कश्मीर

इमेज स्रोत, ANI

भारत प्रशासित कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर मतदान से ठीक दो दिन पहले दो अलग-अलग चरमपंथी घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. ये दोनों घटनाएं दक्षिण कश्मीर में हुई हैं.

पुलिस के अनुसार एक घटना शोपियां में हुई जिसमें ऐजाज़ अहमद नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई.

वहीं दूसरी घटना अनंतनाग की है जिसमें चरमपंथियों की गोलियों से दो पर्यटक घायल हो गए. इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों पर पांच चरणों में मतदान होने हैं. 13 मई को यहां की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ है और बारामूला लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. नतीजे 4 जून को आएंगे.

पुलिस ने क्या बताया?

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक के बाद एक दो ट्वीट कर दोनों घटनाओं की जानकारी दी है.

पुलिस के अनुसार, पहली घटना "अनंतनाग के यान्नार में हुई जिसमें राजस्थान के जयपुर की रहने वाली फ़रहा और उनके पति तबरेज़ आतंकियों की गोलियों से घायल हो गए."

वहीं दूसरी घटना शोपियां में हुई जिसमें "आतंकियों ने हुरपोरा में ऐजाज़ अहमद नाम के एक व्यक्ति पर गोलियां चलाईं. उन्हें घायल अवस्था में वहां से निकाला गया है और इलाक़े को घेर लिया गया है."

कश्मीर ज़ोन पुलिस का ट्वीट

अधिकारियों का कहना है कि दोनों घटनाओं में उन्होंने इलाक़े को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर चुकी है.

शनिवार रात क़रीब 10 बजे अनंतनाग के यान्नार के खुले टूरिस्ट कैंप इलाक़े में गोलीबारी हुई.

अधिकारियों के अनुसार इस घटना के क़रीब आधे घंटे बाद यानी 10.30 बजे चरमपंथियों ने शोपियां में ऐजाज़ अहमद शेख़ को निशाना बनाया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ऐजाज़ अहमद पूर्व सरपंच थे और बीजेपी से जुड़े थे.

उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ऐजाज़ अहमद के परिवार के एक सदस्य इरफ़ान अहमद शेख़ ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रात को 10 बजे 36 मिनट पर गोलियों की आवाज़ आई थी.

उन्होंने कहा कि "10-15 मिनट बाद ऐजाज़ की मां ने कहा कि उनके बेटे को गोली मार दी गई है. हमने ऐजाज़ को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."

हमलावरों के बारे में वो कहते हैं, "पता नहीं कौन थे कहां से आए थे, किस रास्ते आए और कहां चले गए."

प्रतिक्रिया

जम्मू कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घटना की आलोचना की है और सरकार पर निशाना साधा है.

सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, "हम पहलगाम में आज हुए हमले की आलोचना करते हैं जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए हैं. इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ."

"इन हमलों का समय चिंता का विषय है, यह देखते हुए कि दक्षिण कश्मीर में चुनाव में बिना किसी कारण के देरी हुई, ख़ासकर सामान्य स्थिति को लेकर भारत सरकार के दावों के बीच."

महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से बतौर उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं.

इस सीट पर सात मई को मतदान होना था लेकिन चुनाव आयोग ने इसे आगे बढ़ाकर 25 मई कर दिया था.

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

वहीं जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक़ अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इन आतंकी हमलों की आलोचना की है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक ट्वीट कर कहा, "अनंतनाग और शोपियां में हुए हमलों की फारूक़ अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला निंदा करते हैं. उन्होंने कहा है कि क्रूरता के इस तरह के क़दम जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति हासिल करने में बाधा बने हुए हैं."

"उन्होंने इस मुश्किल समय में सभी समुदायों से एक साथ आने की और शांति-सद्भाव की दिशा में कोशिश करने की अपील की है. ऐसे मुश्किल वक्त में उनकी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं."

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस का ट्वीट

वहीं बीजेपी ने भी एक बयान जारी कर शोपियां में पूर्व सरपंच ऐजाज़ अहमद शेख़ की हत्या की कड़ी निंदा की है.

पार्टी ने कहा है, "ऐजाज़ अहमद जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के एक बहादुर सैनिक थे. बीजेपी उनके परिवार के साथ मज़बूती से खड़ी है, जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी."

बीजेपी का बयान

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)