चैपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हुआ मेज़बान पाकिस्तान, फ़ैंस बोले - 'नो मोर अगर-मगर, अब आराम से बैठो घर'

इमेज स्रोत, Getty Images
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान के लिए अगर मगर के तमाम सवाल खत्म हो गए हैं.
रावलपिंडी में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में बांग्लादेश पर न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
ग्रुप ए से न्यूजीलैंड के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम का भी सेमीफाइनल खेलना कंफर्म हो गया है. वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से अब सिर्फ इतना ही तय होगा कि ग्रुप ए में तीसरे और चौथे नंबर पर कौन सी टीम रहेगी.
हालांकि रविवार को भारत के खिलाफ मिली हार के बाद ही कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने मान लिया था आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम सफर समाप्त हो गया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था. पाकिस्तान की टीम 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में भी कामयाब रही थी.
लेकिन अपने घर में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने उसे 60 रन से मात दे दी. रविवार को भारत के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद न्यूजीलैंड की हार पर टिकी हुई थी.
लेकिन न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के तमाम रास्तों को खत्म कर दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान की टीम अपने घर में निशाने पर है. टीम के चयन से लेकर कप्तान मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
मोहम्मद रिजवान ने क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
रविवार को जब भारत के खिलाफ हार के बाद मोहम्मद रिजवान प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे तो उनसे सवाल किया गया था कि क्या डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर खत्म हो गया है.
मोहम्मद रिजवान ने कहा, "हमारा सफर समाप्त हो गया है. सच यही है. दूसरी टीमों के भरोसे रहना एक कप्तान के तौर पर पसंद नहीं करता हूं. अगर आप में माद्दा है तो अपने दम पर आगे बढ़ के दिखाएं."
रिजवान ने कहा, "न्यूजीलैंड ने हमें हराया. भारत ने हमें हराया. हम स्वीकार करते हैं वो तगड़ा खेले. हम बुरा खेले. हम किसी और के भरोसे नहीं रह सकते."
पाकिस्तान टीम को लेकर उठ रहे हैं सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तानी टीवी चैनल समा के एक शो में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मौजूदा स्थिति पर बात की.
उन्होंने कहा, "सिर्फ बातों से कुछ नहीं होने वाला है. बातें अच्छी हो सकती हैं. अगर आपकी टीम भारत के जैसी हो तो अच्छी बातों से काम चल सकता है."
"यहां तो स्किल लेवल ही नहीं है. मेंटल लेवल की बात कहां से करेंगे. पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो ठीक करना चाहिए. बाकी बातें तो उसके बाद होंगी."
पाकिस्तानी टीम की खराब परफॉर्मेंस के बाद खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी बहस छिड़ गई है.
मोहम्मद यूसुफ ने कहा, "कॉन्ट्रैक्ट परफॉर्मेंस के आधार पर तय होना चाहिए. ये कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के आधार पर तय नहीं होना चाहिए बल्कि टीम की परफॉर्मेंस के आधार पर तय होना चाहिए."
समा टीवी की इसी शो में पूर्व क्रिकेटर एजाज अहमद ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तानी टीम की लगातार हार पर वजह बयां की.
एजाज अहमद ने कहा, "घरेलू क्रिकेट पर आपकी बिल्कुल नजर नहीं है. बाकी देशों का घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देते हैं."
"दूसरी वजह ये है कि हमारे खिलाड़ी एकेडमी में मेहनत नहीं करते हैं. आखिरी बार खिलाड़ी एकेडमी में 2017 में गए थे."
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा था कि बाबर आजम और इमाम उल हक जैसे खिलाड़ियों को बड़े मैचों में परफॉर्म करना होगा.
एजाज अहमद ने रिजवान की इस बात पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "कप्तान का रवैया ऐसा है कि जैसे उन्हें कोई परवाह नहीं है. इमाम और बाबर की तो उन्होंने बात की, लेकिन अपनी बात क्यों नहीं की? आपको (रिजवान) मीडिया के सामने बात करनी ही नहीं आ रही है."
सोशल मीडिया पर फ़ैंस ने ली चुटकी

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर लोगों ने सोमवार को न्यूजीलैंड की बांग्लादेश से जीते के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाला.
वहीद अख्तर नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा, "अब नो मोर अगर-मगर, बस आराम से बैठो घर"
पाकिस्तान के क्रिकेट विश्लेषक साज सादिक ने एक्स पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना भी की.
उन्होंने लिखा, "न्यूजीलैंड ने आज 15 रन पर दो खिलाड़ी गंवाने के बावजूद लक्ष्य हासिल कर लिया. विकेट खोने के बाद भी टीम ने रन रेट नहीं बढ़ने दिया और सफलता हासिल की. ऐसा लगता है कि यह दिक्कत सिर्फ पाकिस्तानी टीम को होती है."
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में टीम के हालिया प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की.
साज सादिक ने लिखा, "बीते कुछ महीनों में टीम का प्रदर्शन - चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर, घरेलू श्रृंखला में बांग्लादेश से हार, टी20 में आयरलैंड से हार, टी20 में अमेरिका से हार, टी20 के दूसरे दौर में पहुँचने में असफल, ज़िम्बाब्वे से हार, न्यूज़ीलैंड से टी20 में हार, ऑस्ट्रेलिया से टी20 में हार और पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड से टेस्ट मैच में हार."
सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश को हराकर न्यूजीलैंड ने ना सिर्फ सेमीफाइनल में जगह पक्की की है, बल्कि वह ग्रुप ए में टॉप पर भी आ गई है.
न्यूजीलैंड नेट रन रेट के मामले में भारत से आगे है. हालांकि ग्रुप ए में टॉप पर कौन रहेगा ये दो मार्च को खेले जाने वाले भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले से तय होगा.
वहीं ग्रुप ए में अभी तक किसी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
ग्रुप बी में सभी टीमों ने एक-एक मुकाबला खेला है. दक्षिण अफ्रीका फिलहाल एक जीत के साथ बेहतर नेट रन रेट होने के चलते ग्रुप बी में टॉप पर बना हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम को अभी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












