विराट कोहली ने दिखाया क्यों हैं वो वनडे के बादशाह, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी की तारीफ़

- Author, प्रवीण
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
"वो (विराट कोहली) देश का प्रतिनिधित्व करने से प्यार करते हैं. वो वहां डटे रहना चाहते हैं. हमने सालों से उन्हें ऐसा करते हुए देखा है. ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए लोगों को कोई हैरानी नहीं हुई."
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ये शब्द विराट कोहली के लिए कहे.
ये बात महज़ शब्दों में कहने भर की नहीं है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बड़े मैच के दबाव के बावजूद जब विराट कोहली क्रीज पर थे तो ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा के चेहरे पर सुकून साफ दिखाई दे रहा था.
एक राहत विराट कोहली के चेहरे पर तब दिखाई दी जब उन्होंने चौका लगाकर ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिला दी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस मुकाबले से पहले तक विराट कोहली के फॉर्म को लेकर तमाम तरह के सवाल थे. लेग स्पिनर्स के ख़िलाफ़ वो संघर्ष कर रहे थे और पिछले 6 में से पांच मैचों में उन्होंने लेग स्पिनर्स की गेंदों पर ही अपना विकेट गंवाया था.
लेकिन बड़े मैचों के खिलाड़ी विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के लिए एक बड़े मैच को ही चुना. उन्हें नाबाद शतक के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
मैच के बाद विराट कोहली ने शतक से मिली राहत को बयां भी किया.
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो इस तरह से बल्लेबाजी करके अच्छा महसूस हुआ, क्योंकि क्वालीफिकेशन के नज़रिए ये अहम मुकाबला था. ऐसी स्थिति में योगदान देकर बेहतर लगा क्योंकि हमने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था. मेरा काम बिना रिस्क लिए क्रीज पर डटे रहना था."
"मैं वर्तमान में ही रहता हूं और टीम के लिए योगदान देने की कोशिश करता हूं. मैं अपने आप से कहता हूं कि मुझे फील्ड पर होते हुए हर गेंद पर अपना 100 फीसदी देना है और शायद इसी बात का इनाम मिलता है."
विरोधी टीम के कप्तान को भी बनाया मुरीद

इमेज स्रोत, Getty Images
विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने भी की.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान ने कहा, "विराट कोहली के एथिक्स से मैं बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. मैं उनकी फिटनेस और प्रयासों की सराहना करता हूं."
"लोग कह रहे थे कि विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं. लेकिन आज विराट कोहली ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की."
लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने भी विराट कोहली की तारीफ की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "विराट कोहली जिंदाबाद. हमें आप पर बहुत बहुत बहुत गर्व है."
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रन बनाने के सिलसिले को रखा जारी

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रन बनाने का सिलसिला जारी है. यह खूबसूरत लव स्टोरी है और ये लगातार जारी है."
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े इरफान पठान की बात को बिल्कुल सही साबित करते हैं.
विराट कोहली ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ 183 रन का स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है. पाकिस्तान के खिलाफ 17 वनडे खेलते हुए विराट कोहली ने चार शतक लगाते हुए 778 रन बनाए हैं.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में तो पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड और भी ज्यादा शानदार है. विराट कोहली दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक टीम के खिलाफ तीन प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड हासिल किए हैं.
ताज़ा हैं पुराने 'जख्म'

इमेज स्रोत, Getty Images
मैच से पहले जियो हॉट स्टार पर चल रहे इंटरव्यू में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के मैच का जिक्र किया.
आखिरी तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 48 रन की जरूरत थी. विराट कोहली 42 गेंद में 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम इंडिया के लिए जीत नामुमकिन नजर आ रही थी.
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने हारिस राउफ के सिर के ऊपर से छक्का लगाया और मैच का पासा ही पलट दिया.
शाहीन ने इस छक्के को याद करते हुए कहा, "किसी भी बल्लेबाज के लिए तेज गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का लगाना बेहद ही मुश्किल है."
लेकिन विराट कोहली ने बेहद आसानी से ना सिर्फ छक्का लगाया था बल्कि टीम इंडिया को 82 रन की पारी खेलकर जीत भी दिलाई.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध 2012 टी20 वर्ल्ड कप में 78 रन की नाबाद पारी खेली. 2015 वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 107 रन बनाए. 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 55 रन की नाबाद पारी खेली.
और अब अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करते हुए 100 रन की नाबाद पारी खेली.
वनडे क्रिकेट में नहीं है सानी

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले के साथ वनडे क्रिकेट में 14,000 रन भी पूरे किए.
विराट कोहली इस मुकाम को हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. लेकिन कई मामलों में विराट कोहली वनडे क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी आगे नजर आते हैं.
विराट कोहली ने महज 287 पारियों में वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे किए. सचिन तेंदुलकर ने ये मुकाम 350 पारियों में हासिल किया था. वहीं कुमार संगाकारा ने 378 पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे.
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में करीब 58 के औसत और करीब 94 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर का वनडे औसत 44 का ही रहा. ये विराट कोहली का वनडे में 51वां शतक था. सचिन ने 463 मैच में 49 शतक लगाए.
विराट कोहली वनडे में 41 बार प्लेयर ऑफ द मैच और 11 बार प्लेयर ऑफ द सिरीज का अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच और 15 बार प्लेयर ऑफ द सिरीज बने. हालांकि सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली से 164 मैच ज्यादा खेले हैं.
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अभी तक 14,085 रन बना चुके हैं. अगर आने वाले मैचों में विराट कोहली 176 रन और बना लेते हैं तो वह कुमार संगाकार को पछाड़कर वनडे क्रिकेट के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज बन जाएंगे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












