एलन मस्क ने अगले हफ़्ते तक बंद किए ट्विटर के दफ़्तर

अमेरिकी टेक व्यवसायी एलन मस्क

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी टेक व्यवसायी एलन मस्क
    • Author, जेम्स क्लेटन, सेनफ्रांसिस्को से और पीटर हॉस्किन्स, सिंगापुर से
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को बताया है कि वह अपने दफ़्तरों को तत्काल प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद करने जा रहा है.

बीबीसी ने ट्विटर की ओर से भेजे गए इस मैसेज़ को देखा है जिसमें दफ़्तरों को 21 नवंबर से दोबारा खोले जाने की जानकारी दी गयी है.

हालांकि, कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि उसने ये कदम क्यों उठाया है.

लेकिन ये सूचना उन ख़बरों के बीच आई है जिनमें दावा किया जा रहा है कि ट्विटर के कई कर्मचारी नौकरी छोड़ने जा रहे हैं.

ट्विटर कर्मचारी ये फ़ैसला एलन मस्क की उस इमेल के बाद कर रहे हैं जिसमें कर्मचारियों से लंबी अवधि तक मेहनत से काम करने या नौकरी छोड़ने में से किसी एक विकल्प का चुनाव करने के लिए कहा गया था.

इस मैसेज़ में ये भी लिखा है - "कृपया कंपनी की नीति का पालन करते हुए सोशल मीडिया, मीडिया या किसी अन्य से कंपनी की गुप्त जानकारियों से जुड़ी बातचीत करने से बचते रहें."

ट्विटर की ओर से कर्मचारियों को भेजा गया संदेश
इमेज कैप्शन, ट्विटर की ओर से कर्मचारियों को भेजा गया संदेश

बीबीसी ने इस मामले में ट्विटर से टिप्पणी मांगी थी लेकिन ट्विटर ने ये निवेदन स्वीकार नहीं किया है.

एलन मस्क ने इसी हफ़्ते ट्विटर के कर्मचारियों से कहा था कि उन्हें लंबी अवधि तक मेहनत से काम करने के लिए समर्पित होना होगा या कंपनी छोड़कर जाना होगा.

वॉशिंगटन पोस्ट ने भी इस मुद्दे पर प्रकाशित ख़बर में बताया था कि ट्विटर ने अपने कर्मचारियों से मेहनत करने का संकल्प लेने के लिए कहा है.

ये संकल्प लेने वाले कंपनी में काम करते रह सकते हैं और ऐसा नहीं करने वालों को तीन महीने का सेवरेंस पैकेज़ लेकर नौकरी छोड़नी होगी.

कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में ये भी कहा था कि वह अपने पचास फीसद कर्मचारियों को निकाल रही है.

ट्विटर के ऑफ़िस बंद किए जाने की ख़बर आने से पहले कई ट्विटर कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की ख़बरें आ रही हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

ट्विटर कर्मचारी सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे हैं

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा देने वाले ट्विटर के कर्मचारी #LoveWhereYouWorked के हैशटेग से ट्वीट कर रहे हैं. साथ ही सेल्यूट करने वाली इमोजी भी डाल रहे हैं.

ट्विटर के एक पूर्व कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी को बताया, “मुझे लगता है जब तक ये अफ़रा तफ़री ख़त्म होती है, तब तक ट्विटर में दो हज़ार से भी कम कर्मचारी बचेंगे.”

इस कर्मचारी की टीम के हर सदस्य की नौकरी ले ली गई है.

कर्मचारी ने बीबीसी को बताया, “हमारी टीम के मैनेजर और उसके मैनेजर को भी टर्मिनेट कर दिया गया है. तो सारी टीम ही ग़ायब हो गई है.”

जब एलन मस्क ने ट्विटर को अपने नियंत्रण में लिया था उस वक़्त कंपनी में आठ हज़ार लोग काम करते थे.

कंपनी में हज़ारों लोग कॉन्ट्रेक्ट पर काम करते थे. इनमें अधिकतर को नौकरी से निकाल दिया गया है.

एक अन्य पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्ज़ी से कंपनी छोड़ दी है.

कर्मचारी ने बताया, “मैं एक ऐसे व्यक्ति के लिए काम नहीं करना चाहता था जो हमें ईमेल पर धमकाए. जहां तक काम के घंटो की बात है तो मैं पहले ही 60-70 घंटे काम कर ही रहा था.

एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

पिछले महीने ट्विटर को ख़रीदने के बाद वे कंपनी के सीईओ बन गए थे. उन्होंने $44 बिलियन डॉलर में कंपनी को ख़रीदा था.

ट्विटर के दफ़्तरों के बंद किए जाने वाले संदेश के बाद और कंपनी को चलाने में पेश आ रही दिक्कतों के बारे में मस्क ने ट्वीट किया - सोशल मीडिया में आप कम दौलत कैसे कमा सकते है? एक बड़ी कंपनी ख़रीद कर.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)