'मेरा प्रेमी मरकर जीता, मेरे माता-पिता मारकर भी हारे': महाराष्ट्र में दलित युवक की हत्या

- Author, मुस्तान मिर्ज़ा
- पदनाम, बीबीसी मराठी के लिए, नांदेड़ से
(इस घटना की कुछ जानकारी आपको विचलित कर सकती है)
महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर के जूना घाट (जूना गंज) इलाके़ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक यहाँ एक परिवार ने अपनी बेटी के प्रेम संबंध का विरोध करते हुए उसके प्रेमी की हत्या कर दी.
सक्षम ताटे (20) और आचल मामीडवार (21) पिछले तीन साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन आचल का परिवार इस रिश्ते के सख़्त ख़िलाफ़ था, क्योंकि दोनों अलग-अलग जातियों से थे. लड़का दलित समुदाय से था.
सक्षम की हत्या के बाद, उनकी प्रेमिका आचल ने उनके शव पर हल्दी और कुमकुम लगाया. आचल ने यह हल्दी और कुमकुम अपने माथे पर भी लगाया. इसके बाद आचल ने कहा कि अब वह सक्षम के घर पर ही रहेंगी.
आचल ने कहा, "मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया और मेरे माता-पिता उसे मारकर भी हार गए."
उन्होंने कहा, "हमारे परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे क्योंकि हम अलग-अलग जाति से थे."
आचल ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा, "सक्षम कुछ समय पहले ही जेल से रिहा हुआ था और उसके बाद से उसे मेरे परिवार की ओर से लगातार धमकियाँ मिल रही थीं."
उन्होंने कहा, "गुरुवार शाम क़रीब 5:45 बजे परिवार ने सक्षम को जाल में फँसाया और उस पर हमला कर दिया."
पुलिस ने बताया कि आचल के पिता गजानन मामीडवार, भाई साहिल और हिमेश ने सक्षम को गोली मारी और फिर उस पर कई वार करके उसकी हत्या कर दी.
यह भी पता चला है कि मृतक और अभियुक्त दोनों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
हत्या से पहले धमकी

सक्षम के परिवार के मुताबिक़, हत्या से दो घंटे पहले, आचल की मां जयश्री मामीडवार उनके घर आई थीं और उसे खुलेआम धमकी थी.
मृतक के परिवार ने यह जानकारी पुलिस को दी है.
आचल ने मीडिया को बताया, "सक्षम और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. लेकिन, मेरे परिवार को यह मंज़ूर नहीं था."
उन्होंने कहा, "जेल से छूटने के बाद ही सक्षम को मारने की योजना बनाई गई थी. मुझे भी धमकी दी गई थी. मेरे माता-पिता और भाइयों को फांसी पर लटका दो. यह हत्या जाति और नफ़रत के कारण की गई."
आचल ने कहा, "सक्षम अब नहीं रहा, लेकिन मैं अब भी उससे प्यार करती हूँ. मैं उसके घर में रहूंगी."
सक्षम की माँ की शिकायत के आधार पर इतवारा पुलिस ने गजानन मामीडवार समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ हत्या और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को महज़ 12 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया गया.

आचल की माँ, पिता और भाई, सभी हिरासत में हैं. बीबीसी न्यूज़ मराठी ने अभियुक्त के परिवार और वकीलों से बयान लेने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई बयान नहीं मिल पाया. बयान मिलते ही हम स्टोरी को अपडेट करेंगे.
आचल ने ग़ुस्से में कहा, "मेरे पिता और मेरे भाई ने मेरे सक्षम (प्रेमी) को मार डाला है. हालाँकि, वे उसे मारकर हार गए हैं, जबकि सक्षम मरकर जीत गया है. क्योंकि हमारा प्यार अभी भी ज़िंदा है."
पूरी घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, "मेरा पिछले तीन साल से सक्षम के साथ प्रेम संबंध था. मेरे परिवार को यह मंज़ूर नहीं था. इसलिए उन्होंने उसकी इस तरह हत्या कर दी."
आचल कहती हैं, "हम एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन मेरे पिता को यह मंज़ूर नहीं था क्योंकि उनकी जाति अलग थी. वह कहते थे कि तुम किसी और से भी बात कर सकती हो, मैं तुम्हारी शादी करवा दूँगा, लेकिन उससे बात करना बंद कर दो."
पुलिस ने क्या कहा?

एफ़आईआर के अनुसार, अभियुक्त की तलाश करते समय पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि वह अपराध को अंजाम देकर परभणी के मानवत में अपने रिश्तेदारों के पास रहने चला गया है.
पुलिस के मुताबिक़, गजानन मामीडवार (उम्र 45) और साहिल गजानन मामीडवार (उम्र 25) ने मिलीभगत और साज़िश के तहत अपराध करने की बात कबूल कर ली है.
नांदेड़ के पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत शिंदे के अनुसार, "सक्षम ताटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हमने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है."
पुलिस ने कहा, "इस मामले में कुल छह अभियुक्त हैं. इनमें जयश्री मदनसिंह ठाकुर, गजानन बालाजीराव मामीडवार, साहिल मामीडवार, हिमेश मामीडवार, सोमेश सुभाष लके, वेदांत अशोक कुंदेकर शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















