अफ़ग़ानिस्तान के लड़के का हैरतअंगेज सफ़र, विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से पहुँचा दिल्ली

इमेज स्रोत, Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान के कुंदूज़ प्रांत का रहने वाला एक लड़का एक हैरतअंगेज घटना के कारण सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है.
13 वर्ष का ये लड़का रविवार को एक विमान के लैंडिंग गियर के ऊपरी हिस्से में छिपकर दिल्ली पहुँच गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद उसे उसी विमान से वापस अफ़ग़ानिस्तान भेज दिया गया.
पीटीआई के मुताबिक़ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 'काम एयरलाइंस' के विमान (फ्लाइट संख्या RQ-4401) के चालक दल ने एक लड़के को विमान के पास टहलते देखा.
उन्होंने तुरंत एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दे दी. सुरक्षाकर्मी उसे पूछताछ के लिए टर्मिनल-3 पर ले गए.
पीटीआई के मुताबिक़ पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़का अफ़ग़ानिस्तान के कुंदूज़ प्रांत का रहने वाला है.
इस लड़के ने जाँच अधिकारियों को बताया कि वह चुपके से काबुल हवाई अड्डे में घुस गया और किसी तरह उस विमान के पिछले हिस्से के सेंट्रल लैंडिंग कंपार्टमेंट में पहुँच गया.
काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा पर उठे सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ जाँच के दौरान काम एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारियों को लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में एक छोटा लाल रंग का स्पीकर मिला. शायद ये उसी का लाया हुआ था.
जाँच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया और कहा गया कि तोड़फोड़ की कोई साज़िश नहीं थी. इस लड़के की पूरी पहचान और नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया है.
अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने अभी तक इस ख़बर पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.
लेकिन तालिबान सरकार की सीमा पुलिस के प्रवक्ता अबीदुल्लाह फारूक़ी ने बीबीसी की पश्तो सर्विस को बताया कि वो घटना की जाँच कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "हवाई अड्डे के रनवे पर 24 घंटे निगरानी रखी जाती है और यह विशेष सुरक्षा घेरे में है. किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति, यहाँ तक कि अधिकारी भी, रनवे में प्रवेश नहीं कर सकता. अल्लाह न करे, अगर कभी कोई अधिकारी ग़लती से रनवे में प्रवेश कर जाए, तो सभी उड़ानें निलंबित कर दी जाएँगी. और सामान्य तलाशी शुरू कर दी जाएगी. एयरपोर्ट को कंट्रोल में ले लिया जाएगा."
इस लड़के के विमान तक पहुँचने से काबुल हवाई अड्डे पर सुरक्षा उपायों पर सवाल उठे हैं.
लेकिन फारूक़ी ने बीबीसी को बताया कि 'एयरपोर्ट में सुरक्षाकर्मी चाक-चौबंद हैं और वो किसी को भी अवैध रूप से यात्रा करने की अनुमति नहीं देंगे.'
चमत्कार माना जा रहा है लड़के का ज़िंदा बचना

इमेज स्रोत, Getty Images
इस दुस्साहसिक कारनामे के बाद लड़के के सुरक्षित रहने को चमत्कार माना जा रहा है.
यह पहली बार नहीं है कि जब विमान में छिप कर कोई अपनी मंज़िल पर पहुँच गया हो. लेकिन विमान के इस हिस्से में छिप कर सफ़र करने की घटना शायद पहली है.
बीबीसी की पश्तो सर्विस ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि ऑक्सीजन की कमी और बेहद ठंड के कारण इतनी ऊँचाई पर ज़िंदा रहना लगभग असंभव है.
ऐसी स्थिति में कोई शख़्स कुछ ही देर में बेहोश हो जाएगा और उसकी मौत हो जाएगी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















