महिला एशिया कप फ़ाइनल: श्रीलंका की कप्तान से निपट पाएंगी दीप्ति शर्मा और राधा यादव

दीप्ति शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दीप्ति ने टूर्नामेंट में 4.37 की इकॉनमी से जबसे ज़्यादा नौ विकेट लिए हैं
    • Author, संजय किशोर
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

आप को शायद यक़ीन न हो कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीस साल से एशिया में दबदबा बना कर रखा है. एशिया कप में महिला टीम के रिकॉर्ड को देख कर पुरुष टीम को भी रश्क होता होगा.

मौजूदा चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप ख़िताब जीतने की कोशिश करेगी.

वनडे और टी-20 दोनों स्वरूपों को जोड़ दिया जाए तो ये नौवाँ महिला एशिया कप है.

पहले चार एशिया कप वनडे फ़ॉर्मेट में खेले गए जबकि 2012 से टूर्नामेंट का स्वरूप टी-20 कर दिया गया.

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए  यहाँ क्लिक करें

दिलचस्प बात यह है कि हर बार भारतीय टीम फ़ाइनल तक पहुँची है. सिर्फ़ 2018 में भारत ख़िताब जीतने से चूक गया था. तब बांग्लादेश की टीम चैंपियन बनी थी.

2022 में खेले गए पिछले टी-20 एशिया कप के फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट के बड़े अंतर से बुरी तरह से हराया था.

सवाल है कि क्या श्रीलंका की टीम उस हार का बदला लेकर अपना पहला ख़िताब जीतने में कामयाब हो पाएगी? ऐसा लगता तो नहीं है. आईए जानते हैं क्यों भारी है भारतीय टीम का पलड़ा.

ये भी पढ़ें

इस बार भी ज़बरदस्त प्रदर्शन

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पूरे टूर्नामेंट में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया है और टीम की हर जीत एकतरफ़ा रही है

पूरे टूर्नामेंट में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया है और सबसे बड़ी बात ये है कि वुमन इन ब्लू की हर जीत एकतरफ़ा रही है.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

दोनों ही टीमें लगातार चार मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुंची हैं. श्रीलंका की टीम भी कप्तान चमारी अथापट्टू के ज़बरदस्त प्रदर्शन की बदौलत अपराजेय रहते हुए फ़ाइनल में पहुँची है. लेकिन मेज़बान टीम का फ़ाइनल तक का सफ़र आसान नहीं रहा है.

सेमीफ़ाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 54 गेंद रहते 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. स्मृति मंधाना 55 और शफ़ाली वर्मा 26 रन बनाकर नॉट आउट रहीं.

श्रीलंका को सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान ने कड़ी टक्कर दी थी. पाकिस्तान के 140 रन का पीछा करने में श्रीलंका की टीम का दम निकल गया. एक गेंद रहते श्रीलंका मैच जीत पाया और इस दौरान सात विकेट गँवा दिए.

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. संयुक्त अरब अमीरात की टीम को 78 रनों से शिकस्त दी. नेपाल पर 82 रनों से जीत दर्ज की और बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई.

वहीं मेज़बान श्रीलंका की टीम भी अपराजेय रहते हुए फ़ाइनल में है. पहले मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया. मलेशिया पर 144 रन से जीत महिला क्रिकेट में रन के लिहाज़ से तीसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. फिर थाईलैंड पर दस विकेट से जीत दर्ज की. सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया.

लाइन

ये रिपोर्ट्स भी पढ़ें:-

लाइन

टॉप ऑर्डर का दमदार प्रदर्शन

स्मृति मंधाना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और शफ़ाली वर्मा ने 140 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 100 से ज़्यादा रन बनाए हैं

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन से किसी भी टीम को हावी नहीं होने दिया है.

सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और शफ़ाली वर्मा ने 140 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 100 से ज़्यादा रन बनाए हैं. शफ़ाली का स्ट्राइक रेट रहा है 149.59 और रन बनाए हैं 184; और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में श्रीलंकाई कप्तान के बाद दूसरे नंबर पर है.

दूसरी ओपनर स्मृति मंधाना भी पिछले कुछ महीनों से ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं. एशिया कप के पहले दक्षिण अफ़्रीका के साथ तीन मैच की वनडे सिरीज़ में मंधाना ने दो शतक और एक अर्धशतक समेत 103 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाकर धमाका कर दिया था. टेस्ट में भी एक शतक लगाया था.

एशिया कप में भी उनका फ़ॉर्म बरक़रार है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में 45 और बांग्लादेश के विरुद्ध सेमीफ़ाइनल में नाबाद 55 रन की पारी खेल चुकी हैं. अब तक चार मैचों में 143 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए हैं.

बेहतरीन शुरुआत से दबाव कम

शफाली वर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना और शफ़ाली वर्मा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमीमा रॉडरिक्स को बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा कम दिया है

बेहतरीन शुरुआत की वजह से बाक़ी के बल्लेबाज़ों पर से दबाव कम हो जाता है. स्मृति मंधाना और शफ़ाली वर्मा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमीमा रॉडरिक्स को बल्लेबाज़ी करने का कम मौक़ा दिया है.

हरमनप्रीत को तीन मैचों में दो में बैटिंग करने का मौक़ा मिला है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है 66 रन. वहीं रॉडरिक्स को तीन पारियों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का अवसर नहीं मिला है. टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा होगा कि ज़रूरत पड़ने पर उनका अनुभव काम आएगा.

गेंदबाज़ी में भी पैनापन

सबसे अहम बात यह है कि दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने अपनी गेंदबाज़ी से हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया है.

दीप्ति ने टूर्नामेंट में 4.37 की इकॉनमी से जबसे ज़्यादा नौ विकेट लिए हैं वहीं रेणुका सिंह सात विकेट के साथ सबसे कामयाब गेंदबाज़ों में तीसरे नंबर पर चल रही हैं. उनकी इकॉनमी रही है 4.31.

दीप्ति और रेणुका की कसी हुई गेंदबाज़ी का असर यह होता है कि बल्लेबाज़ बाएँ हाथ की स्पिनर राधिका यादव की गेंद पर बड़े शॉट लगाने जाते हैं और विकेट गंवा देते हैं. राधिका ने 5.5 की इकॉनमी दर से छह विकेट लिए हैं.

श्रीलंकाई कप्तान का जलवा

चमारी अथापट्टू
इमेज कैप्शन, श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापट्टू ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से टीम की जीत की पटकथा लिखी है

श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापट्टू ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से टीम की जीत की पटकथा लिखी है. अथापट्टू ने टूर्नामेंट में 148.17 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज़्यादा 243 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक एक शतक, एक अर्धशतक और एक नाबाद 49 रन की पारी खेली है

मगर उनको छोड़कर दूसरा कोई बल्लेबाज़ 100 रन नहीं बना पाया है. दूसरे नंबर पर रुश्मी गुणारत्ने हैं जिन्होंने 91 रन बनाए हैं.

गेंदबाज़ी में भी यही हाल है. ऑफ़ स्पिनर कविशा दिलहारी ने 5.35 के इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए हैं जबकि बाक़ी गेंदबाज़ों का प्रदर्शन फीका रहा है.

भारत-श्रीलंका आमने-सामने

भारतीय खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दोनों टीमों के बीच खेले गए 24 मैचों में भारत ने 19 जीते हैं जबकि श्रीलंका की टीम चार बार ही जीत दर्ज कर पाई है

जहां तक दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड की बात है, 24 मैचों में भारत ने 19 जीते हैं जबकि श्रीलंका की टीम चार बार ही जीत दर्ज कर पाई है. एक मैच रद्द कर देना पड़ा था. एशिया कप में दोनों टीमों के बीच चार बार टक्कर हुई है जिसमें टीम इंडिया हर बार जीती है.

कैसा रहा है इस साल टीमों का प्रदर्शन

एशिया कप से ठीक पहले श्रीलंका को वेस्टइंडीज़ ने उनके घर पर ही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया था. उसके पहले मार्च में श्रीलंका ने दक्षिण अफ़्रीका को 2-1 से हराया था. टी-20 विश्व कप के क्वालीफायर में छह मैच जीत कर श्रीलंका ने अक्टूबर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाई है.

वहीं भारतीय टीम ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की टी-20 सिरीज़ में 2-1 से हराया. बांग्लादेश को 5-0 से करारी शिकस्त दी और दक्षिण अफ़्रीका से टी-20 की सिरीज़ 1-1 से बराबर रही थी.

अथापट्टू vs दीप्ति

अथापट्टू vs दीप्ति

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, श्रीलंका की कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ चमारी अथापट्टू भारत के ख़िलाफ़ भी अपनी इस फ़ॉर्म को बरक़रार रख पहला एशिया कप ख़िताब जीतना चाहेंगी

श्रीलंका की कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ चमारी अथापट्टू भारत के ख़िलाफ़ भी वह अपनी इस फ़ॉर्म को बरक़रार रख पहला एशिया कप ख़िताब जीतना चाहेंगी.

अब तक नौ शिकार बना चुकीं दीप्ति शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी अथापट्टू को जल्दी आउट करना.

वैसे वे (अथापट्टू) टूर्नामेंट के चार मैचों में दो में ही बार आउट हुई हैं बाक़ी दो मैच में वे नॉट आउट रही हैं.

सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान की सादिया इक़बाल ने उन्हें आउट किया था जबकि बांग्लादेश की नाहिदा अख़्तर ने उन्हें अपना शिकार बनाया था. दोनों स्लो लेफ़्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ हैं. भारत की राधा यादव भी स्लो लेफ़्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ है.

दांबुला क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिये अनुकूल मानी जाती है. स्पिनर भी पिच से मदद तलाश सकते हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 24 मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम नौ मैच में जीती है. टॉस की भूमिका अहम रह सकती है.

एशिया कप का इतिहास

एशिया कप

इमेज स्रोत, Getty Images

पहला महिला एशिया कप 2004 में खेला गया. तब सिर्फ़ भारत और श्रीलंका की टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. पांच मैचों के इस टूर्नामेंट को भारत ने 5-0 से जीता था.

इसके बाद भारत ने लगातार तीन बार (2005, 2006, 2008) श्रीलंका को हराकर वनडे एशिया कप का ख़िताब जीता.

2012 से महिला एशिया कप टी-20 फ़ॉर्मैट में खेला जाने लगा. वनडे फ़ॉर्मेट में सभी चार एशिया कप भारत ने जीते. जबकि टी-20 के चार टूर्नामेंट में से तीन भारत ने जीते हैं. 2018 में भारतीय टीम को बांग्लादेश से फ़ाइनल में हार मिली थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)