प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन को कैंसर, शुरुआती स्टेज का चल रहा इलाज

इमेज स्रोत, BBC Studio
- Author, शॉन कॉग्लन
- पदनाम, बीबीसी शाही संवाददाता
प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स केट मिडलटन ने कहा है कि उन्हें कैंसर होने का पता चलने के बाद अब वो अपना इलाज करवा रही हैं. उनका इलाज फिलहाल शुरुआती स्टेज में है.
एक वीडियो बयान जारी कर उन्होंने कहा कि "अविश्वसनीय रूप से कुछ बेहद कठिन महीनों" के बाद ये ख़बर उनके लिए "काफी बड़ा झटका" थी.
हालांकि उन्होंने वीडियो में एक सकारात्मक संदेश देते हुए कहा, "मैं ठीक हूं और दिन-ब-दिन मज़बूत होती जा रही हूं."
प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स के कैंसर के बारे में ज़्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि केन्सिंगटन पैलेस ने भरोसा जताया है कि प्रिंसेस पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी.
प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स ने क्या कहा?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
प्रिसेंस ऑफ़ वेल्स की ओर से जारी वीडियो संदेश में कहा गया है कि जब इस साल जनवरी में उनके पेट में सर्जरी हुई थी तो उन्हें पता नहीं था कि उनके शरीर में कैंसर है.
उन्होंने कहा, "लेकिन ऑपरेशन के बाद हुए टेस्ट से पता चला कि मेरे शरीर में कैंसर है. इसलिए मेरी मेडिकल टीम ने सलाह दी कि मुझे प्रीवेन्टिव कीमोथेरेपी का कोर्स करवा लेना चाहिए. मैं इलाज के शुरुआती चरण में हूं."
कीमोथेरेपी इस साल फ़रवरी महीने के आख़िर में शुरू हुई थी. केन्सिंगटन पैलेस ने कहा है कि वह फिलहाल इससे जुड़ी कोई निजी मेडिकल जानकारी साझा नहीं करेगा. वो ये भी नहीं बता सकता कि ये किस तरह का कैंसर है.
42 साल की प्रिंसेस ने कहा कि वो उन लोगों को याद कर रही हैं जो कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा, "हर वो व्यक्ति जो किसी भी तरीके से इस बीमारी से जूझ रहा है, आप कृपया अपनी उम्मीद न खोएं. आप अकेले नहीं हैं."
प्रिसेंस ने कहा कि जनवरी में हुई सर्जरी से उबरने की उनकी कोशिश में उन्हें थोड़ा वक्त लगा, लेकिन अब उनकी प्राथमिकता अपने परिवार को भरोसा दिलाना है. जनवरी में हुई प्रिंसेस की सर्जरी के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
उन्होंने कहा, "विलियम और मैं पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अपने युवा परिवार के लिए हम निजी तौर पर इससे निपट सकें."
उन्होंने कहा, "जॉर्ज, शार्लेट और लुई को उनके लिए उचित तरीके से ये सब समझाने, उन्हें ये भरोसा दिलाने कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, हमें वक्त लगा."
उन्होंने कहा कि उनके परिवार को अब "थोड़ा वक्त और थोड़ी निजता" की ज़रूरत है.
किंग और क्वीन को दी गई ख़बर

इमेज स्रोत, PETER NICHOLLS
शुक्रवार को की गई इस घोषणा से पहले किंग और क्वीन को राजकुमारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई है. किंग चार्ल्स का भी कैंसर के लिए इलाज चल रहा था.
कुछ वक्त के लिए लंदन क्लिनिक प्राइवेट अस्पताल में किंग चार्ल्स और प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स का एक ही वक्त इलाज चल रहा था. प्रिंसेस ने अपने पेट की सर्जरी यहीं पर करवाई थी और किंग को यहां बढ़े हुए प्रॉस्टेट के "इलाज के लिए" भर्ती कराया गया था.
बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता के अनुसार किंग चार्ल्स ने कहा है कि "जिस तरह से कैथरीन ने सामने आकर इस पर बात करने की हिम्मत दिखाई है इसके लिए उन्हें कैथरीन पर गर्व है."
उनका कहना है कि अस्पताल में कुछ वक्त गुज़ारने के बादे "बीते कुछ सप्ताह से वो अपनी बहू प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स के क़रीबी संपर्क में रहे हैं."
प्रिंस हैरी और मेगन ने भी प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स के लिए संदेश दिया है. उन्होंने कहा है, "हम केट और उनके परिवार के लिए अच्छे स्वास्थ्य और उनके ठीक होने की कामना करते हैं. और हम ये उम्मीद करते हैं कि वो प्राइवेट में और शांति से ऐसा कर सकेंगे."
अब ये उम्मीद की जा रही है कि ईस्टर संडे को जब शाही परिवार के लोग एकजुट होंगे उस वक्त प्रिंसेस केट और प्रिंस विलियम उनके साथ नहीं होंगे. ये भी उम्मीद की जा रही है कि प्रिसेंस अपनी आधिकारिक ज़िम्मेदारियां पूरी करने के लिए जल्द नहीं लौटेंगी.
केन्सिंगटन पैलेस ने ये भी कहा है कि 27 फ़रवरी को हुई मेमोरियल सर्विस में जब अचानक प्रिंस विलियम नज़र नहीं आए थे, इसका कारण प्रिंसेस के कैंसर का पता लगना था.
सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं प्रिंसेस
जनवरी में प्रिंसेस के ऑपरेशन के बाद से उनके परिवार को लेकर सार्वजनिक तौर पर अटकलें लगाई जाने लगी थीं और सोशल मीडिया में भी इसे लेकर चर्चा थी. बीते साल क्रिसमस के बाद से उन्होंने किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है.
अपने वीडियो बयान में प्रिंसेस ने अपने परिवार से मिल रहे समर्थन के बारे में कहा कि "विलियम का मेरे साथ होना मेरे लिए आराम और भरोसे का बड़ा स्रोत है."
"जैसा कि आप लोगों में से कइयों ने भी मुझे प्यार और सपोर्ट दिया है और मेरे लिए दयालु रहे हैं. हम दोनों के लिए इसके बहुत मायने हैं."
केन्सिंगटन पैलेस ने कहा है कि प्रिंसेस का ये वीडियो बुधवार को बीबीसी की प्रोडक्शन शाखा, बीबीसी स्टूडियोज़ ने शूट किया है.
बीबीसी न्यूज़ ने एक बयान जारी कर कहा है, "केन्सिंगटन पैलेस ने दूसरे मीडिया के साथ बीबीसी न्यूज़ को भी इस घोषणा के बारे में शुक्रवार दोपहर को बताया है."
इस शाही जोड़े को लेकर बीते कई सप्ताह से अटकलों की कहानियां चल रही थीं. इन सबके बीच पैलेस ने लोगों से अपील की है कि वो उनकी निजता का ख्याल रखें.
अटकलों का दौर उस वक्त बढ़ गया जब इससे पहले 10 मार्च को मदर्स डे पर प्रिंसेस की एक तस्वीर आई जिसे फोटो एजेंसियों ने बाद में वापस ले लिया था. इस तस्वीर के साथ डिजिटली छेड़छाड़ की चिंता जताई जा रही थी जिसके बाद में प्रिंसेस ने माफ़ी भी मांगी थी.
इस सप्ताह के शुरुआत में सोशल मीडिया पर लोग प्रिंस विलियम और प्रिंसेस केट के एक कथित वीडियो को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस वीडियो में विंडसर में उनके खरीदारी करने का दावा किया जा रहा था.
प्रिंसेस की हो रही तारीफ़

इमेज स्रोत, Chris Jackson/Pool via REUTERS
ब्रितानी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को कहा है कि अपने बारे में बयान जारी कर प्रिंसेस ने "बड़ी बहादुरी" का परिचय दिया है. उन्होंने प्रिंसेस के "जल्द ठीक होने" की कामना की.
उन्होंने कहा, "हाल के हफ्तों में उन्हें लेकर काफी चर्चा होती रही और पूरी दुनिया की मीडिया और सोशल मीडिया पर उनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया गया है."
"जब मामला स्वास्थ्य का है तो हर किसी की तरह उन्हें भी निजता का हक़ होना चाहिए ताकि वो अपने इलाज की तरफ ध्यान लगा सकें और अपने परिवार के साथ रह सकें."
वहीं लेबर पार्टी के नेता कीयर स्टार्मर ने कहा है कि उनकी भावनाएं शाही परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रिंसेस केट के "आशावादी स्वर और उम्मीद और भरोसे से भरे उनके संदेश" को देख कर "खुशी" हुई.
उन्होंने कहा, "कैंसर का पता चलना अपने आप में बड़ा झटका है, लेकिन मैं इस बात का केवल अंदाज़ा लगा सकता हूं कि हाल के वक्त में सभी तरह की अटकलें देखने के बाद इस ख़बर को सुनकर उन्हें कैसा लगा होगा."
उन्होंने कहा कि "प्रिंस विलियम और प्रिंसेस को निजता का हक़ है और किसी भी अन्य माता-पिता की तरह उन्होंने भी सही वक्त का इंतज़ार किया होगा ताकि वो अपने बच्चों को ये ख़बर सुना सकें."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडया वेबसाइट एक्स पर लिखा है कि वो और उनकी पत्नी जिल "उन लाखों लोगों में से एक हैं जो प्रिंसेस केट के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं."
कैंसर डॉक्टर और कैच अप विद कैंसर नाम के अभियान के संस्थापक प्रोफ़ेसर पैट प्राइस ने "खुलकर और स्पष्ट रूप से इस मुद्दे पर बात करने के लिए" प्रिंसेस की तारीफ़ की है.
उन्होंने कहा, "जैसा कि किंग के इलाज के वक्त हुआ था, उनका ऐसा करना निस्संदेह कई और लोगों को हिम्मत देगा कि वो अपनी जांच कराएं और कैंसर से जूझ रहे अन्य लोगों के साथ अपने अनुभव साझा कर उन्हें इस मुद्दे पर बात करने का भरोसा दें."
"ये घोषणा एक कठोर और झटका देने वाली बात याद दिलाती है कि कैंसर न तो उम्र का और न ही सामाजिक स्थिति को देखती है."
अतिरिक्त रिपोर्टिंग: जेम्मा क्रू
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















