करन थापर से जुड़े फ़ेक न्यूज़ मामले में बीबीसी ने दिया जवाब

"यह बीबीसी कंटेंट नहीं है, इसकी हम पुष्टि करते हैं. हम सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि वो लिंक और यूआरएल चेक करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें भरोसेमंद सोर्स से न्यूज़ मिल रही हैं."
बीबीसी के प्रवक्ता ने एक वेब पेज को लेकर यह बयान दिया.
इस वेब पेज़ पर वरिष्ठ पत्रकार करन थापर को कथित तौर पर एक पैसा बनाने की योजना को बढ़ावा देते हुए दिखाया गया है.
करन थापर इस वेब पेज को लेकर पहले ही बयान दे चुके हैं और साथ ही उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज़ की है.
करन थापर ने इसे 'झूठा और जाली' बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज़ की ताकि "इस मानहानि करने वाले और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट को वेब पेज से हटाया जाए."

करन थापर ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है उन्होंने ऐसा कोई इंटरव्यू दिया ही नहीं, जैसा कि वेब पेज पर बताया गया है.
उन्होंने बयान जारी कर ये कहा, "अपने दोस्तों और शुभचिंतकों से यह मेरी जानकारी में आया है कि बीबीसी इंडिया और सन टीवी के नाम का इस्तेमाल कर के एक फ़ेक और वेब पेज और फ़ेसबुक पोस्ट में मेरे बारे में दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक कंटेंट शेयर किए जा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "octequiti.com पर दिखाए गए इस वेब पेज में मेरे और सन टीवी की पूजिता देवराजू के बीच एक कथित बातचीत के बारे में बताते हुए एक पैसा बनाने की धोखाधड़ी वाली वेबसाइट को एक क्लिक बेट के कैप्शन के साथ प्रचारित किया गया है."
थापर ने यह बयान भी दिया कि, "सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण कंटेंट झूठे और जाली हैं."
करन थापर ने अपने बयान में यह भी कहा कि एक ज़िम्मेदार नागिरक के रूप में मैं इस पर अपनी प्रतिक्रिया आम जनता के सामने बिल्कुल सटीक तथ्य रखना ज़रूरी समझता हूं. लिहाजा, सबसे पहले मैं इस अपमानजनक कंटेंट का खंडन करता हूं जो झूठा और मनगढ़ंत हैं. आम लोगों से यह अनुरोध है कि वो इस पर यकीन न करें और न इस पर और क़दम न उठाएं."
करन थापर ने बताया, "मैंने इस कंटेंट की शिकायत पहले ही फ़ेसबुक से कर दी है और साथ ही बीबीसी इंडिया और सन टीवी को भी इसके बारे में सूचित कर दिया हूं और उनसे इसे हटावाने के लिए फ़ौरन उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया हूं."
उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि वो सोशल मीडिया पर उनके (करन थापर के) हवाले से शेयर किए गए किसी भी कंटेंट पर कोई भी क़दम उठान से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें या अपने जोखिम पर ऐसा करें.
फिलहाल इस वेबसाइट को ब्लॉक किया जा चुका है.
करन थापर द वायर के लिए एक जानेमाने शो को होस्ट करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












