सूडान में अगवा आदर्श बेहरा की पत्नी का दावा, फ़ोन पर पति ने बताया- कैसे हो सकती है रिहाई

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
- Author, सुब्रत कुमार पति
- पदनाम, जगतसिंहपुर से, बीबीसी हिन्दी के लिए
सूडान में जारी गृह युद्ध के बीच अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स (आरएसएफ़) ने ओडिशा के आदर्श बेहरा को अगवा कर लिया है.
आदर्श बेहरा ओडिशा के जगतसिंहपुर ज़िले के रहने वाले हैं. ज़िले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इसकी जानकारी ओडिशा गृह विभाग को दी है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी आदर्श को अगवा किए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि युवक को सुरक्षित वापस लाने के लिए वह भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में हैं.
हालांकि, अभी तक उनकी वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस बीच बीबीसी हिन्दी ने आदर्श बेहरा के परिवार से बात की है.
उनकी पत्नी सष्मिता ने बताया है कि मंगलवार रात ही उनके पति ने छिपकर उन्हें फ़ोन किया था और बताया था कि उनकी रिहाई की संभावना तब बन सकती है, जब रेड क्रॉस इसमें दखल दे.
रेड क्रॉस मानवीय मदद पहुंचाने वाला एक वैश्विक नेटवर्क है.
आदर्श बेहरा की पत्नी ने क्या बताया?

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
ओडिशा के जगतसिंहपुर ज़िले में तिर्तोल थाने के कोटकणा गांव के रहने वाले आदर्श बेहरा तीन साल पहले सूडान गए थे.
36 वर्षीय बेहरा सूडान में एक प्लास्टिक फ़ैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे थे.
पिछले सप्ताह ही सूडान के रैपिड फ़ोर्स ने देश के अल-फ़शर शहर पर कब्ज़ा कर लिया था. संयुक्त राष्ट्र की रिफ़्यूजी एजेंसी के मुताबिक, इसकी वजह से 60 हज़ार से अधिक लोगों को अल-फ़शर शहर छोड़ना पड़ा है.
हालांकि, यहां भारतीयों की संख्या बेहद कम है.
इस बीच आदर्श बहेरा की पत्नी अपने माता-पिता के पास बालेश्वर में हैं.
उनकी तबीयत ठीक नहीं है और यहीं पर रहकर वह इलाज करवा रही हैं.
सष्मिता ने बीबीसी हिन्दी को बताया, "मेरी कल देर रात थोड़ी देर के लिए अपने पति से फ़ोन पर बात हो पाई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने छिपकर किसी से रिक्वेस्ट कर के फ़ोन किया था. फ़ोन पर उन्होंने बताया कि अगर रेड क्रॉस मामले में दखल दे, तो उन्हें रिहाई मिल सकती है."
सष्मिता ने कहा कि आदर्श ने ये भी बताया है कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें न्याला शहर के आसपास कहीं रखा है.
उन्होंने बताया कि न्याला शहर में अब भी रेड क्रॉस का ऑफ़िस चालू है.
न्याला सूडान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जहां साल 2023 से ही आरएसएफ़ का कब्ज़ा है.
माँ का रो-रो कर बुरा हाल

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
परिजनों के अनुसार सूडान में हालात बिगड़ने से आदर्श वहां फंस गए और वह हालात सुधरने के इंतज़ार में थे. मगर अब उनके परिवार को उनके अपहरण की ख़बर मिली.
आदर्श का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स के सशस्त्र विद्रोहियों से घिरे हुए हैं और उनके सामने हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगा रहे हैं, हालांकि बीबीसी इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सका है.
आदर्श बेहरा के परिवार में उनके माता, पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं.
आदर्श को बंधक बनाए जाने की ख़बर मिलने से ये सभी परेशान हैं.
उनके माता-पिता ने सरकार से उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.
आदर्श के पिता खेत्रबासी बेहरा ने बीबीसी हिन्दी को बताया कि सूडान में युद्ध के कारण वह कंपनी बंद हो गई जिसमें आदर्श काम करते थे. वहां आदर्श को खाने तक को नहीं मिल पा रहा है.
खेत्रबासी बताते हैं, "कंपनी के मालिक ने आदर्श को अपने पास रखा था. वे लोग कहीं जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही आदर्श को अगवा कर लिया गया.अपहरणकर्ता उन्हें खाने-पीने को नहीं दे रहे हैं और शारीरिक यातनाएं दे रहे हैं."
खेत्रबासी के अनुसार आदर्श अब भी आरएसएफ़ के कब्ज़े में हैं.
आदर्श की मां आरती बेहरा ने बीबीसी हिन्दी को बताया, "तीन साल पहले जब वह सूडान गया था तो सब कुछ ठीक था. काम करके पैसा भी भेज रहा था. फिर वहां युद्ध शुरू हुआ. हमने उसे वापस आने के लिए कहा. उसने कहा हालात सही नहीं है, बाद में मालिक अपने साथ लाकर छोड़ देगा. कंपनी के मालिक के साथ वह आ रहा था तो उसका अपहरण कर लिया गया."
ये बात कहते-कहते आरती बेहरा रो पड़ीं.
फिर उन्होंने कहा, "सरकार और मुख्यमंत्री से गुहार है कि वह मेरे बच्चे को मेरी गोद में लौटाने में मदद करे. घर में दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. बहू की हालत ख़राब है."
वापस लाने की कोशिश कर रही सरकार

इमेज स्रोत, Getty Images
जगतसिंहपुर के एसपी अंकित वर्मा ने कहा, "हमें ख़बर मिली है कि जगतसिंहपुर ज़िले के तिर्तोल के एक व्यक्ति को सूडान में आरएसएफ़ ने किडनैप कर लिया है. लोकल पुलिस उनके परिवार के साथ संपर्क में है. उनकी डिटेल्स हमने ले ही हैं. राज्य सरकार, डीजीपी और गृह विभाग को हमने चिट्ठी लिख दी है. वे केंद्र सरकार के साथ बात कर रहे हैं. उनको जल्द से जल्द रेस्क्यू करने और भारत लाने की कोशिश की जा रही है".
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार सूडान रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स ने आदर्श को बंधक बनाया है. आदर्श के बारे में जानने के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
इंटेलिजेंस महानिदेशक ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर आदर्श को वापस लाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है. साथ ही, नई दिल्ली स्थित रेज़िंडेंट कमिश्नर ने भी विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर सूडान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करके आदर्श के बारे में जानकारी लेने और उन्हें सुरक्षित वापस लाने का अनुरोध किया है.
सूडान में अप्रैल 2023 से देश की सेना और शक्तिशाली अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स के बीच जंग जारी है. इन दोनों के बीच संघर्ष में डेढ़ लाख से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 1.2 करोड़ लोगों को अपना घर छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा है.
संयुक्त राष्ट्र ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट करार दिया है.
सूडान से कैसी प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, ANI
भारत में सूडान के राजदूत मोहम्मद अब्दला अली एल्टम ने कहा है कि सूडान और भारत आदर्श बेहरा की रिहाई के लिए लगातार संपर्क में हैं.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "जब से भारतीय नागरिक के अगवा होने की ख़बरें सामने आई हैं, तबसे हम लगातार भारत के विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं."
उन्होंने कहा कि हम सूडान में अधिकारियों और भारत के विदेश मंत्रालय के साथ उनकी (आदर्श) सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















