गोल्डन ग्लोब अवार्ड: पायल कपाड़िया की फ़िल्म के साथ-साथ, किन फ़िल्मों और कलाकारों पर होगा फ़ैसला

पायल कपाड़िया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पायल कपाड़िया की फ़िल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' को कान फ़िल्म पुरस्कार में अवार्ड मिल चुका है

फ़िल्म निर्देशक पायल कपाड़िया की पहली फिक्शन फ़ीचर फ़िल्म को 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया है. सोमवार सवेरे उनकी इस फ़िल्म पर फ़ैसला होना है.

उनकी फ़िल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' को सर्वश्रेष्ठ नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी की फ़िल्म में नॉमिनेट किया गया है. वहीं इस फ़िल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेशन मिला है.

पायल कपाड़िया पहली भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, जिन्हें बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है. इससे पहले, पायल कपाड़िया अपनी फ़िल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' के लिए कान फ़िल्म समारोह में भी अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह की शुरुआत अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्थानीय समय के अनुसार रविवार शाम को हो रही है. भारत में उस वक़्त सोमवर की सुबह के क़रीब साढ़े छह बजे होंगे.

लाल रेखा

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लाल रेखा

गोल्डन ग्लोब के साथ ही नए साल में हॉलीवुड में फ़िल्म पुस्कारों की शुरुआत हो जाएगी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने लिखा है कि गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह की मेज़बानी मशहूर अमेरिकी कॉमेडी कलाकार निक्की ग्लेसर करेंगीं.

पायल कपाड़िया की फ़िल्म 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' को दो कैटगरी में नॉमिनेट किया गया है. पहला, बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी और दूसरा, बेस्ट डायरेक्टर कैटगरी में पायल का नाम है.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेट की गई फ़िल्मों में 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' के अलावा 'एमिलिया पेरेज़', 'द गर्ल विद अ नीडल', 'आई एम स्टिल देयर', 'द सीड ऑफ़ सेक्रेड फिग' और 'विरमीलियो' है.

वहीं गोल्डन ग्लोब अवार्ड की रेस में बेस्ट डायरेक्टर के लिए मोशन पिक्चर कैटेगरी में पायल कपाड़िया के साथ जैक्स औडियार्ड (एमिलिया पेरेज़), शौं बेकर (अनोरा), एडवर्ड बर्गर (कॉनक्लेव), ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट) और कॉरली फारजेट (द सब्सटैंस) को भी नॉमिनेशन मिला है.

इससे पहले साल 2023 में भारत की फ़िल्म 'आरआरआर' को 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का 'गोल्डन ग्लोब अवार्ड' मिला था.

इसके अलावा इस बार बेस्ट टीवी सिरीज़ के लिए दक्षिण कोरियाई सिरीज़ स्क्विड गेम को भी नॉमिनेट किया गया है. ये सिरीज़ अब अपने नए सीज़न के साथ एक बार फिर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट टीवी सिरीज़ के लिए नॉमिनेट की गई है.

2021 में आई इस सिरीज़ को 2022 में भी बेस्ट टीवी सिरीज़ के लिए नॉमिनेट किया गया था. उस वक्त ये अवॉर्ड जीत नहीं पाई थी. लेकिन इसके कलाकार ओ युंग सू को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था.

'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' है तीन महिलाओं की दोस्ती की कहानी

फिल्म की तीनों किरदार के साथ पायल कपाड़िया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फिल्म की तीनों किरदार के साथ पायल कपाड़िया

कान फ़िल्म समारोह में पायल कपाड़िया की फ़िल्म ने ना सिर्फ़ तारीफ़ बटोरी, बल्कि इस प्रतिष्ठित फ़िल्म फ़ेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड भी जीता था.

कान समारोह के हॉल में जब पायल कपाड़िया की फ़िल्म ख़त्म हुई तो दर्शक खड़े होकर आठ मिनट तक तालियां बजाते रहे.

मुंबई में केरल से आकर रह रही नर्सों के जीवन पर आधारित इस फ़िल्म को द जूरी प्राइज़ या ग्रैंड प्री अवॉर्ड मिला है.

कान फ़िल्म समारोह में अवॉर्ड मिलने के बाद पायल ने कहा था, "ये मेरे लिए अविश्वसनीय है और मैं अपने आप को चुटकी काट रही हूं. इस प्रतियोगिता के लिए चयनित होना ही सपने जैसा था और ये अवॉर्ड मेरी कल्पना से परे है."

'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' तीन अलग-अलग महिलाओं की दोस्ती की कहानी है और इस फ़िल्म में कई जगह ये महिला किरदार एक-दूसरे के सामने खड़ी नज़र आती हैं.

पायल कपाड़िया के मुताबिक़, "हमारे समाज को इसी तरह डिज़ाइन किया गया है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मेरे लिए, दोस्ती एक बहुत अहम रिश्ता है. दोस्ती एक-दूसरे के प्रति मज़बूत एकजुटता, समावेशिता और सहानुभूति पैदा कर सकती है."

कौन कौन हैं रेस में?

गोल्डन ग्लोब्स ने अपनी फ़िल्म श्रेणियों को ड्रामा और कॉमेडी या म्यूज़िकल के आधार पर विभाजित किया है. इससे अन्य समारोहों की तुलना में उन्हें धिक फिल्में नामांकित करने और अधिक पुरस्कार देने का अवसर मिलता है.

इस साल स्पेनिश भाषा की 'एमिलिया पेरेज़' को कुल 10 नॉमिनेशन्स मिले हैं. ये एक म्यूज़िकल फ़िल्म है जो एक ख़तरनाक गिरोह के नेता के बारे में है. ये व्यक्ति अपराध की दुनिया को छोड़कर नया जीवन जीना चाहता है.

वहीं 'द ब्रूटलिस्ट' को कुल सात नॉमिनेशन्स मिले हैं. ये हंगरी के आर्किटेक्ट की कहानी है जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका में अपने लिए एक नया जीवन बनाने की कोशिश करता है.

'कॉन्क्लेव' को कुल छह और 'अनोरा' और 'द सबस्टेंस' को पांच-पांच नॉमिनेशन्स मिले हैं.

'चैलेन्जर्स', 'अ रीयल पेन', 'विकेड' और 'द वाइल्ड रोबोट' को चार-चार नॉमिनेशन्स मिले हैं.

इनके अलावा अगर कलाकारों की बात की जाए इसके लिए इस बार कतार में हैं डेनियल क्रेग (क्वीर), केट विंसलेट (ली), राल्फ़ फिनेस (कॉन्क्लेव), सिंथिया एरिवो (विकेड), हू ग्रांट (हेरेटिक), टिल्डा स्विन्टन (द रूम नेक्स्ट डोरप) और फ़ेलेसिटी जोन्स (द ब्रूटलिस्ट).

इसके अलावा एंजेलिना जोली (मारिया), निकोल किडमैन (बेबीगर्ल), डेमी मूर (ड सबस्टेंस), ग्लेन पॉवेल )(हिट मैन), टिमोटी शैलामे (अ कंप्लीट अननोन) और ज़ेनडाया (टेलेन्जर्स) को भी नॉमिनेट किया गया है.

इन कलाकारों के अलावा जानीमानी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे (विकेट) और सेलेना गोमेज़ (एमिलिया पेरेज़) भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नामांकित हुई हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)