बीबीसी की सर्वप्रिया सांगवान को मिला 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड'

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एलुमनी एसोसिएशन ने रविवार, 23 फरवरी को इम्का अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं के नाम की घोषणा की.
दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड समारोह में बीबीसी की पत्रकार सर्वप्रिया सांगवान को 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
उन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ डेढ़ लाख रुपए की इनाम राशि भी दी गई है.
इसके अलावा अन्य कैटेगरी में बाकी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ 50-50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है.
साल 2024 में सर्वप्रिया सांगवान ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जो काम किया, उस आधार पर उन्हें जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया है.
इस दौरान उनकी एक सिरीज 'द लास्ट मैन' ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. सिरीज में उन्होंने जमीनी सच्चाई को सरल और प्रभावी तरीके से दर्शकों तक पहुंचाने का काम किया.
इस सिरीज में आठ एपिसोड थे, जो इस लिंक पर क्लिक कर देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा साल 2024 में उनकी अन्य कहानियों और इंटरव्यूज को भी ध्यान में रखा गया.
मिल चुका है रामनाथ गोयनका पुरस्कार

इमेज स्रोत, INDIANEXPRESS
साल 2020 में सर्वप्रिया सांगवान को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
सर्वप्रिया सांगवान को यह पुरस्कार भारत के परमाणु कार्यक्रम की वजह से मुश्किलें झेल रहे लोगों पर आधारित उनकी स्टोरी के लिए दिया गया था.
सर्वप्रिया सांगवान की ये स्टोरी झारखंड के जादूगोड़ा में यूरेनियम से प्रभावित लोगों की कहानी कहती है और सवाल उठाती है कि क्या ये इलाक़ा भारत के न्यूक्लियर सपनों की क़ीमत चुका रहा है?
सर्वप्रिया सांगवान को पर्यावरण और विज्ञान कैटेगरी में ब्रॉडकास्ट पत्रकारिता के लिए यह पुरस्कार दिया गया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित












