आरएसएस के इंद्रेश कुमार के 'अहंकारी' और 'रामद्रोही' वाले बयान पर छिड़ी बहस, विपक्ष का पलटवार

इंद्रेश कुमार, पीएम मोदी और मोहन भागवत

इमेज स्रोत, ANI

वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करे.

इससे पहले गुरुवार को इंद्रेश कुमार ने जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोकसभा चुनावों में अहंकार के कारण बीजेपी 240 तक ही पहुँच पाई थी.

इंद्रेश कुमार ने जयपुर में कहा था, "2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया."

इस बयान के बाद विपक्ष ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था.

शुक्रवार शाम जारी बयान में इंद्रेश कुमार ने कहा, "ऐसा है देश का वातावरण इस समय में बहुत स्पष्ट है. जिन्होंने राम का विरोध किया वो सब सत्ता से बाहर हैं जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, आज वो सत्ता में हैं.और तीसरी बार की सरकार श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है. देश उनके नेतृत्व में दिन दुगनी रात चोगुनी तरक्की करेगा, ये विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है और ये विश्वास फले-फूले इसकी शुभकामना करते हैं."

बीबीसी
संघ-बीजेपी

मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार का बयान

गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया.

जयपुर के नज़दीक 'रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह' में बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया."

विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा, "जिन्होंने राम का विरोध किया, उनमें से राम ने किसी को भी शक्ति नहीं दी, कहा- तुम्हारी अनास्था का यही दंड है कि तुम सफल नहीं हो सकते."

उन्होंने आगे कहा, "इसलिए लल्लू सिंह... (फ़ैज़ाबाद से बीजेपी के हारे हुए प्रत्याशी) उसने जनता के ऊपर जुल्म किए थे इसलिए राम ने कहा पांच साल विश्राम कर ले, अगली बार देख लेंगे."

उन्होंने कहा, "भगवान राम भेदभाव नहीं करते और दंड नहीं देते. राम किसी को नहीं रुलाते. राम सबको न्याय देते हैं. भगवान राम सदैव न्यायप्रिय थे और रहेंगे."

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इंद्रेश कुमार से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने चुनाव नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो मर्यादा का पालन करते हुए काम करता है. गर्व करता है लेकिन अहंकार नहीं करता, वही सही अर्थों में सेवक कहलाने का अधिकारी है. समझा जाता है कि उन्होंने बीजेपी के कथित अहंकार को लेकर ये बात कही थी.

साल 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने बूते पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हालांकि मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर सरकार बनाई है.

मोहन भागवत ने मणिपुर पर भी अपनी राय रखी थी. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है.

पिछले साल मई से मणिपुर जातीय हिंसा की चपेट में है. विपक्ष भी सरकार को इस मुद्दे पर घेरता रहा है.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर न जाने का मुद्दा भी उठाया है. इसके बावजूद आरएसएस प्रमुख की इस टिप्पणी के कई अर्थ लगाए जा रहे हैं.

मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार पर विश्लेषक की राय

मोहन भागवत

इमेज स्रोत, ANI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पहले मोहन भागवत और अब इंद्रेश कुमार के बयान पर वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी ने बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह से कहा, "सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि स्वयंसेवक या जो सेवक है, उसमें अहंकार नहीं होना चाहिए. दूसरा उन्होंने चुनाव के रीफ्रेंस में सीधे सीधे बात की है, उन्होंने कोई घुमाफिराकर बात नहीं की है."

बीजेपी और आरएसएस पर किताब लिख चुके विजय त्रिवेदी कहते हैं, "जब हम चुनावों के रेफरेंस में बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा है कि चुनाव युद्ध की तरह नहीं लड़े जाने चाहिए. विरोधी पक्ष को प्रतिपक्ष के तौर पर देखना चाहिए, दुश्मन की तरह से नहीं देखना चाहिए और सेवक में अहंकार का भाव नहीं होना चाहिए."

"इसका मतलब वो ये सारी बातें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को लेकर और चुनाव में जो उसकी भूमिका रही, जिस तरह का व्यवहार रहा, उसको लेकर वे कह रहे हैं. इसलिए ये नाराज़गी से भी ज़्यादा ये है कि संघ का जो तरीका है, उस रास्ते पर भारतीय जनता पार्टी नहीं चल रही थी, इन चुनावों के दौरान."

"और शायद यही एक बड़ी वजह रही कि जो नतीजा हुआ या जो नुक़सान उठाना पड़ा, वो ऐसा लगता है और... मुझे लगता है कि बहुत समय से इस पर चर्चा हो रही थी, संघ में भी और भारतीय जनता पार्टी में भी जब नतीजा आया तो ये एक मौका हो गया जिसको लेकर ये बात की गई है."

कांग्रेस बोली - जब चिड़िया चुग गई खेत...

पवन खेड़ा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पवन खेड़ा

बीजेपी पर आरएसएस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल किया, "कौन गंभीरता से लेता है आरएसएस को?"

इस बारे में एक प्रेसवार्ता में पूछे गए सवाल के जवाब में पवन खेड़ा ने कहा, "मोदी खुद आरएसएस को गंभीरता से नहीं लेते तो हम क्यों लें?"

उन्होंने कहा, "जब बोलने का समय था तब बोला होता तो सब गंभीरता से लेते. तब आप चुप रहे. सत्ता के मज़े आप भी लूट रहे थे. हर ज़िले, हर राज्य में आरएसएस के कार्यालय बन रहे थे. तब तो आप चुप रहे."

"अब जब लग रहा है कि चिड़िया चुग गई खेत तो बोलने आ गए. कौन सुन रहा है? पहले मोदी जी सुन लें उनको फिर हम सुन लेंगे."

'राम विरोधी' बताने पर क्या बोला विपक्ष?

राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा

इंडिया गठबंधन पर आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है.

मनोज झा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "इंद्रेश कुमार ने जो कहा वो आधा सच है. 241 वाली बात तो समझ रहा हूं. उसमें भी कई सीटें कैसे जीती गईं ये सबको पता है. लेकिन 234 वालों को राम द्रोही न कहिए."

उन्होंने कहा, "हमारे राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, बापू वाले राम हैं. इंद्रेश जी आपको इसकी समझ नहीं हो सकती. एक जेब में महात्मा गांधी और दूसरी जेब में नाथूराम गोडसे की तस्वीर नहीं चलती है."

"ध्यान रहे, भारतीय लोकतंत्र जीवंत है. वो 241 को दो सीट पर भी पहुंचा सकती है. ये पार्टी दो सीट पर थी. इसलिए इस लोकतंत्र में अहंकार, गुरूर, मैं, मेरा, मुझको, मेरा, भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा.... लोगों को अच्छा नहीं लगता."

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया था.

आरएसएस-बीजेपी में दरार ?

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार

आरएसएस के बड़े नेताओं के बयान के बाद भी बीजेपी ने पार्टी और संघ के बीच अनबन होने से इनकार किया है.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने पीटीआई को बताया, "भारतीय जनता पार्टी और संघ के बीच अनबन होने का प्रश्न ही नहीं उत्पन्न होता. संघ व्यक्तित्व को विकसित करके, उसको संस्कारित करके राष्ट्र भक्ति के काम में लगाने का काम करता है. मुझे नहीं लगता कि भारतीय जनता पार्टी और संघ के बीच कोई संघर्ष है. ये भाव ही मूलत ग़लत है."

उधर, एनडीए के घटक दल जेडीयू के प्रवक्ता ने इस सारे विवाद पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है.

पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने एएनआई को बताया, "इंद्रेश जी संघ परिवार के सदस्य हैं, वरिष्ठ प्रचारक हैं. ये संघ परिवार का आंतरिक मामला है. इस पर हमारा टिप्पणी करना उचित नहीं है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)