ईरान की भारतीयों के लिए बड़ी घोषणा, इन देशों में भी है ये सुविधा

पासपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

ईरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. ईरान जाने वाले भारतीयों को अब वहाँ के लिए वीज़ा नहीं लेना होगा.

ईरानी दूतावास ने इसकी घोषणा की है लेकिन इसके साथ ही ईरान ने कुछ शर्तें भी जारी की हैं.

केवल पर्यटन के लिए ईरान जाने वाले भारतीयों को वीज़ा फ़्री एंट्री दी गई है, जिसकी मियाद सिर्फ़ 15 दिन होगी और ये बढ़ नहीं सकती है.

इसके साथ ही छह महीने में सिर्फ़ एक ही बार ये एंट्री हो सकती है. ईरान ने चार फ़रवरी से भारतीयों के लिए वीज़ा फ़्री एंट्री की शुरुआत कर दी है.

दिसंबर में ईरान ने भारत समेत 33 देशों के लिए वीज़ा-फ़्री कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इनमें यूएई, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर और मलेशिया जैसे देश शामिल हैं.

ईरान ने और क्या कहा

पासपोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत में ईरान के दूतावास ने बयान जारी कर बताया है कि अगर कोई भारतीय छह महीने में एक से अधिक बार ईरान जाना चाहते हैं या दूसरी तरह का वीज़ा चाहिए तो उन्हें दूतावास से वीज़ा लेना होगा.

इसके साथ ही दूतावास ने साफ़ किया है कि वीज़ा फ़्री एंट्री सिर्फ़ उन्हीं भारतीय नागरिकों पर लागू होगी जो हवाई मार्ग से ईरान में आते हैं.

बीते महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान के दौरे पर गए थे, जहाँ उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान से मुलाक़ात की थी.

इस दौरान दोनों विदेश मंत्रियों के बीच कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई थी.

वर्ल्ड टूरिज़्म ऑर्गनाइज़ेशन के मुताबिक़, साल 2022 में बीते साल की तुलना में ईरान में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 315 फ़ीसदी का उछाला आया था.

आंकड़े बताते हैं कि साल 2022 में ईरान 41 लाख पर्यटक पहुंचे थे जबकि साल 2021 में सिर्फ़ 9.9 लाख पर्यटक ही ईरान गए थे.

ईरान के पर्यटन मंत्रालय के फ़ॉरेन टूरिज़्म मार्केटिंग एंड डिवेलपमेंट कार्यालय के प्रमुख मोसलेम शोजाई ने दिसंबर में कहा था कि साल 2023 में भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या में ‘उल्लेखनीय वृद्धि’ हुई है.

2023 के शुरुआती छह महीनों में 31 हज़ार भारतीय ईरान गए थे जो साल 2022 की तुलना में 25 फ़ीसदी अधिक था.

शोजाई के मुताबिक़, ईरान आने वाले अधिकतर विदेशी लोग पर्यटन, व्यापार, इलाज और तीर्थ यात्रा के लिए आते हैं.

मलेशिया ने भी की थी घोषणा

मलेशिया की नौ फ़ीसदी आबादी भारतीय मूल की है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मलेशिया की नौ फ़ीसदी आबादी भारतीय मूल की है.

इससे पहले बीते साल नवंबर में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने घोषणा की थी कि भारतीय नागरिक एक दिसंबर से मलेशिया में बिना वीज़ा के आ सकते हैं और 30 दिनों तक रह सकते हैं.

मलेशियाई प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा था कि भारतीयों के लिए बिना वीज़ा की एंट्री की सुविधा कब तक रहेगी.

भारत के साथ-साथ अनवर ने चीनी नागरिकों को भी वीज़ा फ्री एंट्री की सुविधा देने की घोषणा की थी. चीन और भारत मलेशिया के चौथे और पाँचवें बड़े कारोबारी साझेदार हैं.

मलेशियाई सरकार के डेटा के अनुसार, बीते साल जनवरी से जून के बीच भारत से 2.83 लाख पर्यटक आए थे. इसी अवधि में भारत से 2019 में 3.54 लाख पर्यटक मलेशिया आए थे.

थाईलैंड और श्रीलंका भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीयों को वीज़ा फ्री एंट्री की सुविधा दे चुके हैं.

वीज़ा

वो देश जहां भारत को मिलती है वीज़ा फ़्री एंट्री

यूएई

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

अब भारतीय नागरिकों को 20 देशों में प्रवेश के लिए वीज़ा लेने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपके पास पासपोर्ट है तो इन 20 देशों की यात्रा बिना वीज़ा के कर सकते हैं.

इसके अलावा, विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 25 से अधिक देशों में भारतीयों के लिए वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा है.

पिछले महीने थाइलैंड ने भी एलान किया था कि भारत और ताइवान के पर्यटक बिना वीज़ा के छह महीने के लिए उसके यहाँ आ सकते हैं. यह योजना इस साल 10 नवंबर से 10 मई, 2024 तक जारी रहेगी.

थाइलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने कहा था, “हम भारतीयों और ताइवानियों को वीज़ा फ़्री एंट्री देंगे क्योंकि वहां से बहुत सारे लोग हमारे यहां आते हैं.”

इसी तरह, श्रीलंकाई कैबिनेट ने भारत, चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाइलैंड के नागरिकों को एक पायलट प्रॉजेक्ट के तहत 31 मार्च 2024 तक फ्री वीज़ा जारी करने की मंज़ूरी दी है.

वियतनाम भी भारत और चीन के नागरिकों को वीज़ा के बिना प्रवेश देने पर विचार कर रहा है. अभी वहां जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, इटली, स्पेन, डेनमार्क और फ़िनलैंड के नागरिक वीज़ा फ़्री एंट्री पा सकते हैं.

बाक़ी देशों के लिए वह 90 दिनों की अवधि के लिए ई-वीज़ा दे रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)