कभी खाई है ऐसी आइसक्रीम जो पिघलती नहीं है

आइसक्रीम
    • Author, गिज़ेम बेइक्सेल
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल

यूरोप और एशिया के बॉर्डर पर बसा देश तुर्की इन दिनों सुर्ख़ियों में है. यहां की करेंसी लुढ़कती जा रही है. राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन का तानाशाही शिकंजा देश पर कसता जा रहा है.

मगर आज बात तुर्की के सियासी माहौल की नहीं, आइसक्रीम की जो सिर्फ़ तुर्की में मिलती है. और आइसक्रीम खाने से पहले आप को लुका-छिपी का खेल भी खेलना पड़ेगा. वरना ये स्पेशल आइसक्रीम आप नहीं खा सकते.

आइसक्रीम

तुर्की की ये आइसक्रीम बहुत स्पेशल है क्योंकि ये दूसरी आइसक्रीम की तरह जल्दी से पिघलती नहीं, चिपकी रहती है.

इस आइसक्रीम में चिपकने की ख़ूबी आती है इसमें मिलाए जाने वाले ऑर्किड से. वहीं इसकी मिठास का राज़ है इसे तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला बकरी का दूध.

इस आइसक्रीम को बनाने और इसे खिलाने की शुरुआत हुई थी तुर्की के शहर कहरमानमरास से. लेकिन अब ये इस्तांबुल में भी बहुत लोकप्रिय हो गई है.

आइसक्रीम
इमेज कैप्शन, आइसक्रीम का चिपचिपापन इसे बार-बार चलाने से आता है

स्वाद के साथ चुहलबाज़ी का लुत्फ़

स्थानीय लोग तो इस चिपचिप आइसक्रीम को लुत्फ़ लेकर खाते ही हैं, सैलानी भी इसका मज़ा ज़रूर लेते हैं. आख़िर इस आइसक्रीम को खाने में स्वाद के साथ-साथ चुहलबाज़ी का लुत्फ़ भी जो मिलता है.

आइसक्रीम बेचने वाले सैलानियों को बार-बार लुभाने के लिए उनकी तरफ़ आइसक्रीम बढ़ाते हैं, लेकिन जैसे ही लोग उसकी तरफ़ हाथ बढ़ाते हैं, या पकड़ने के लिए लपकते हैं तो दुकानदार उन्हें गच्चा दे देते हैं. कभी आइसक्रीम को दूर कर लेते हैं, तो कभी ख़ाली कोन या कप पकड़ा देते हैं. कई बार तो ज़ुबान के क़रीब ले जाकर भी आइसक्रीम नहीं खिलाई जाती.

दूर-दूर से आए लोग इन दुकानदारों से आइसक्रीम लेने के साथ चुहल का मज़ा लेते हैं. आइसक्रीम ताज़ा भी होती है और मस्ती भरी भी.

ख़रीदारों को गच्चा देने का ये हुनर यूं ही नहीं आ जाता. इसके लिए बेचने वालों को कई बरस तक प्रैक्टिस करनी पड़ती है.

वीडियो कैप्शन, डोनडूरमा खाना इतना आसान नहीं

आइसक्रीम की 32 किस्में

इस फ़न को सीखने के लिए क़रीब चार साल तक ट्रेनिंग चलती है. चार साल की कोशिशों के बाद, पांचवें साल छकाकर आइसक्रीम बेचने का हुनर आ जाता है.

आइसक्रीम का चिपचिपापन इसे बार-बार चलाने से आता है और तभी आता है ख़रीदार को छकाने का मज़ा.

लेकिन, इसके लिए बेचने वालों को काफ़ी मशक़्क़त करनी पड़ती है. इसमें बहुत ताक़त लगानी पड़ती है. इससे आइसक्रीम बेचने वालों के हाथों में छाले तक पड़ जाते हैं. हाथ की चमड़ी सख़्त हो जाती है.

इस्तांबुल में इस तरह से आइसक्रीम की 32 किस्में बेची जाती हैं. आज तुर्की की इस चिपचिपी आइसक्रीम की शोहरत इतनी बढ़ गई है कि इसे दूसरे देशों में भी निर्यात किया जा रहा है.

आख़िर आइसक्रीम होती ही है इतनी मज़ेदार.

Presentational grey line
Presentational grey line

(मूल वीडियो अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)