आइसक्रीम चोरों पर हज़ारों डॉलर का इनाम

इमेज स्रोत, Getty
न्यूयॉर्क के एक अरबपति ने आइसक्रीम चोरों का पता बताने वालों के लिए 5,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.
जॉन कैट्समातिदिस किराने की दुकान के कारोबार का जाना माना नाम है. वे मेयर पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
उन्होंने इनाम के बारे में ट्विटर पर बताया है.
न्यूयॉर्क में इन दिनों गर्म हवाएं चल रही हैं जिनके अभी कुछ दिन और रहने की संभावना है. साथ ही तापमान के भी 43 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty
अरबपति जॉन ने समाचार पत्र न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया है कि चोर आइसक्रीम का कार्टन चुराकर ले जाते हैं और उन्हें छोटी दुकानों पर बेच देते हैं. इन दुकानों को वहां बोदगास बुलाते हैं.
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अब तक आइसक्रीम का कार्टन चोरी होने की 250 शिकायतें मिल चुकी हैं. इन मामलों में 130 गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं.
ग्रिसटेड्स दुकान के मालिक जॉन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ये लुटेरे 'न्यूयॉर्क सुपरमार्केट को तबाह' कर रहे हैं. उनके अनुसार इन चोरों को बोदगास उकसाते हैं.

इमेज स्रोत, ISTOCK
उन्होंने बताया कि इस हफ्ते उनकी एक दुकान से आइसक्रीम चोरी की कोशिश हुई. चोरी करते हुए सारी घटना मोबाइल फोन कैमरों में कैद हो गई.
एक पुरुष और एक औरत आइसक्रीम के 80 डिब्बे अपने थैला में डालते हैं और दुकान से फ़रार हो जाते हैं.
हालांकि पुलिस का कहना है कि जोड़े ने जब देखा कि दुकान के कर्मचारी उनका पीछा कर रहे हैं तो उन्होंने आइसक्रीम भरा थैला सड़क पर ही छोड़ दिया.

इमेज स्रोत, Getty
शहर के अधिकारियों ने इन आइसक्रीमों को फिर से बेचने को सेहत के लिए ख़तरनाक बताया है. उनका कहना है कि डेयरी उत्पाद फ्रीजर के बाहर छोड़ देने से दूषित हो जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












