आइसक्रीम के '850 ज़ायकों पर ताला लगा'

लातिन अमरीकी देश वेनेजुएला में आर्थिक संकट की मार अब एक ऐसे आइसक्रीम पार्लर पर पड़ी है जो अपने 850 अलग-अलग ज़ायक़ों के लिए मशहूर रहा है.
इस आइसक्रीम पार्लर का नाम कोरोमोतो है जो मेरिदा में स्थित है. अब इस पार्लर ने अपने ग्राहकों से कहा है कि फिलहाल पार्लर बंद हो रहा है क्योंकि दूध की बहुत किल्लत है.
इतने अलग-अलग तरह की आइसक्रीम के ज़ायकों के कारण कोरोमोतो का नाम गिनीज बुक में भी शामिल है और ये पर्यटकों में बहुत ही मशहूर है.
इसके आइसक्रीम फ्लेवरों में बीयर से लेकर बीन्स तक का स्वाद शामिल है.
लेकिन अब कोरोमोतो को बंद कर दिया गया है और ये फिर कब खुलेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








