वो शहर जो सहेज न सका मर्लिन मुनरो को

रक्सबरी

इमेज स्रोत, Amanda Ruggeri

    • Author, अमैंडा रुगेरी
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल

पश्चिमी फिल्मी दुनिया के लगभग सभी बड़े सितारे हॉलीवुड में रहते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया को अपनी खूबसूरती का क़ायल करने वाली अदाकारा मर्लिन मुनरो हॉलीवुड में नहीं रहना चाहती थीं. वो पुरसुकून माहौल में रहना चाहती थीं.

उन्होंने अपनी ज़िंदगी बसाई थी न्यूयॉर्क से क़रीब 75 किलोमीटर दूर स्थित छोटे से क़स्बे रक्सबरी में.

रक्सबरी, अमरीकी राज्य कनेक्टिकट में है. पहाड़ों के बीचों बीच बसे इस क़स्बे में बड़े-बड़े फ़नकारों ने क़याम किया है. डेनियल डे-लेविस, सेक्स एंड द सिटी की लेखिका कैंडिस बुशनेल, संगीतकार स्टीफन सॉन्ढेम, पत्रकार गे टेलिसे, अभिनेता जोसेफ़ गोडफ़्रे और वेनिटी फेयर पत्रिका के संपादक ग्रेडन कार्टर जैसी शख़्सियतों ने रक्सबरी में अपना घर बनाया था.

मर्लिन मुनरो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मर्लिन मुनरो

हालांकि बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि साठ के दशक में यहां मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो भी रहा करती थीं. रक्सबरी क़स्बा अठारहवीं सदी में बसा था. आज भी इसकी आबादी महज़ 2300 लोगों की है.

1956 से लेकर 1961 तक मुनरो अपने शौहर आर्थर मिलर के साथ यहीं पर रहती थीं. शहर में एक छोटा सा बाज़ार है जहां बुनियादी ज़रूरत की हरेक चीज़ मिल जाती है. मर्लिन मुनरो यहां अक्सर ख़रीदारी करने आती थीं. इसके अलावा यहां एक क़ब्रिस्तान है जहां अपने दौर के अज़ीम फ़नकार आराम फ़रमा रहे हैं.

रक्सबरी

इमेज स्रोत, Amanda Ruggeri

मर्लिन मुनरो दुनिया की सबसे मशहूर अदाकारा थीं. सारी दुनिया उनके हुस्न की दीवानी थी. वो जहां कहीं भी जाती, लोग उन्हें घेर लेते थे. लेकिन हॉलीवुड की ये चकाचौंध मुनरो को पसंद नहीं थी. वो सुकून वाली ज़िंदगी जीना चाहती थीं. शायद इसीलिए उन्होंने रहने के लिए रक्सबरी को चुना था.

1956 में जब मुनरो ने मशहूर प्ले राइटर ऑर्थर मिलर से शादी की तो उन्हें बताया कि वो हॉलीवुड से नफ़रत करती हैं. वो शांत जगह पर ज़िंदगी गुज़ारना चाहती हैं. ख़ुद मिलर भी देहात की ज़िंदगी जीना पसंद करते थे.

उन्हें बाग़बानी का शौक़ था इसीलिए वो 1947 में रक्सबरी आकर बस गए थे. शादी के बाद मुनरो भी उनके साथ रक्सबरी के ओल्ड टॉफेट रोड स्थित चार कमरों वाले घर में आकर रहने लगीं.

ओल्ड टॉफेट रोड, आबादी से कुछ दूरी पर स्थित है. सड़क के दोनों तरफ़ आपको पुराने ज़माने के बड़े-बड़े घर देखने को मिल जाएंगे. इन्हीं में एक घर मुनरो और मिलर का भी है.

रक्सबरी

इमेज स्रोत, Amanda Ruggeri

कहा जाता है कि एक ज़माने में यहां पेपाराज़ी यानी सेलेब्रिटी के खोजी पत्रकारों का जमावड़ा रहता था. 1956 में जिस रात मुनरो शादी करके यहां आ रही थीं, एक गाड़ी में रिपोर्टर उनका पीछा कर रहे थे. तेज़ रफ़्तार की वजह से पेपराज़ी पत्रकारों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और एक फ्रेंच रिपोर्टर की मौत हो गई.

इसके बाद मुनरो और मिलर को अपने फार्म हाउस पर एक प्रेस कांफ़्रेंस करनी पड़ी थी.

कहा तो ये भी जाता है कि मुनरो, मिलर के पुराने घर को तोड़कर नए सिरे से बनवाना चाहती थी लेकिन इसके लिए मिलर तैयार नहीं थे. दरअसल मिलर बहुत किफ़ायत पसंद थे. वो घर बनाने में मोटी रक़म ख़र्च नहीं करना चाहते थे. लिहाज़ा घर पुराने अंदाज़ का ही रहा.

मर्लिन का घर

इमेज स्रोत, Amanda Ruggeri

इमेज कैप्शन, मर्लिन मुनरो का घर

रक्सबरी के बाज़ार में ज़्यादातर वही चीज़ें मिलती हैं जो यहां के स्थानीय लोग बनाते हैं. फल-सब्ज़ियां भी यहां के बाग़ों और खेतों में उगने वाली ही मिलती हैं.

यहां के लोगों का कहना है कि मुनरो एक आम घरेलू महिला की तरह ही रहती थीं और यहां आकर ख़रीदारी करती थी. हालांकि अब यहां एक छोटा सा रेस्त्रां भी खुल गया है जहां बड़ी-बड़ी हस्तियां चाय की चुस्कियां लेती देखी जा सकती हैं.

मामीज़ के पैनकेक

इमेज स्रोत, Amanda Ruggeri

इमेज कैप्शन, मामीज़ के पैनकेक

रक्सबरी के घर और बाज़ारों के अलावा एक और चीज़ है जो इसकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाती है. वो है यहां के जंगल. जंगल का पूरा रक़बा 2575 एकड़ है. ये अलग-अलग हिस्सों में बंटा हुआ है और उनके अलग अलग नाम हैं.

एक टुकड़ा मिलर के नाम पर भी है. इन जंगलों को संजोने का काम करता है रक्सबरी लैंड ट्रस्ट. यहां एक लंबी सी नेचर ट्रेल है. यहां रहने वाले अक्सर इस नेचर ट्रेल पर मज़ा करते देखे जा सकते हैं.

जंगल

इमेज स्रोत, Amanda Ruggeri

इमेज कैप्शन, रक्सबरी के जंगलों की खूबसूरती भी मशहूर है

इसमें कोई शक नहीं की रक्सबरी सुकून और क़ुदरती ख़ूबसूरती से लबरेज़ जगह है. हर वक़्त लोगों के आकर्षण का केंद्र रहने वाली मुनरो के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं थी. लेकिन ये पुरसुकून शहर शायद मुनरो के लिए नहीं था.

शादी के पांच साल बाद 1961 में मुनरो का ऑर्थर मिलर से तलाक़ हो गया. तलाक़ के 19 महीने बाद मुनरो दुनिया को अलविदा कह कर चली गईं.

हालांकि मिलर, तलाक़ के बाद भी यहीं पर रहे. बाग़बानी करते रहे, लिखने का काम करते रहे. अपने दोस्तों के साथ वो यहां एक शांत जीवन जी रहे थे. 2005 में 89 साल की उम्र में उनका भी देहांत हो गया. मिलर की मौत रक्सबरी में नहीं हुई थी. लेकिन उनकी ख़्वाहिश थी कि उन्हें रक्सबरी के क़ब्रिस्तान में ही दफ़नाया जाए.

अगर मुनरो और मिलर का रिश्ता चला होता तो शायद रक्सबरी सिर्फ़ मुनरो के घर के लिए नहीं बल्कि उनकी क़ब्रगाह के लिए भी मशहूर होता. लेकिन अफ़सोस ऐसा हो ना सका.

(अंग्रेजी में मूल लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी ट्रैवेल पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिएआप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)