'हैप्पी बर्थडे मिस मुनरो'

मर्लिन मुनरो के तस्वीरों की प्रदर्शनी लंदन में जारी है.

मर्लिन मुनरो

इमेज स्रोत, OnGallery / Milton H. Greene

इमेज कैप्शन, मर्लिन मुनरो के 90वें जन्मदिन पर उनकी तस्वीरों की एक प्रदर्शनी लगी है. मिल्टन ग्रीन की तस्वीरों में मर्लिन की मोहकता और मासूमियत दोनों दिखती है.
मर्लिन मुनरो

इमेज स्रोत, OnGallery / Milton H. Greene

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी में अदाकारा के 16 सालों की ज़िंदगी को दिखाया गया है.
मर्लिन मुनरो

इमेज स्रोत, OnGallery / Ed Croneweth

इमेज कैप्शन, मुनरो का जन्म एक जून 1926 को हुआ था. ड्रग ओवरडोज़ की वजह से महज 36 साल में ही उनकी मौत हो गई.
मर्लिन मुनरो

इमेज स्रोत, OnGallery / Douglas Kirkland

इमेज कैप्शन, 'हैप्पी बर्थडे मिस मुनरो' नाम की यह प्रदर्शनी लंदन में दो से 30 जून तक चलेगी. इसे ऑन लाइन गैलरी ऑनगैलरी और प्लेब्वॉय क्लब लंदन ने आयोजित किया है.
मर्लिन मुनरो

इमेज स्रोत, OnGallery / Floyd McCarthy

इमेज कैप्शन, इन तस्वीरों में 1946 की भी तस्वीरें हैं. उस समय तक उन्हें उनके शहर लॉस एंजेल्स में नोर्मा जीन बेकर के रूप में जाना जाता था.
मर्लिन मुनरो

इमेज स्रोत, OnGallery / Eugene Kornman

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी में एक बहुचर्चित तस्वीर भी है जिसमें पॉप कलाकार एंडी वारहोल की मशहूर पोट्रेट है, जो 1953 में अाई फ़िल्म 'नियाग्रा' की पब्लिसिटी तस्वीर है.
मर्लिन मुनरो

इमेज स्रोत, OnGallery / Frank Worth

इमेज कैप्शन, शो बिज़नेस फ़ोटोग्राफ़र फ्रैंक वर्थ की सबसे मशहूर ये तस्वीर, एक रोमांटिक कॉमेडी 'द सेवन ईयर इच' से है. इसमें मुनरो ने सफ़ेद रंग का गाउन पहन रखा है.