मर्लिन मुनरो की वो खास 'पोशाक'

इमेज स्रोत, AP

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मर्लिन मुनरो ने 1962 में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के जन्मदिन पर जो पोशाक पहनकर गीत गाया था, उसकी नीलामी हो रही है.

त्वचा के रंग से मेल खाती इस पोशाक में मर्लिन ने केनेडी के 45वें जन्मदिन पर "हैप्पी बर्थडे मिस्टर प्रेसीडेंट" गाया था.

17 नवंबर को लॉस एंजेल्स में इस पोशाक की नीलाम की जाएगी.

उन्होंने यह पोशाक न्यूयॉर्क में मेडिसन स्क्वायर गार्डन में राष्ट्रपति के जन्मदिन पर रखे गए कार्यक्रम में पहनी थी.

इमेज स्रोत, AP

इस गीत के बाद अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की तीन महीने से भी कम समय में मौत हो गई थी. राष्ट्रपति केनेडी की भी हत्या 1963 में हुई थी.

मुनरो की यह खास पोशाक पहले भी एक बार बिक चुकी है. 1999 में इसे 12.6 लाख डॉलर में बेचा गया था.

हालांकि इस बार नीलामी घर को इस पोशाक के लिए 30 लाख डॉलर मिलने की उम्मीद है.

इमेज स्रोत, AP

यह पोशाक महीन रेशमी जालीदार कपड़े से बनी है. इस पर हजारों की संख्या में बेशकीमती पत्थर, मोती और सितारे जड़े हुए हैं.

इसकी प्रदर्शनी न्यू जर्सी के जर्सी सिटी में माना कंटेम्पोररी में लगाई जा रही है. इसके अलावा इसे आयरलैंड में स्टाइल आइकल म्यूजियम में भी रखा जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)