मर्लिन मुनरो की अनदेखी तस्वीरें

आज से ठीक 50 वर्ष पहले हॉलिवुड का जगमगाता सितारा - अभिनेत्री मर्लिन मुनरो मौत के अंधेरे में खो गईं. उनकी मौत के 50 वर्ष बाद भी उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है.

मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, आज से ठीक 50 वर्ष पहले हॉलिवुड का जगमगाता सितारा - अभिनेत्री मर्लिन मुनरो मौत के अंधेरे में खो गईं.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, करीब एक दशक तक मर्लिन ने लाखों दिलों पर अपनी अदाओं से राज किया. उनकी मौत के 50 वर्ष बाद भी उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, मर्लिन की मृत्यु ज़्यादा मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करने की वजह से हुई. तब वो सिर्फ 36 वर्ष की थीं. उन्होंने 30 फिल्मों में काम किया.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, दरअसल उनकी फिल्मों से ज़्यादा उनके चर्चे वर्ष 1954 में खींची गई उनकी इस तस्वीर से हुए. ‘द सेवन ईयर इच’ नाम की फिल्म के दौरान खींची गई इस तस्वीर में, उनके कपड़े गटर से आ रही हवा के झोंके से उड़ते नज़र आते हैं.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, 1950 के दशक में सिनेमा के पर्दे पर एक ‘बोल्ड’ अभिनेत्री के तौर पर उभरी मर्लिन को आज भी हॉलिवुड की पहली और सबसे यादगार ‘सेक्स सिम्बल’ माना जाता है.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, कैलिफोर्निया में पैदा हुईं मर्लिन मुनरो का असल नाम नोर्मा जीन मोर्तेनसन था. बताया जाता है कि उनका बचपन कठिनाइयों से भरा था लेकिन उनकी महत्वाकांक्षा उन्हें हॉलिवुड की ऊंचाइयों तक ले गई.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, माना जाता है कि उनकी कई फिल्मों के हिट होने की वजह उनका ‘ग्लैमरस’ अंदाज़ और रूप ही था. वर्ष 1961 की उनकी एक फिल्म ‘द मिसफिट्स’ की तस्वीर.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, वर्ष 1956 में ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के लिए उनकी फिल्म, ‘द बैटल ऑफ रिवर प्लेट’ की खास स्क्रीनिंग हुई. इस तस्वीर में मर्लिन मुनरो महारानी से हाथ मिला रही हैं.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, वर्ष 1956 की इस तस्वीर में मर्लिन मुनरो को उनके पति आर्थर मिलर के साथ देखा जा सकता है. आर्थर एक मशहूर लेखक थे और वर्ष 1949 में उन्हें पुलि़त्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मर्लिन और उनका विवाह 1956 में हुआ था.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, वर्ष 2011 में कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में मर्लिन मुनरो की एक प्रतिमा का अनावरण हुआ. यह प्रतिमा उनकी बहुचर्चित फोटो के तर्ज़ पर ही बनाई गई है.
मर्लिन मुनरो
इमेज कैप्शन, मर्लिन की मृत्यु के 50 वर्ष बाद भी उनके साथ तस्वीर खिंचाने वालों में कमी नहीं आई है. उनकी तस्वीरें ही नहीं, बल्कि उनके कपड़ों के डिज़ाइन भी अबतक लोक प्रिय हैं. लंडन के मैडम टूसौड में भी मैरिलिन का ऐसा ही, पर छोटे आकार का, पुतला मौजूद है.