You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या इन चीज़ों को खाने से सच में नींद आती है?
बहुत से लोग शिकायत करते हैं कि चावल खाने के बाद उन्हें नींद आने लगती है. कुछ लोगों को पूरी खाने से, तो बहुत से लोगों को मटन खाने से नींद आने की शिकायत रहती है.
ये शिकायत खालिस हिंदुस्तानी हो, ऐसा भी नहीं है. विदेशों में भी बहुत से लोग कुछ चीज़ें खाकर नींद आने की शिकायत करते हैं.
जैसे वहां बनने वाला टर्की नाम परिंदे का व्यंजन खाकर अक्सर लोग नींद आने की शिकायत करते हैं.
आख़िर माजरा क्या है? क्या वाक़ई कुछ ख़ास चीज़ों को खाने पर नींद आने लगती है.
असल में इसके पीछे एक केमिकल का हाथ होता है इसका नाम है एल-ट्रिपटोफान. भारतीय खाने पर तो इतनी रिसर्च नहीं हुई है. मगर अमरीका में हुई रिसर्च के मुताबिक़ टर्की के मांस में एल-ट्रिपटोफान नाम का केमिकल काफ़ी तादाद में मिलता है.
इसी तरह समुद्री शेर कहे जाने वाले जीव के गुर्दे में भी एल-ट्रिपटोफान काफ़ी तादाद में मौजूद होता है. अंडे की जर्दी, कॉड मछली और पोर्क चॉप में भी एल-ट्रिपटोफान ख़ूब होता है.
मगर ज़रूरी नहीं इन्हें खाकर लोगों को नींद का अहसास हो ही.
कुछ चीज़ें खाकर नींद आने के दावे पूरी तरह से सही मालूम नहीं होते.
हमें एल-ट्रिपटोफान के असर को समझने के लिए इसकी ज़रूरत के बारे में समझना होगा. असल में ये एक अमीनो एसिड है.
अमीनो एसिड वो केमिकल हैं, जिनसे प्रोटीन बनता है. प्रोटीन से कोशिकाएं बनतीं हैं. जो हमारे शरीर के विकास और इसके बेहतर काम करने के लिए ज़रूरी होती हैं.
यानी एल-ट्रिपटोफान हमारे शरीर की बुनियादी ज़रूरत है. मगर, ये हमारे शरीर में नहीं बनता. हम इसे खान-पान से हासिल करते हैं. इस अमीनो एसिड की मदद से सेरोटिनिन नाम का केमिकल बनता है सेरोटिनिन वो केमिकल है, जो हमारे अंदर ख़ुशी का अहसास पैदा करता है.
मगर यही सेरोटिनिन ऐसा भी असर दिखाता है कि मधुमक्खियों को नींद आने लगती है. शायद एल-ट्रिपटोफान शरीर में पहुंचकर यही असर इंसानों में भी दिखाता है. हालांकि ये बात पक्के तौर पर नहीं कही जा सकती.
ये सब जानकर आप को ऐसा लग रहा होगा कि एल-ट्रिपटोफान को लेने पर हमारी नींद न आने की बीमारी दूर हो सकती है. ये बात काफ़ी हद तक सही भी है. इसकी मदद से बनाई गई कई दवाएं हमारी नींद न आने की बीमारी में कारगर साबित हुई हैं. हालांकि ये रिसर्च आज से 30 से भी ज़्यादा साल पुरानी हैं. ये रिसर्च 1986 में हुई थी.
लेकिन 2002 में हुई सब से ताज़ा रिसर्च ये कहता है कि शरीर में एल-ट्रिपटोफान अमीनो एसिड की कमी से हमारी नींद ख़राब होती है.
लेकिन यहां ये बात ध्यान देने लायक़ है. अगर हम एल-ट्रिपटोफान को दवा में डालकर लेते हैं, तो इसका दूसरा असर होता है. अगर हमारे किसी खाने में ये होता है, तो इसका असर अलग होता है.
क्योंकि किसी भी भोजन में एल-ट्रिपटोफान अकेला केमिकल तो होता नहीं. नतीजा ये कि भोजन में मौजूद दूसरे केमिकल, एल-ट्रिपटोफान का रास्ता रोकते हैं.
हम खाने के ज़रिए जो एल-ट्रिपटोफान पाते हैं, वो सेरोटिनिन हार्मोन पैदा करे, इसके लिए ज़रूरी है कि इसका मुक़ाबला किसी और अमीनो एसिड से न हो.
आप को ये एहतियात बरतना होगा कि आप एल-ट्रिपटोफान से लैस कोई खाना खाएं, तो ख़ाली पेट खाएं. जिससे सिर्फ़ यही अमीनो एसिड आपके दिमाग़ तक पहुंचे और सेरोटिनिन बनाने में मददगार हो.
कनाडा के ओंटैरियो में हुई एक रिसर्च में कुछ लोगों को एल-ट्रिपटोफान से लैस फूड बार खाने को दिए गए थे. इन लोगों ने बताया कि उन्हें खाने के बाद नींद अच्छी आई.
असल में इस फूड बार में डेक्सट्रोज़ नाम की शुगर थी. ये हमारे शरीर को इंसुलिन नाम का हार्मोन छोड़ने के लिए प्रेरित करती है.
इसकी मदद से हमारा शरीर दूसरे अमीनो एसिड भी सोख पाता है. एल-ट्रिपटोफान भी इसी प्रक्रिया से होकर दिमाग़ में सेरोटिनिन बनाने में मददगार होता है.
हां, एल-ट्रिपटोफान से लैस भोजन करने के बावजूद भी आप को नींद आने ही लगे, ये ज़रूरी नहीं. हां इससे आप को सोने के लिए उतनी मशक़्क़त नहीं करनी पड़ेगी, जितनी आम तौर पर करनी पड़ती है.
यानी नींद न आने की हल्की-फुल्की दिक़्क़त को एल-ट्रिपटोफान से लैस डाइट से दूर किया जा सकता है. मगर, गंभीर समस्या है तो इसे आप को दवा के तौर पर ही लेना होगा.
तो, अगली बार अगर आप को चावल खाने से नींद आए, तो सिर्फ़ चावल को इस के लिए ज़िम्मेदार मत ठहराएं. आप को नींद आने की वजह खाना नहीं कुछ और भी हो सकती है. हो सकता है कि आप सुबह जल्दी उठ गए हों. ये भी हो सकता है कि आप ज़्यादा काम कर चुके हों, और थकान महसूस कर रहे हों. या फिर आप छुट्टी पर जाने से पहले दूसरे कई काम निपटाने के चक्कर में थक गए हों.
इसके बाद आप ने भर पेट खाना खाय, तो ज़ाहिर है नींद तो आएगी ही. एल-ट्रिपटोफान की थोड़ी सी तादाद भी आप को झपकी तो दिला ही सकती है.
(मूल लेख अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, जो बीबीसी फ्यूचर पर उपलब्ध है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)